परिवहन विभाग के द्वारा काफी लंबे समय के इंतजार के बाद हाल ही में एक बहुत ही बड़ी भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। जारी की गई इस भर्ती के अंतर्गत सरकारी बसों के लिए बस कंडक्टरों के 500 पदों को रिक्त किया गया है। इन पदों पर योग्य तथा पात्र उम्मीदवारों के लिए आमंत्रित किया जाने वाला है।
ऐसे उम्मीदवार जो रोजगार की तलाश में है परंतु उनके लिए अच्छा रोजगार नहीं मिल पाया है उन सभी उम्मीदवारों के लिए परिवहन विभाग में शामिल होने का यह बहुत ही अच्छा अवसर दिया जा रहा है। भर्ती की सूचना जारी हो जाने के बाद इच्छुक उम्मीदवार काफी खुश नजर आ रहे हैं।
बताते चलें कि परिवहन विभाग के द्वारा बस कंडक्टर के पदों के लिए नोटिफिकेशन इस महीने भले ही जारी कर दिया गया है परंतु भर्ती की आवेदन प्रक्रिया एवं अन्य चयन प्रक्रिया का कार्य कुछ महीनो बाद ही संपन्न करवाया जाएगा जिसके लिए आवेदकों को इंतजार करना जरूरी है।
Contents
Parivahan Vibhag Vacancy
परिवहन विभाग के द्वारा इस भर्ती की आवेदन प्रक्रिया को ऑनलाइन माध्यम से सफल करवाया जाने वाला है जो वर्ष 2025 में 27 मार्च से 25 अप्रैल तक संचालित की जाएगी। जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते है उनके लिए इन तिथियां के मध्य ऑनलाइन पोर्टल पर अपना आवेदन सबमिट करना अनिवार्य होगा।
इस भर्ती की आवेदन प्रक्रिया शुरू होने में अभी 3 महीने तक का समय बाकी है जिसके तहत जो उम्मीदवार इस भर्ती में बस कंडक्टरों के पदों के लिए आवेदन देने वाले हैं उनके लिए आवेदन से पहले भर्ती की समस्त जानकारी प्राप्त करने चाहिए जो कि इस आर्टिकल में विधिवत रूप से उपलब्ध करवाई गई है।
परिवहन विभाग भर्ती के लिए पात्रता
- परिवहन विभाग भर्ती में शैक्षिक योग्यता कक्षा दसवीं आधारित रखी गई है।
- इसके अलावा उम्मीदवार के पास बस चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस भी होना चाहिए।
- ड्राइविंग लाइसेंस के साथ उसके पास बैच होना भी जरूरी है।
- उम्मीदवार के पास संबंधित क्षेत्र में विशेष अनुभव भी होना चाहिए।
परिवहन विभाग भर्ती हेतु आवेदन शुल्क
जो उम्मीदवार परिवहन विभाग की बस कंडक्टर भर्ती में आवेदन करने वाले हैं उनके लिए ऑनलाइन माध्यम से श्रेणीवार आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। बता दे कि जो उम्मीदवार आरक्षित श्रेणियां से आते हैं उनके लिए ₹400 का आवेदन शुल्क लगने वाला है तथा अनारक्षित श्रेणी वाले उम्मीदवारों के लिए ₹600 की आवेदनशुल्क को जमा करना अनिवार्य होगा।
परिवहन विभाग भर्ती के लिए आयु सीमा
- परिवहन विभाग भर्ती में उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 वर्ष से शुरू की गई है।
- 18 वर्ष से लेकर 40 वर्ष तक के उम्मीदवार इस भर्ती में आवेदन कर सकते हैं।
- आरक्षित वर्ग के लिए आयु सीमा में पांच वर्ष तक की छूट भी मिलने वाली है।
- इससे जुड़ी अधिक जानकारी जारी किए गए नोटिफिकेशन में ही मिल पाएगी।
परिवहन विभाग भर्ती में चयन प्रक्रिया
परिवहन विभाग की बस कंडक्टर की भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा के रूप में आयोजित करवाई जाने वाली है। आवेदन के बाद जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा में प्रदर्शन देते हैं तथा सफलता प्राप्त करते हैं उनके लिए स्किल टेस्ट का आयोजन करवाया जाएगा। स्किल टेस्ट पूरा हो जाने के बाद उनके दस्तावेज सत्यापित होंगे जिसके बाद ही वह पद नियुक्त करवाए जाएंगे।
परिवहन विभाग भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें?
- परिवहन विभाग भर्ती आवेदन करने के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन पर जाना होगा।
- आधिकारिक नोटिफिकेशन पर भर्ती में आवेदन करने वाली लिंक मिल जाएगी जो निश्चित तिथियां के मध्य एक्टिवेट कर दी जाएगी।
- इस लिंक पर क्लिक करना होगा एवं आवेदन पत्र को स्क्रीन पर खोलना होगा।
- अब आवेदन पत्र में पूरी जानकारी भरनी होगी एवं डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे।
- इसके बाद अपनी श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करते हुए सबमिट कर देना होगा।
- निम्न चरणों के आधार पर आवेदन पूर्ण रूप से सफल हो जाएगा।