माध्यमिक शिक्षा विभाग के द्वारा गैर शिक्षक पदों यानी चपरासी पदों के लिए दिसंबर महीने के अंतिम सप्ताह में अधिकतर एक सूचना को जारी किया गया था। इस सूचना के तहत बताया गया था कि शिक्षा विभाग में जो उम्मीदवार 10वीं पास के आधार पर काम करना चाहते हैं वे इस भर्ती में अपने आवेदन कर सकते हैं।
बताते चले की शिक्षा विभाग की इस चपरासी भर्ती के तहत महिला एवं पुरुष दोनों उम्मीदवारों के लिए टोटल 49 पदों को रिक्त किया गया है। जारी किए गए यह पद महिला तथा पुरुष उम्मीदवारों के लिए अलग-अलग संख्या में आवंटित किए गए है।
जो उम्मीदवार शिक्षा विभाग की चपरासी भर्ती में आवेदन देने की इच्छा रखते हैं उनके लिए बता दें की भर्ती की आवेदन प्रक्रिया को नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही शुरू कर दिया गया था जिसकी अंतिम तिथि 3 जनवरी 2025 तक रखी गई है। उम्मीदवारों के पास आवेदन के लिए केवल तीन दिन शेष बचे हैं।
Contents
Peon Vacancy 2025
चपरासी भर्ती के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन सुविधा जारी की गई है जिसके अंतर्गत वह किसी भी डिजिटल डिवाइस के माध्यम से 3 जनवरी के पहले शिक्षा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने आवेदन पत्र सबमिट कर सकते हैं एवं पदों के लिए दावेदार हो सकते हैं।
ऐसे उम्मीदवार जो कम शैक्षिक योग्यता के आधार पर सरकारी रोजगार की तलाश में उनके लिए चपरासी की यह भर्ती काफी अच्छा अवसर होने वाली है जिसके तहत उन्हें सामान्य योग्यताओं के आधार पर नौकरी तो मिल ही पाएगी साथ में उनके लिए सरकार के द्वारा कार्य अनुसार अच्छा वेतन भी उपलब्ध करवाया जाएगा।
चपरासी भर्ती के लिए योग्यताएं
- चपरासी भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता कक्षा दसवीं तथा 12वीं पर आधारित की गई है।
- इन कक्षाओं में उम्मीदवारों के 50% से अधिक अंक होना जरूरी है।
- उम्मीदवार के लिए चपरासी पदों के कार्य विवरण का सामान्य अनुभव भी होना चाहिए।
- योग्यता संबंधी विस्तृत जानकारी नोटिफिकेशन में जाकर अवश्य देखें।
चपरासी भर्ती के लिए आवेदन शुल्क
माध्यमिक शिक्षा विभाग के द्वारा जो उम्मीदवार चपरासी पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं उनके लिए आवेदन प्रक्रिया बिल्कुल ही निशुल्क जारी की गई है। बता दे की भर्ती में निशुल्क आवेदन प्रक्रिया का नियम सभी श्रेणियां के उम्मीदवारों तथा महिला उम्मीदवारों के लिए लागू किया गया है जो बहुत ही अच्छी बात है।
चपरासी भर्ती के लिए आयु सीमा
- जो उम्मीदवार 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हैं वे चपरासी पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- 18 वर्ष से लेकर 40 वर्ष तक की उम्मीदवारों के लिए आवेदन हेतु पात्रता दी गई है।
- आरक्षित वर्ग तथा महिला उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा में विशेष छूट का प्रावधान भी किया गया है।
- आयु सीमा की गणना भर्ती के आवेदन की अंतिम तिथि के अनुरूप की जा रही है।
चपरासी भर्ती हेतु चयन प्रक्रिया
माध्यमिक शिक्षा विभाग के द्वारा चपरासी पदों के लिए चयन प्रक्रिया बहुत ही आसान चरणों के माध्यम से पूरी करवाई जाने वाली है। इस भर्ती में उम्मीदवारों से कोई परीक्षा नहीं जाएगी बल्कि उनकी योग्यता के आधार पर उन्हें मेरिट में शॉर्ट लिस्ट करके साक्षात्कार हेतु बुलाया जाएगा। इस प्रकार से योग्य उम्मीदवारों का चयन पदों के लिए कर लिया जाएगा।
चपरासी भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें?
चपरासी भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया कुछ इस प्रकार से है –
- चपरासी भर्ती में ऑनलाइन आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर जारी की गई भर्ती का नोटिफिकेशन सर्च करें।
- अब इस नोटिफिकेशन में इंटर करते हुए आवेदन पत्र तक पहुंचे।
- आवेदन पत्र को डिटेल के साथ भरें और डॉक्यूमेंट अपलोड करें।
- अंत में फॉर्म को सबमिट कर दें और आवेदन का प्रिंट आउट निकाल ले।