सुकन्या समृद्धि योजना देश की बेटियों के लिए एक काफी उत्कृष्ट योजना है। इस योजना को हमारी केंद्र सरकार ने बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ योजना के अंतर्गत आरंभ किया है। ऐसे में आर्थिक रूप से निर्बल परिवारों में जो कन्याएं जन्म लेती हैं, तो इन्हें सुरक्षित भविष्य देने के लिए यह योजना शुरू की गई है।
बताते चलें कि इस योजना की सबसे खास बात यह है कि आप बहुत ही कम निवेश के साथ खाते की शुरुआत कर सकते हैं। लंबी अवधि तक निवेश करने के कारण माता-पिता के पास इतना पैसा जमा हो जाता है कि अपनी बेटी की शिक्षा या फिर शादी अच्छे से कर पाते हैं।
यदि आप भी देश के एक आर्थिक रूप से निर्बल परिवार से संबंध रखते हैं तो आपको सुकन्या समृद्धि योजना की जानकारी जरूर लेनी चाहिए। इस योजना की विस्तृत जानकारी प्राप्त करके आप फिर अपनी बेटी के भविष्य को सुरक्षित बनाने का कार्य आसानी से कर सकते हैं। आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे सुकन्या समृद्धि योजना की प्रत्येक जानकारी ताकि आपको खाता शुरू करने में काफी सरलता हो सके।
Contents
Sukanya Samriddhi Yojana
सुकन्या समृद्धि योजना को हमारी केंद्र सरकार के द्वारा लाया गया है। इस योजना को शुरू करने के पीछे भारत सरकार का उद्देश्य गरीब बच्चों के भविष्य को सुरक्षित करना है। इस प्रकार से एसएसवाई में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की कन्याओं के शादी के और पढ़ाई के खर्चे के लिए रकम एकत्रित की जाती है।
इसका लाभ गरीब परिवारों को बहुत ज्यादा होता है क्योंकि इन्हें अपनी बालिका के भविष्य के फिर चिंता नहीं सताती है। दरअसल हमारे देश में गरीब लोग अपनी बेटियों के भविष्य को लेकर हमेशा चिंता में रहते हैं। लेकिन सुकन्या समृद्धि योजना के माध्यम से आप ना केवल अपनी बालिका को उच्च शिक्षा दिला सकते हैं बल्कि विवाह भी आसानी से कर सकते हैं।
सुकन्या समृद्धि योजना का उद्देश्य
हमारी सरकार का सुकन्या समृद्धि योजना को आरंभ करने का बस एकमात्र उद्देश्य है गरीब परिवारों की बच्चियों को आर्थिक तौर पर मजबूती देना। बताते चलें इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए सरकार ने 10 साल से कम उम्र की बालिकाओं के लिए इस निवेश योजना को आरंभ किया है। इस तरह से सरकार चाहती है कि निर्बल परिवारों की कन्याओं को पढ़ाई और शादी जैसे खर्चों के लिए परेशान नहीं होना पड़े।
सुकन्या समृद्धि योजना के लिए पात्रता
यदि हम बात करें कि इस योजना के अंतर्गत देश की किन बालिकाओं को फायदा मिलता है तो इसके बारे में जानकारी नीचे दी गई है –
- किसी भी गरीब परिवार की दो बेटियों को सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत खाता शुरू करवाने का लाभ मिलता है।
- अगर किसी परिवार में पहले से एक कन्या है और जुड़वा या फिर इससे ज्यादा बालिकाओं का जन्म एक साथ होता है तो ऐसी स्थिति में इन्हें भी योजना का फायदा मिलता है।
- सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत केवल कानूनी रूप से अभिभावक या फिर माता-पिता द्वारा ही खाते को आरंभ किया जा सकता है।
सुकन्या समृद्धि योजना के लाभ
हमारे देश की सरकार द्वारा आरंभ की गई सुकन्या समृद्धि योजना के बहुत सारे फायदे हैं जिनके बारे में हमने नीचे बताया है –
- इस योजना को केंद्र सरकार ने आरंभ किया है इसमें निवेश करने पर आपको काफी अच्छे रिटर्न मिलते हैं।
- यह योजना बिल्कुल भी जोखिम वाली नहीं है क्योंकि इस योजना को हमारी सरकार का सहयोग प्राप्त है।
- लंबे समय तक के लिए इस योजना के माध्यम से गरीब माता-पिता काफी अच्छे पैसे जमा कर सकते हैं।
- जो माता-पिता किसी बच्ची को गोद लेते हैं इन्हें भी इस योजना के तहत फायदा दिया जाता है।
- कोई भी अभिभावक या फिर माता-पिता अपनी आर्थिक स्थिति के हिसाब से इस योजना में पैसे जमा कर सकते हैं।
- सुकन्या समृद्धि योजना में आपको करमुक्त राशि मिलती है।
सुकन्या समृद्धि योजना के लिए आयु सीमा
सुकन्या समृद्धि योजना में अगर आपको निवेश करना है तो ऐसे में आपको अपनी कन्या की आयु सीमा का ध्यान रखना होता है। यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एसएसवाई योजना के तहत केवल 10 साल से कम उम्र की कन्याओं का खाता शुरू करवाया जा सकता है।
खाता शुरू करवाने के पश्चात आपको इसमें 15 वर्ष तक के लिए निवेश करना जरूरी होता है। इस प्रकार से सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत परिपक्वता का समय तब पूरा होता है जब आपकी बेटी की उम्र 21 वर्ष हो जाती है।
सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत बचत खाता कैसे खुलवाएं?
यदि आप अपनी बेटी के नाम से सुकन्या समृद्धि योजना हेतु खाते को आरंभ करना चाहते हैं तो इसके लिए निम्नलिखित प्रक्रिया को दोहराएं –
- सर्वप्रथम आप अपने घर के समीप के किसी बैंक या फिर पोस्ट ऑफिस में जाकर इस योजना का आवेदन फार्म ले लीजिए।
- अब आपको आवेदन पत्र में पूछा गया हर विवरण ठीक से दर्ज करना है जैसे कि माता-पिता का नाम, बालिका का नाम, कन्या की आयु इत्यादि।
- फिर आपको इसमें कुछ दस्तावेजों की फोटोकॉपी कराकर लगा देनी है जैसे माता-पिता अथवा अभिभावक की आय के प्रमाण पत्र, बेटी का जन्म प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र आदि।
- अब आपको एक बार फिर से उस बैंक या पोस्ट ऑफिस में जाना है जहां से अपने आवेदन फार्म लिया था और इसे जमा कर देना है।
- तो इस तरह से आप काफी सुगमता के साथ सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश की शुरुआत कर सकते हैं।
