Ladli Behna Yojana 10th Installment: लाडली बहना योजना के 1250 रुपए की 10वी क़िस्त जारी

मध्य प्रदेश की सभी बहनों के लिए आज का दिन किसी बहुत बड़े त्यौहार से कम नहीं है। दरअसल बात ही कुछ ऐसी है सभी महिलाओं के बैंक अकाउंट में लाडली बहना योजना की 10वीं किस्त जारी हो गई है। बता दें कि इस योजना के तहत 1250 रुपए की राशि सफलतापूर्वक मध्य प्रदेश की बहनों के बैंक खाते में भेज दी गई है। इस योजना की राशि हर महीने की 10 तारीख को जारी की जाती है।

लेकिन इस बार मध्य प्रदेश राज्य सरकार ने 1 मार्च 2024 को ही दसवीं किस्त बहनों के बैंक खाते में भेज दी है। अगर आप भी लाडली बहना योजना के तहत हर महीने 1250 रुपए की सहायक राशि प्राप्त करती हैं, तो ऐसे में आपको अपना बैंक अकाउंट एक बार जरूर चेक कर लेना चाहिए। पर यदि आपको नहीं पता कि आप कैसे 10वीं इंस्टॉलमेंट की राशि को चेक कर सकते हैं तो इसके लिए हमारे आज के इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें।

Ladli Behna Yojana 10th Installment

मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री मोहन यादव जी ने आज 1 मार्च 2024 को लाडली बहना योजना की दसवीं किस्त जारी कर दी है। बता दें कि इस योजना के माध्यम से लगभग 1.29 करोड़ लाभार्थी महिलाओं को आर्थिक सहायता पहुंचाई गई है। ऐसे में सभी पात्र महिलाएं देख सकती हैं कि उनकी लाडली बहना योजना की जो दसवीं किस्त है वह उनके बैंक खाते में ट्रांसफर हुई है या फिर नहीं हुई है।

जैसा कि आपको मालूम ही होगा कि इस योजना को पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने शुरू किया था। पर अब इस योजना को नए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के द्वारा चलाया जा रहा है। ऐसे में इस योजना की राशि को हर महीने की 10 तारीख तक बहनों के बैंक खाते में भेजा जाता था लेकिन इस बार 1 मार्च को ही 10वीं इंस्टॉलमेंट की राशि भेज दी गई है।

लाडली बहना योजना 10वीं क़िस्त स्टेटस

मध्य प्रदेश की जो भी लाभार्थी महिलाएं जानना चाहती हैं कि उनके खाते में दसवीं किस्त के पैसे आए हैं या फिर नहीं। इसके लिए उन्हें हम बता दें कि आपका मोबाइल नंबर अगर आपके बैंक अकाउंट से लिंक है तो ऐसे में आपको भेजी गई 1250 रुपए की सहायता राशि का मैसेज मिल जाएगा। ‌लेकिन अगर आपको तब भी पता नहीं चलता है तो ऐसे में इस योजना की जो आधिकारिक वेबसाइट है वहां पर जाकर किस्त के स्टेटस को आप देख सकते हैं।

लाडली बहना योजना 10वीं किस्त में कितने रुपए आए

सीएम मोहन यादव जी ने आज 1 मार्च 2024 को लाडली बहना योजना की 10वीं किस्त के 1250 रुपए बहनों के बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिए हैं। लेकिन एमपी की महिलाओं को उम्मीद थी कि उन्हें यह राशि बढ़ाकर दी जाएगी। पर ऐसा नहीं हुआ और महिलाओं को 1250 रुपए ही उनके अकाउंट में ट्रांसफर किए गए हैं।

जैसे ही राशि बहनों के खाते में ट्रांसफर हुई है वैसे ही उनके मोबाइल नंबर पर मैसेज आ गया होगा। किसी महिला को यह राशि अभी तक प्राप्त नहीं हुई है तो ऐसे में उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि करोड़ों महिलाओं को इस योजना के तहत आर्थिक मदद की जा रही है और ऐसे में बैंक अकाउंट में पैसे पहुंचने में थोड़ा समय लग सकता है।

लाडली बहना योजना 10वीं क़िस्त स्टेटस कैसे चेक करें?

मध्य प्रदेश की जो भी बहनें और माताएं लाडली बहना योजना के तहत लाभ ले रही हैं तो ऐसे में अब वे दसवीं किस्त के पेमेंट स्टेटस को चेक कर सकती हैं। इसके लिए आपको इस साधारण सी प्रक्रिया को एक के बाद एक दोहराना है :-

  • लाडली बहना योजना 10वी किस्त के भुगतान की स्थिति को चेक करने के लिए आपको सबसे पहले योजना की जो आधिकारिक वेबसाइट है उस पर जाना है।
  • संबंधित विभाग की आधिकारिक वेबसाइट के पोर्टल पर आपको आवेदन और भुगतान की स्थिति का एक विकल्प ढूंढना है और उस पर क्लिक कर देना है।
  • इस तरह से आप दूसरे पेज पर चले जाएंगे जहां पर आपको अपनी समग्र आईडी डालनी है या फिर आप अपना रजिस्ट्रेशन नंबर भी डाल सकते हैं।
  • अब आपको कैप्चा कोड दर्ज करना है और फिर ओटीपी भेजे का विकल्प दबा देना है।
  • अब आपके मोबाइल नंबर पर जो ओटीपी आया है आपको उसे डालकर वेरीफाई कर लेना है।
  • इस तरह से ओटीपी वेरीफाई करने के बाद फिर आपके सामने आपका रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आएगा। आपको यहां पर भुगतान की स्थिति देखें का एक ऑप्शन दिखाई देगा उसके ऊपर अब क्लिक कर देना है।
  • क्लिक करते ही आपके सामने लाडली बहना योजना का जो पेमेंट स्टेटस है वह खुलकर आ जाएगा जिसको आप देख सकते हैं।

मध्य प्रदेश की बहनों के लिए आज बेशक बहुत ही खुशी वाला दिन है क्योंकि उनकी लाडली बहना योजना की 10वीं किस्त उनके बैंक अकाउंट में आ गई है। ऐसे में योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आप 10वीं इंस्टॉलमेंट को चेक कर सकते हैं। बता दें कि इस आर्थिक राशि से एमपी की महिलाओं को काफी ज्यादा मदद मिलती है क्योंकि अपनी ज़रूरतें पूरी करने के लिए महिलाएं हर महीने किस्त जारी होने की प्रतीक्षा करती हैं।

2 thoughts on “Ladli Behna Yojana 10th Installment: लाडली बहना योजना के 1250 रुपए की 10वी क़िस्त जारी”

  1. Mujhe ladli behna awas yojna. Aur gas cylinder ki yojna bhi chahiye aur 12 pass hu par koi sarkari job nahi mili . Mai ladli behna hu please
    dhyan de

    Reply

Leave a Comment