देश में जनसंख्या वृद्धि के कारण बेरोजगारी की समस्या प्रतिदिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है तथा युवाओं के लिए उनकी योग्यता के आधार पर तथा उनके अनुसार रोजगार नहीं मिल पा रहा है। इसी समस्या को कम करने के लिए केंद्र स्तर पर पीएमकेवीबाई यानी पीएम कौशल विकास योजना चलाई जा रही है।
पीएम कौशल विकास योजना को देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा संचालित किया जा रहा है तथा इसके अंतर्गत युवाओं के लिए रोजगार हेतु प्रोत्साहन एवं प्रशिक्षण हेतु उत्तम व्यवस्था की जा रही है ताकि जिस कार्य में रुचि रखते हैं उसी के हिसाब से रोजगार प्राप्त कर सकें।
Contents
PMKVY Online Registration
इस योजना के अंतर्गत उम्मीदवारों के लिए आमंत्रित करने हेतु ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था करवाई गई है ताकि सभी बेरोजगार व्यक्ति अपना ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करें एवं योजना के अंतर्गत विभिन्न कार्यों के विवरण के साथ प्रशिक्षित हो सके।
पीएम कौशल विकास योजना में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हेतु विशेष ऑनलाइन चरण पूरे करने की आवश्यकता होती है तथा इसके पश्चात ही उनका आवेदन पत्र सबमिट हो पता है। जिन उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया की जानकारी नहीं है उनके लिए इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ना चाहिए।
पीएम कौशल विकास योजना में शामिल किए गए कार्य
पीएम कौशल विकास योजना का उद्देश्य बेरोजगार व्यक्तियों के लिए उनकी रुचि के अनुसार रोजगार देना है। इसी उद्देश्य को पूरा करने के लिए इस योजना के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के कार्यों को शामिल किया गया है। इस योजना में हर क्षेत्र के कार्य को लिया गया है।
जो व्यक्ति पीएम कौशल विकास योजना से जुड़ते हैं उनके लिए मुख्य कार्यों के रूप में कंट्रक्शन, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं हार्डवेयर, फूड प्रोसेसिंग, फर्नीचर और फिटिंग, हैंडीक्रॉफ्ट, जेम्स और जूलरी, लेदर टेक्नोलॉजी समेत 40 क्षेत्र की ट्रेनिंग दी जाएगी।
पीएम कौशल विकास योजना में ऑनलाइन एवं ऑफलाइन प्रशिक्षण
यह योजना मुख्य रूप से प्रशिक्षण हेतु संचालित की गई है जिसके अंतर्गत उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों माध्यम से उनकी सुविधा अनुसार प्रशिक्षण देने का कार्य किया जाता है। प्रशिक्षण के दौरान उनके लिए निश्चित दिनों तक के कोर्स दिए जाते हैं।
अगर आप ऑफलाइन माध्यम से प्रशिक्षण लेते हैं तो आपके लिए जिला स्तरीय कैंपों में उपस्थित होना होगा इसके अलावा अगर आप घर बैठे ऑनलाइन प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहते हैं तो आपके लिए मुख्य वेबसाइटों के जरिए प्रशिक्षण में शामिल होना होगा।
पीएम कौशल विकास योजना के लिए सर्टिफिकेट
अगर आप पीएम कौशल विकास योजना के अंतर्गत निर्धारित दिनों तक का प्रशिक्षण पूरा कर लेते है तथा अपने संबंधित कार्य में कुशल हो जाते हैं तो आपके लिए इस योजना के अंतर्गत मुख्य सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा जो सभी उम्मीदवारों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होगा।
इस सर्टिफिकेट के माध्यम से आप भारत के किसी भी राज्य में आसानी से संबंधित क्षेत्र में रोजगार प्राप्त कर सकते हैं एवं अच्छे स्तर पर वेतन प्राप्त करके अपना जीवन यापन कर सकते हैं। यह सर्टिफिकेट आपके लिए जीवन भर तक मान्य किया जाएगा।
प्रशिक्षण के साथ रोजगार भी उपलब्ध
प्रशिक्षण के दौरान अगर आप अच्छी प्रतिक्रिया देते हैं तथा आपने अपनी शैक्षिक योग्यता को पूरा कर लिया है तो आपके लिए संबंधित क्षेत्र में सरकारी रोजगार भी दिया जा सकता है। प्रशिक्षण पूरा होने के बाद आपके लिए सरकारी कार्यों में शामिल होने हेतु विशेष छूट दी जाएगी।
पीएम कौशल विकास योजना को यूं तो पिछले वर्षों के अंतर्गत भी चलाया गया है परंतु इसको 2024 में बड़े पैमाने पर सभी राज्य के व्यक्तियों के लिए आयोजित करवाया जा रहा है ताकि देश की बेरोजगारी कम हो सके एवं लोगों के लिए अच्छा रोजगार प्राप्त हो सके।
पीएम कौशल विकास योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
- पीएम कौशल विकास योजना के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन हेतु ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं।
- ऑफिशल वेबसाइट पर आपके लिए न्यू कैंडिडेट रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- जैसे ही आप इस ऑप्शन पर क्लिक करते हैं आपके लिए अगले विंडो पर पहुंचाया जाएगा।
- इस विंडो में आपके लिए योजना का एप्लीकेशन फॉर्म दिया जाएगा जिसमें आपको महत्वपूर्ण जानकारी ध्यान पूर्वक दर्ज करनी होगी।
- आपका आवेदन पत्र भर जाने पर आपको संबंधित दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करना होगा साथ में अपनी पासवर्ड साइज फोटो एवं हस्ताक्षर भी स्कैन करें।
- अब आपके लिए अपने आवेदन पत्र को सबमिट कर देना होगा एवं इस योजना के आवेदन का प्रिंट आउट निकाल लेना होगा।
- जैसे ही आपका आवेदन स्वीकृत किया जाता है आपके लिए प्रशिक्षण हेतु आमंत्रित किया जाएगा तथा आपकी सुविधा अनुसार प्रशिक्षण दिया जाएगा।
No comments
PMKVY Online Registration