NEET UG Passing Marks 2024: इस बार इतने नंबर में होगा सिलेक्शन, यहाँ देखें कट ऑफ

Tanya
By
On:
Follow Us

नीट यूजी 2024 की परीक्षा को पेन पेपर मोड के अंतर्गत आयोजित किया गया है। जिन विद्यार्थियों ने 2023 में अपनी कक्षा 12वीं की परीक्षा पूरी की थी ऐसे अत्यधिक विद्यार्थी इस परीक्षा में शामिल हुए हैं क्योंकि निरंतर तौर पर चिकित्सा क्षेत्र में अपना उच्च स्थान बनाना चाहते हैं।

सभी परीक्षार्थियों के लिए पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु परीक्षा में सफल होना आवश्यक है तथा उनकी सफलता कट ऑफ यानी पासिंग मार्क्स पर निर्धारित की जाने वाली है। आज हम इस आर्टिकल में परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा के पासिंग मार्क्स के संबंध में जानकारी देंगे।

NEET UG Passing Marks 2024

नीट यूजी की परीक्षा हर वर्ष जारी जारी करवाई जाने वाली परीक्षा है जिसके अंतर्गत सभी परीक्षार्थियों के लिए यह अच्छे से ज्ञात होगा की परीक्षा के लिए पासिंग मार्क्स हर वर्ष नए सिरे से निर्धारित किए जाते हैं। सभी परीक्षार्थी यह चाहते हैं कि नीट के द्वारा जल्द ही पासिंग मार्क्स की जानकारी घोषित करवा दी जाए।

विद्यार्थियों के लिए पासिंग मार्क्स श्रेणीवार जारी करवाए जाने वाले हैं जो परीक्षा परिणाम के साथ ही उपलब्ध करवाई जा सकेंगे। सभी श्रेणियां के लिए अलग-अलग कट ऑफ जारी किए जाने पर आरक्षित विद्यार्थियों के लिए काफी सुविधा दी जा सकती है।

आरक्षण पर आधारित होंगे पासिंग मार्क

सभी सरकारी परीक्षाओं की तरह नीट यूजी की परीक्षा में भी आरक्षण को विशेष तौर पर लागू किया गया है ताकि पिछड़ी जातियों के व्यक्ति आगे बढ़ सके तथा उनके लिए शैक्षिक क्षेत्र में प्रोत्साहन मिल सके। इसी तौर पर एससी, एसटी के विद्यार्थियों के लिए अच्छी छूट दी जाने वाली है।

आरक्षित श्रेणी की तुलना में अनारक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है क्योंकि उनके लिए अधिक अंकों के आधार पर ही सफलता सुनिश्चित की जाएगी। अब देखना है यह बाकी है कि किस श्रेणी के लिए कितने कट अंक निर्धारित किए जा सकते हैं।

नीट यूजी कट ऑफ

देश में अनारक्षित श्रेणियां के अंतर्गत मुख्य रूप से सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए लिया जाता है इसके अलावा ओबीसी के अभ्यर्थियों को भी अनारक्षित श्रेणी के अंतर्गत ही कहना जाता है। नीट के द्वारा अभी कोई पुष्टिकरित कट ऑफ तो जारी नहीं किया गया है परंतु अपेक्षित कट ऑफ की जानकारी जरूर दी जा रही है।

केटेगरीनीट 2024 योग्यता प्रतिशतनीट 2024 कट ऑफ
सामान्य50वाँ प्रतिशत720-130
सामान्य-पीएच45वाँ प्रतिशत129-119
अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग40वाँ प्रतिशत129-105
एससी/ओबीसी-पीएच40वाँ प्रतिशत118-105

जो विद्यार्थी अनारक्षित यानी सामान्य श्रेणी में आते हैं उनके लिए कट ऑफ के तौर पर लगभग 715 से 117 एवं ओबीसी के अभ्यर्थियों के लिए 116 से 105 तक कट ऑफ दिया जा सकता है। इन श्रेणी के विद्यार्थियों के लिए यही कट ऑफ सुरक्षित करने पड़ सकते हैं।

आरक्षित श्रेणियां के लिए कट ऑफ

आरक्षित श्रेणियां के अंतर्गत मुख्य रूप से एससी, एसटी के अभ्यर्थियों के लिए चयनित किया जाता है तथा उनके लिए अन्य श्रेणियां की तुलना में कम अंको पर भी परीक्षा में सफलता दी जाती है। सोशल मीडिया पर इन श्रेणियां के लिए भी कई अपेक्षित कट ऑफ देखे जा सकते हैं।

एससी एवं एसटी दोनों श्रेणियां के लिए एक समान ही कट ऑफ जारी किया जाएगा इसके अंतर्गत आपेक्षित तौर पर बात करें तो 2024 में 116 से 193 तक का कट ऑफ दिया जा सकता है। कट के साथ श्रेणी यो का प्रतिशत भी जारी करवाया जाएगा।

नीट यूजी कट ऑफ मार्क्स कैसे चेक करें?

नीट के द्वारा कट ऑफ मार्क्स यानी पासिंग मार्क्स लिस्ट को परीक्षा परिणाम के साथ ही जारी करवाया जाने वाला है जिसके अंतर्गत विद्यार्थियों को सामान्य ऑनलाइन प्रक्रिया के दौरान की पीडीएफ को उपलब्ध करवाया जाएगा। सभी विद्यार्थी इस प्रकार से कट ऑफ मार्क्स के पीडीएफ को डाउनलोड कर सकते हैं।

  • कट ऑफ का पीडीएफ चेक करने के लिए ऑफिशल वेबसाइट पर जाने की आवश्यकता होगी।
  • इसके बाद आपके लिए मुख्य पृष्ठ पर जारी किए गए कट ऑफ की लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • इस लिंक के माध्यम से आपके लिए अगले पेज पर पहुंचा दिया जाएगा।
  • इस पेज में आपके लिए जारी किए गए कट ऑफ का पीडीएफ उपलब्ध करवाया जाएगा।
  • पीएफ को डाउनलोड ऑप्शन की सहायता से डाउनलोड करने की आवश्यकता होगी।
  • जैसी आपकी डिवाइस में पीडीएफ डाउनलोड हो जाता है आपके लिए उसे खोलना होगा।
  • इसमें आप अपनी श्रेणी के कट ऑफ अंको की जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।
Tanya

Tanya

Tanya is a content writer with 3 years of experience, specializing in government schemes and policies. She focuses on creating clear, accurate, and user-friendly content to help readers easily understand and access various Sarkari Yojanas.

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Join Telegram