RCF Rail Vacancy: 10वी पास के लिए बिना परीक्षा की सीधी भर्ती, नोटिफिकेशन हुआ जारी

By
On:
Follow Us

रेल कोच फैक्ट्री भर्ती का अगर आपको इंतजार है तो आज हमारे पास आपके लिए इससे संबंधित एक बहुत खुशी वाली खबर है। वह यह है कि आरसीएफ रेल वैकेंसी के लिए नोटिफिकेशन जारी हो गया है जिसमें 10वीं पास उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन की प्रक्रिया 9 अप्रैल तक जारी रहेगी और यह भर्ती बिना किसी परीक्षा के करवाई जाएगी।

अगर आपको रेल कोच फैक्ट्री भर्ती के पद पर काम करने में रुचि है और आपने दसवीं पास कर ली है तो आपको अंतिम तिथि से पहले अप्लाई जरूर कर देना चाहिए। लेकिन उससे पहले आप इस वैकेंसी से जुड़ी हुई सभी महत्वपूर्ण डिटेल के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त कर लीजिए।

आरसीएफ रेल वैकेंसी के बारे में पूर्ण डिटेल पाने के लिए आपको हमारे इस लेख को ध्यान से पढ़ना होगा। इस पोस्ट में हम रेलवे आरसीएफ भर्ती से जुड़ी सारी अहम जानकारी उपलब्ध कराने वाले हैं। जैसे कि हम आपको बताएंगें भर्ती के लिए आवेदन शुल्क, आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता, चयन प्रक्रिया और साथ में आवेदन प्रक्रिया जैसी अहम बातें बताएंगे।

RCF Rail Vacancy

आरसीएफ रेल वैकेंसी के लिए आवेदन फॉर्म भरने शुरू हो चुके हैं इसके लिए 11 मार्च 2024 से आवेदन प्रक्रिया आरंभ हो गई है। ‌वहीं आवेदन की अंतिम तिथि 9 अप्रैल 2024 निर्धारित की गई है। इस भर्ती के अंतर्गत 550 पदों के लिए अधिसूचना जारी की गई है।

ऐसे में जो उम्मीदवार रेलवे आरसीएफ में सीधी भर्ती के द्वारा नौकरी करने के इच्छुक हैं तो उन्हें आखिरी डेट तक अप्लाई कर देना चाहिए। भारतीय रेलवे की नौकरी पाने का ऐसा अवसर आपको फिर नहीं मिलेगा।

आरसीएफ रेल भर्ती के लिए आवेदन शुल्क

आरसीएफ रेल वैकेंसी के लिए सामान्य वर्ग और अन्य पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी के लोगों के लिए 100 रूपए का आवेदन शुल्क रखा गया है। इसके अलावा जो दूसरी श्रेणी के उम्मीदवार हैं उनके लिए आवेदन देने हेतु कोई भी एप्लीकेशन फीस नहीं रखी गई है। इसलिए आप जब इस नौकरी के लिए अप्लाई करें तो ध्यानपूर्वक अपनी कैटेगरी अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करें।

आरसीएफ रेल भर्ती के लिए आयु सीमा

रेलवे आरसीएफ भर्ती के लिए रेल विभाग ने एक आयु सीमा भी निर्धारित की है। यहां जानकारी के लिए बता दें कि आवेदन देने हेतु अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 15 साल और अधिकतम आयु 24 साल तक होनी चाहिए। आयु का आकलन 31 मार्च 2024 के हिसाब से किया जाएगा। इसी प्रकार से जो व्यक्ति आरक्षित श्रेणी के हैं तो उन्हें आयु सीमा में कुछ सालों की छूट सरकारी निर्देश के अनुसार दी जाएगी।

आरसीएफ रेल भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता

अगर आप आरसीएफ रेल वैकेंसी के लिए आवेदन देने में इच्छा रखते हैं तो इसके लिए आप पहले अपनी शैक्षणिक योग्यता जांच लें। इसके अंतर्गत केवल वही लोग आवेदन देने के लिए योग्यता रखते हैं जिन्होंने दसवीं कक्षा किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय से पास की होगी। साथ में संबंधित ट्रेड में आवेदक ने आईटीआई का डिप्लोमा भी प्राप्त किया हो।

आरसीएफ रेल भर्ती की चयन प्रक्रिया

रेल विभाग इस भर्ती को बिना किसी परीक्षा के लिए करवाने वाला है। इस प्रकार से उम्मीदवारों का सिलेक्शन आईटीआई के साथ 10वीं कक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर होगा। इस तरह से विभाग द्वारा कोई परीक्षा नहीं करवाई जाएगी। उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर करने के बाद फिर उनके दस्तावेज वेरीफाई किए जाएंगे। इसके पश्चात फिर मेडिकल परीक्षण होगा और अंत में एक फाइनल मेरिट लिस्ट को जारी किया जाएगा।

आरसीएफ रेल भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें?

अगर आप आरसीएफ रेल वैकेंसी 2024 के लिए आवेदन देने हेतु रुचि रखते हैं और आप योग्य उम्मीदवार हैं तो इसके लिए आप नीचे बताए गए चरणों के द्वारा आवेदन दे सकते हैं :-

  • सबसे पहले आपको रेलवे कोच फैक्ट्री भर्ती के लिए संबंधित विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर चले जाना है।
  • यहां पर आपको मुख्य पृष्ठ पर अप्लाई ऑनलाइन वाला एक ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक कर देना है।
  • आपके सामने अब एप्लीकेशन फॉर्म आ जाएगा जिसमें आपको अपना संपूर्ण विवरण सही तरह से भर देना है। ‌
  • इसके पश्चात आपको अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन फीस का भुगतान करने के बाद सबमिट के बटन को दबा देना है।
  • अब आपको प्रिंट आउट निकालकर अपने पास संभाल कर रख लेना है क्योंकि भविष्य में आपको इसकी आवश्यकता होगी।
  • तो इस तरह से आपका आरसीएफ रेल वैकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा हो जाएगा।
  • अगर आप योग्यता रखते होंगे तो आपको आरसीएफ रेल वैकेंसी के लिए सिलेक्ट कर लिया जाएगा।

रेलवे विभाग द्वारा रेल कोच फैक्ट्री भर्ती के अंतर्गत अगर आपको आवेदन देना है तो आप अंतिम तिथि तक या फिर उससे पहले आवेदन दे सकते हैं। वैसे आमतौर पर सरकारी नौकरी के लिए एग्जाम देना पड़ता है लेकिन आरसीएफ रेल वैकेंसी बिना परीक्षा के करवाई जाएगी। 10वीं पास व्यक्तियों के लिए विभाग ने सीधी भर्ती निकाली है। इसलिए अगर आपको बिना एग्जाम के इस नौकरी को पाना है तो आप अप्लाई कर सकते हैं।

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Join Telegram