NEET Cut Off: इस बार इतने नंबर में होगा सिलेक्शन, यहाँ देखें कट ऑफ

Tanya
By
On:
Follow Us

नीट यूजी की परीक्षा में कट ऑफ मार्क्स ऐसे मार्क्स हैं जिन पर सभी उम्मीदवारों की सफलता निश्चित होती है तथा इन्हीं अंको के आधार पर उनके लिए उत्तर चिकित्सा पाठ्यक्रमों में प्रवेश दिया जाना तय किया जाता है। परीक्षा के कट ऑफ मार्क्स श्रेणियां के हिसाब से होते हैं।

देशभर के सभी विद्यार्थियों के लिए चिकित्सा क्षेत्र में आगे बढ़ाने हेतु तथा पाठ्यक्रमों में पदों की भर्ती हेतु नीट यूजी की परीक्षा को 5 मई 2024 को पूरा करवा लिया गया है। परीक्षाएं पूरी होने के बाद अब इसके आगे की प्रक्रिया हेतु कार्य किया जा रहे हैं।

आज हम इस आर्टिकल में पिछले दिनों हुई नीट यूजी की परीक्षा के कट ऑफ अंकों के बारे में बात करने वाले हैं तथा इससे सभी परीक्षार्थियों के लिए यह सुनिश्चित कर दिया जाएगा कि आने वाले कट ऑफ क्या हो सकते हैं तथा कट ऑफ कब तक जारी किए जाएंगे।

NEET Cut Off 2024

जिन परीक्षार्थियों में नीट की परीक्षा में अपने उपस्थिति दर्ज करवाई है उनके मन में केवल यही सवाल उठ रहा है कि 2024 के अंतर्गत एनटीए के द्वारा किस प्रकार का कटऑफ जारी किया जाएगा तथा किस श्रेणी के लिए कितने अंक तक सुरक्षित करने अनिवार्य होंगे।

आप सभी की जानकारी के लिए बता दें कि परीक्षा के कट ऑफ अंकों को परीक्षा की स्थिति के हिसाब से तैयार करवाया जाने वाला है। कट ऑफ अंकों को इस वर्ष परीक्षार्थियों की उपस्थिति एवं परीक्षा के कठिनाई स्तर पर आधारित किया जा सकता है।

NEET UG Cut Off Marks 2024

2024 में हुई नीट की परीक्षा के बाद अब सोशल मीडिया पर प्राप्त संक्षिप्त जानकारी एवं अनुमानों के आधार पर अलग-अलग प्रकार के कटऑफ जारी किए जा रहे हैं तथा दावा किया जा रहा है कि संभावित इसी प्रकार से इस वर्ष के कट ऑफ जारी किए जा सकते हैं।

आपके लिए अपनी संतुष्टि एवं संबंधित जानकारी पर पुष्टि हेतु जारी कट पर एक नजर जरूर करनी चाहिए ताकि आपके लिए यह अनुभव हो सके कि इस वर्ष का कट ऑफ किस प्रकार से रिलीज हो सकता है। आप किसी भी ऑनलाइन पेज में श्रेणीवार अपेक्षित कट ऑफ देख सकते हैं।

नीट परीक्षा कट ऑफ मार्क्स

नीट परीक्षा 2024 के अंतर्गत जो व्यक्ति सामान्य श्रेणी के तथा इस परीक्षा में शामिल हुए हैं उनके लिए अपेक्षित तौर पर लगभग 720 से 137 तक का कट ऑफ दिया जा सकता है। अन्य श्रेणियां की तुलना में सामान्य श्रेणी के कट ऑफ की दरों को काफी बढ़ाया जाएगा।

केटेगरीपरसेंटाइलकट ऑफ मार्क्स
UR/EWS50th720-137
OBC40th136-107
SC & ST40th136-107
UR / EWS & PH45th136-121
OBC & PH40th120-107
SC & PH40th120-107
ST & PH40th120-108

इसके अलावा जो व्यक्ति ओबीसी श्रेणी के अंतर्गत आते हैं उनके लिए 136 से 107 तक का कट ऑफ दिया जाएगा तथा यही कट ऑफ एससी एसटी एवं अन्य आरक्षित श्रेणी के विद्यार्थियों के लिए भी लागू हो सकता है। आरक्षित वर्ग के लिए कट ऑफ में काफी हद तक छूट दी जाएगी।

नीट यूपी की परीक्षा

सभी विद्यार्थियों के लिए कट ऑफ मार्क्स जानने हेतु रिजल्ट तक का इंतजार करना आवश्यक होगा क्योंकि सभी राज्यों में एवं सभी श्रेणियां के विद्यार्थियों के लिए कट ऑफ मार्क्स की लिस्ट रिजल्ट रिलीज हो जाने के बाद ही उपलब्ध करवाई जा सकेगी।

एनटीए के द्वारा रिजल्ट के साथ कट ऑफ मार्क्स का पीडीएफ दे दिया जाएगा। दिए जाने वाले कट ऑफ में जिस भी श्रेणी के लिए जिस प्रकार से कट ऑफ दिए जाएंगे उसके लिए उतने कट ऑफ या उससे अधिक कट ऑफ अंकों को प्राप्त करना अनिवार्य होगा।

नीट कट ऑफ मार्क्स कैसे चेक करें?

नीट एग्जाम के कट ऑफ मार्क्स चेक करने के लिए आपको कोई विशेष प्रक्रिया पूरी नहीं करनी होगी बल्कि आप आसानी से अपने घर बैठे ऑनलाइन कट ऑफ मार्क्स का पीडीएफ निकाल सकते हैं एवं अपनी श्रेणी के अंक की जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं। कट ऑफ मार्क्स चेक करने के लिए आपको यह चरण आवश्यक होंगे।

  • कट ऑफ मार्क्स चेक करने के लिए ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं।
  • वेबसाइट पर जारी किए गए कट ऑफ मार्क्स की लिंक को सर्च करें
  • आपके लिए इस लिंक पर क्लिक करना होगा एवं अगले पेज के माध्यम से पीडीएफ तक पहुंचना होगा।
  • पीडीएफ आपके सामने होगा आपको इसको डाउनलोड करना चाहिए।
  • जैसे ही आप पीडीएफ डाउनलोड करते हैं आपके सामने सभी श्रेणियां के कट ऑफ अंकों की जानकारी प्रदर्शित हो जाएगी।
Tanya

Tanya

Tanya is a content writer with 3 years of experience, specializing in government schemes and policies. She focuses on creating clear, accurate, and user-friendly content to help readers easily understand and access various Sarkari Yojanas.

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Join Telegram