युवाओं के पास सब इंस्पेक्टर भर्ती के अंतर्गत शामिल होने का सुनहरा अवसर मिलने जा रहा है क्योंकि सब इंस्पेक्टर टेलीकॉम भर्ती का आयोजन किया जाना है जिसके लिए इसका 90 से भी अधिक पदों का नोटिफिकेशन भी जारी किया जा चुका है।
इस भर्ती में कुल 98 पद रखे गए हैं जिसमें नॉन टीएसपी क्षेत्र के लिए 94 पद जब टीएसपी क्षेत्र हेतु चार पद निर्धारित किए गए हैं और जो अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए योग्य और इसका ऑनलाइन आवेदन पूरा कर सकते हैं हालांकि आपको इसके लिए भर्ती की पूर्ण जानकारी का पता होना चाहिए।
चूंकि इस भर्ती के आवेदन 28 नवंबर 2024 से भरना शुरू हो चुके हैं तो अब आप सभी को ज्यादा समय तक इंतजार नहीं करना और जल्द से जल्द इसका आवेदन पूरा कर लेना है ताकि अंतिम तिथि निकल पाए और भर्ती से जुड़ी पूर्ण जानकारी और आवेदन संबंधित जानकारी के लिए आर्टिकल को पूरा पढ़े।
Contents
Sub Inspector Bharti
सब इंस्पेक्टर भर्ती का विज्ञापन राजस्थान लोक सेवा आयोग के द्वारा जारी किया गया है जिसके अंतर्गत 98 पद रखे गए हैं हालांकि अभी सभी पदस्थाई है और इसमें पदों की संख्या में कमी या बढ़ोतरी को भी देखा जा सकता है और आप सभी योग्य उम्मीदवार इसका आवेदन एसएसओ पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन पूरा कर सकते हैं।
इस भर्ती के लिए सभी महिला और पुरुष अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं हालांकि हम आप सभी को बता देना चाहते हैं कि आज इसके आवेदन की अंतिम तिथि अर्थात 27 दिसंबर तक ही आप आवेदन पूरा कर सकते हैं इसलिए आपको जल्द इसका आवेदन पूरा करना होगा।
सब इंस्पेक्टर भर्ती के लिए आवेदन शुल्क
राजस्थान एसआई भर्ती के लिए राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, सहरिया क्षेत्र और दिव्यांगजन के लिए आवेदन शुल्क ₹400 निर्धारित किया गया है जबकि सामान्य वर्ग और अन्य राज्य के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क ₹600 का रखा गया है जिसका भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना पड़ेगा।
सब इंस्पेक्टर भर्ती के लिए आयु सीमा
इस भर्ती के लिए अभ्यर्थियों की आयु सीमा न्यूनतम 20 वर्ष से लेकर अधिकतम 25 वर्ष तक की रखी गई है और अभ्यर्थियों की आयु की गणना 1 जनवरी 2025 को आधार मानकर की जाएगी जबकि आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को सरकार के नियम के अनुसार आयु सीमा में छूट प्राप्त होगी।
सब इंस्पेक्टर भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता
राजस्थान सब इंस्पेक्टर टेलीकॉम भर्ती के अंतर्गत आवेदन करने वाले अभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से भौतिक विज्ञान एवं गणित सब्जेक्ट के साथ में बीएससी उत्तीर्ण होने चाहिए या टेलीकम्युनिकेशन या इलेक्ट्रॉनिक या इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीई/ बीटेक या समकक्ष होना चाहिए साथ ही अभ्यर्थियों को राजस्थान की संस्कृति एवं देवनागरी लिपि हिंदी का भी ज्ञान होना आवश्यक है।
सब इंस्पेक्टर भर्ती हेतु चयन प्रक्रिया
इस भर्ती में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट, फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट, साक्षात्कार, दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।
सब इंस्पेक्टर भर्ती की परीक्षा
भर्ती में लिखित परीक्षा में प्रथम पेपर सामान हिंदी का 200 अंक का रहेगा जबकि दूसरा पेपर जनरल नॉलेज और सामान्य विज्ञान का 200 अंक का होगा और दोनों पेपर के लिए दो-दो घंटे का समय दिया जाएगा प्रत्येक पेपर में न्यूनतम 36% अंक और कुल मिलाकर 40% अंक प्राप्त करना आवश्यक है।
सब इंस्पेक्टर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
- इस भर्ती के ऑनलाइन आवेदन के लिए आपको इसकी आधिकारिक नोटिफिकेशन को चेक करना हैं।
- इसके बाद अपनी पात्रता को सुनिश्चित करके आवेदन की लिंक पर आपको क्लिक करना है।
- ऐसा करने पर एप्लीकेशन फॉर्म ओपन हो जाएगा जिसमें पूछी गई जानकारी को भरना है।
- इतना हो जाने के बाद सिग्नेचर ,पासपोर्ट साइज फोटो और जरूरी दस्तावेज अपलोड करनी है।
- अब आप अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान कर दे।
- अंत में आपको फाइनल सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और भविष्य के लिए आवेदन का प्रिंट आउट निकाल ले।