चपरासी भर्ती के लिए डिस्ट्रिक्ट कोर्ट का नोटिफिकेशन जारी हुआ है। बताते चलें कि ऐसे व्यक्ति जो आठवीं कक्षा पास कर चुके हैं इनके लिए यह बड़ा अवसर है। पुरुष ही नहीं बल्कि महिलाओं को भी इस भर्ती के लिए आवेदन देने हेतु पात्र माना गया है।
इसलिए इच्छुक उम्मीदवार 5 दिसंबर से लेकर 21 दिसंबर तक अपने एप्लीकेशन फॉर्म को भर सकते हैं। आवेदन फार्म जमा करने की यदि अंतिम डेट निकल जाती है तो फिर आप अप्लाई नहीं कर पाएंगे। इसलिए आपको जिला न्यायालय पटियाला द्वारा निर्धारित किए गए समय के दौरान ही अपना फार्म देना होगा।
यदि आपको इस भर्ती के लिए अप्लाई करना है तो सबसे पहले जरूरी है कि आप इसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर लीजिए। तो इसके लिए आप हमारा यह पोस्ट पढ़ सकते हैं और जान सकते हैं कि इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क, आयु सीमा, शिक्षा, चयन प्रक्रिया आवेदन प्रक्रिया क्या रखी गई है।
Contents
Chaprasi Vacancy 2024
जिला न्यायालय पटियाला द्वारा चपरासी भर्ती हेतु नोटिफिकेशन जारी हुआ है। ऐसे में इच्छुक अभ्यर्थी जो आठवीं कक्षा पास कर चुके हैं अपना आवेदन जमा कर सकते हैं। बताते चलें कि आवेदन केवल ऑफलाइन मोड में ही जमा किए जाएंगे। इस भर्ती के अंतर्गत 33 पदों पर योग्य अभ्यर्थियों को चपरासी के पद पर नौकरी दी जाएगी।
जिन उम्मीदवारों को चपरासी भर्ती के अंतर्गत नियुक्त किया जाएगा इन्हें 18000 रुपए का वेतन हर महीने मिलेगा। इस भर्ती के लिए आवेदन फार्म 5 दिसंबर से आरंभ हो चुके हैं और इसके लिए अंतिम डेट 21 दिसंबर शाम 5 बजे तक निर्धारित की गई है।
चपरासी भर्ती के लिए आवेदन शुल्क
ज्यादातर भर्ती के लिए आवेदन शुल्क रखा जाता है और ऐसे में आपके मन में यह सवाल होगा कि इस भर्ती के लिए कितनी फीस देनी होगी। तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि डिस्ट्रिक्ट कोर्ट पटियाला द्वारा कोई भी आवेदन शुल्क नहीं निर्धारित किया गया है। इसलिए जो भी उम्मीदवार चपरासी भर्ती के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो वे निःशुल्क आवेदन कर सकते हैं।
चपरासी भर्ती हेतु आयु सीमा
चपरासी भर्ती के लिए आवेदन देने हेतु समस्त उम्मीदवारों में आयु की योग्यता होनी चाहिए। जानकारी के लिए बता दें कि इस भर्ती के लिए आयु सीमा निम्नलिखित कुछ इस तरह से तय की गई है –
- चपरासी भर्ती के लिए उम्मीदवार की कम से कम उम्र 18 साल तक निर्धारित की गई है।
- जबकि इस भर्ती के लिए जिला न्यायालय ने अधिकतम उम्र 35 साल तक रखी है।
- आवेदन देने वाले उम्मीदवारों की आयु की गिनती 1 जनवरी 2024 के हिसाब से होगी।
- ऐसे उम्मीदवार जो आरक्षित श्रेणी के हैं इन्हें सरकार के निर्देश अनुसार ऊपरी आयु सीमा में कुछ छूट मिलेगी।
चपरासी भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता
- अभ्यर्थी ने किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से अथवा विद्यालय से आठवीं कक्षा पास की होनी अनिवार्य है।
- उम्मीदवार को पंजाबी भाषा की भी अच्छी जानकारी होनी आवश्यक है।
चपरासी भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया
जो उम्मीदवार चपरासी भर्ती के लिए आवेदन जमा करेंगे तो इनको किसी भी लिखित परीक्षा में शामिल नहीं होना पड़ेगा। बताते चलें कि सबसे पहले उम्मीदवारों को इनकी शिक्षा योग्यता के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। इस तरह से चुने गए उम्मीदवारों को फिर दस्तावेज सत्यापित करने के लिए जाना होगा।
इस प्रकार से फिर अगले चरण में उम्मीदवारों को मेडिकल परीक्षण के लिए उपस्थित होना होगा। बताते चलें कि उम्मीदवारों का इंटरव्यू 16 जनवरी 2025 से लेकर 18 जनवरी 2025 तक संपन्न कराया जाएगा। इसके लिए उम्मीदवारों को जिला न्यायालय पटियाला में साक्षात्कार के लिए सुबह के 10 बजे उपस्थित होना होगा।
चपरासी भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें?
जो अभ्यर्थी चपरासी भर्ती के लिए आवेदन देना चाहते हैं तो इन्हें हम बता दें कि आपको अपना फॉर्म ऑनलाइन तरीके से निम्नलिखित प्रक्रिया के द्वारा जमा करना है –
- सबसे पहले आपको जिला न्यायालय चपरासी भर्ती हेतु संबंधित आधिकारिक वेबसाइट पर चले जाना है।
- यहां पर अब आपको होम पृष्ठ पर जाकर नोटिफिकेशन को सही से देख लेना है।
- इसके बाद आपको इस भर्ती के एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड करना है और इसका प्रिंट निकलवा लेना है।
- अब आपको अपना आवेदन पत्र सही से भरना है और जो भी जानकारी आपसे पूछी गई है इसे ठीक से लिखना है।
- फिर आगे आपको अपने आवेदन फार्म में सारे दस्तावेजों की फोटोकॉपी को भी लगा देना है।
- अब आपको इसे डाक वाले लिफाफे में डाल देना है और नोटिफिकेशन वाले पते पर अंतिम डेट तक डाक के द्वारा या फिर स्वयं जाकर जमा करना है।