PM Awas Yojana Online Registration 2025: पीएम आवास योजना के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू

पीएम आवास योजना हमारे देश के प्रधानमंत्री की एक ऐसी योजना है जिसके माध्यम से गरीब लोगों को पक्का मकान उपलब्ध कराया जाता है। बताते चलें कि साल 2015 में शुरू की गई, इस योजना के तहत सरकार ने अपना यही उद्देश्य बनाया था कि बेघर लोगों के पास खुद का घर हो।

इस तरह से अब तक देश के लाखों गरीब नागरिक इस योजना के माध्यम से अपना खुद का पक्का आवास बना पाए हैं। लेकिन अभी भी ऐसे बहुत सारे लोग हैं जिनके पास अपना स्वयं का पक्का घर नहीं है। तो ऐसे लोगों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू की गई है।

अगर आप नहीं जानते कि कैसे आप अपना पंजीकरण पूरा कर सकते हैं तो इसमें आज हम आपकी सहायता करने वाले हैं। इस लेख के माध्यम से आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप अपना आवेदन फॉर्म भर कर जमा कर सकते हैं। इसके अलावा इस पोस्ट में आपको यह भी जानने को मिलेगा कि इस योजना के लिए पात्रता, योजना के फायदे और जरूर दस्तावेज क्या-क्या हैं।

PM Awas Yojana Online Registration 2025

पीएम आवास योजना के द्वारा हमारे देश के आर्थिक रूप से निर्बल परिवारों को सरकार पक्का घर मुहैया कराती है। जानकारी के लिए बता दें कि इस योजना का लाभ आपको तभी मिल सकता है जब आप पात्रता रखते होंगे।

आज भी हमारे देश में गरीबी के कारण लोग अपना खुद का घर नहीं बना सकें हैं। परंतु पीएम आवास योजना में गरीबों के इस सपने को पूरा किया है क्योंकि सरकार आपको घर बनाने के लिए धनराशि देती है।

अगर आप किसी शहर में रहते हैं तो तब आपको ढाई लाख रुपए पक्के घर के लिए मिलते हैं। लेकिन जो लोग गांव में रहते हैं इन्हें पक्का घर बनाने के लिए 130000 रुपए तक की राशि मिलती है। इसलिए यह योजना ऐसे लोगों के लिए काफी ज्यादा कारगर है जो अब तक अपना घर नहीं बना सके हैं।

पीएम आवास योजना के लाभ

पीएम आवास योजना के अंतर्गत देश के आवेदन देने वाले निवासियों को बहुत सारे फायदे मिलते हैं जैसे –

  • ऐसे लोग जो आर्थिक तौर पर निर्बल हैं और अभी तक अपना पक्का घर नहीं बना पाएं हैं तो इन्हें सरकार मदद करती है।
  • साल 2027 तक सरकार चाहती है कि इस योजना के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा गरीब लोगों को फायदा पहुंचाया जाए।
  • घर बनाने के लिए सरकार आपके क्षेत्र के अनुसार 130000 रूपए से लेकर ढाई लाख रुपए तक की राशि प्रदान करती है।
  • आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी के निवासियों के लिए यह एक काफी अच्छा अवसर है बिल्कुल फ्री में पक्का मकान प्राप्त करने का।
  • कमजोर और गरीब निवासियों को अब कच्चे घरों में या फिर झोपड़ी में नहीं रहना पड़ेगा बल्कि इन्हें भी एक अच्छी जिंदगी जीने का मौका मिलेगा।

पीएम आवास योजना रजिस्ट्रेशन हेतु आवश्यक दस्तावेज

पीएम आवास योजना हेतु यदि आप रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो आपके पास कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज होने चाहिएं जैसे कि –

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • पैन कार्ड
  • पहचान पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • बैंक अकाउंट विवरण
  • पासपोर्ट साइज तस्वीर
  • मोबाइल नंबर आदि

पीएम आवास योजना हेतु पात्रता मानदंड

देश के जो गरीब नागरिक पीएम आवास योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं, तो इसके लिए पात्रता मानदंड कुछ इस प्रकार से होने चाहिएं –

  • पीएम आवास योजना के पंजीकरण के लिए जरूरी है कि आपकी उम्र 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए।
  • आवेदक व्यक्ति के पास अपना खुद का पक्का घर नहीं होना चाहिए।
  • योजना हेतु रजिस्ट्रेशन करने के लिए यह भी आवश्यक है कि आपके पास बीपीएल कार्ड होना चाहिए।
  • यह भी जरूरी है कि आपकी पूरे साल की कमाई 6 लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए क्योंकि तब आपको लाभ नहीं मिलेगा।

पीएम आवास योजना के लिए आवेदन कैसे करें?

  • सर्वप्रथम आप अपना पंजीकरण करने के लिए पीएम आवास योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर चले जाइए।
  • अब यहां आप होम पेज पर जाकर इस योजना हेतु आवेदन देने के लिए सिटीजन असेसमेंट वाले विकल्प पर क्लिक करिए।
  • फिर आपके सामने एक ड्रॉप डाउन मेनू प्रदर्शित होगा यहां आप अप्लाई ऑनलाइन वाले बटन के ऊपर क्लिक करिए।
  • इतना करते ही आपके सामने अगला पेज आएगा जहां पर आपको कई ऑप्शन दिखाई देंगे आप अपनी श्रेणी वाले विकल्प को चुन लीजिए।
  • इस प्रकार से अब आप दूसरे नए पेज पर पहुंच जाएंगे, यहां आप अपने आधार कार्ड का नंबर और अपना नाम लिख दीजिए।
  • अब आपको अपना आधार कार्ड वेरीफाई करवाना होगा और इसके तुरंत बाद फिर आपके सामने पीएम आवास योजना का रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा।
  • यहां पर आप इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म में सभी आवश्यक और पूछा गया विवरण दर्ज कर दीजिए।
  • सबसे अंत में आप कैप्चा कोड भरने के बाद अपने पीएम आवास योजना के पंजीकरण फार्म को जमा कर दीजिए।

Leave a Comment