Sukanya Samriddhi Yojana: हर महीने 250, 500 जमा करने पर मिलेंगे 74 लाख रुपए? यहाँ देखें सम्पूर्ण जानकारी

सुकन्या समृद्धि योजना देश की बेटियों के उज्जवल भविष्य को सुरक्षित बनाने के लिए चलाई जा रही है। वैसे तो भारत में कई सारी योजनाएं भारत सरकार के द्वारा चलाई जा रही है परंतु यह योजना भारत सरकार के द्वारा देश की बेटियों के लिए कल्याण हेतु चलाई जाने वाली सर्वोत्तम योजना है।

इस योजना के अंतर्गत आप अपनी बेटियों के नाम पर कुछ पैसे निवेश कर अपनी बेटियों का भविष्य सवार सकते हैं। इस योजना को बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ अधिनियम के तहत जारी किया गया है। अगर आपको भी सुकन्या समृद्धि योजना से संबंधित जानकारी को जानना है तो आप हमारे आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पूरा पढ़े एवम आर्टिकल में अंत तक जुड़े रहे जिससे आपको इस योजना से जुड़ी सभी जानकारी मिल सके।

यह योजना भारत सरकार की निगरानी में संचालित की जाती है जिसके फल स्वरुप बेटियों के मां-बाप को धोखाधड़ी जैसी घटनाओं की चिंता करने की कोई जरूरत नहीं होती और यह शत प्रतिशत सुरक्षित योजना है। अगर आपको भी इस योजना के तहत अपने बेटी के नाम पर बैंक खाता खुलवाना है और उसका भविष्य बेहतर बनाना है तो आप आर्टिकल के अंत में उपलब्ध बैंक खातों कैसे खुलवाएं वाली जानकारी का क्रमबद्ध पालन करे।

Sukanya Samriddhi Yojana

सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत बेटियों के मां-बाप 10 साल से कम आयु की बेटियों के बैंक खाते इस योजना के अंतर्गत खुलवा सकते हैं। इस बैंक खाते में आप अपनी बेटी के लिए आप साल भर में 250 रुपए से लेकर 1 लाख तक का निवेश कर सकते हैं। आपको यह निवेश 15 साल तक करना होता है इसके बाद यह निवेश हुआ हुआ पैसा बेटी के परिपक्व हो जाने के बाद आपको प्रदान किया जाएगा।

इस योजना के अंतर्गत परिपक्वता अवधि 21 वर्ष की रखी गई है। जब आपकी बेटी 21 वर्ष की हो जाएगी तो इस योजना के तहत दिए हुए पैसे दिए जाएंगे जिससे वे अपनी शिक्षा स्वास्थ आदि के कार्यों में उपयोग कर सकती है। इसके अतिरिक्त यह पैसा उसकी शादी में भी काम आ सकेगा। इस योजना की सबसे अच्छी बात यह है की इस योजना के अंतर्गत आपको बैंक खातों में साल भर में केवल न्यूनतम 250 रुपए का निवेश करना है जो गरीब परिवारों के लिए बहुत राहत की बात है।

सुकन्या समृद्धि योजना का उद्देश्य

सुकन्या समृद्धि योजना को लोगों तक पहुंचाने का मुख्य उद्देश्य यही है कि पात्र परिवारों के लिए योजना पहुंच जाए जिससे हर व्यक्ति अपनी बेटी की उज्जवल भविष्य के लिए थोड़े थोड़े पैसे बचत कर सके। भारत सरकार का उद्देश्य है की देश की बेटियों का भविष्य सुरक्षित करना है जिसकी नीव इस योजना के अंतर्गत छोटे से ही रख सकते हैं।

सुकन्या समृद्धि योजना के लिए पात्रता

  • इस योजना के अंतर्गत केवल भारतीय बेटियां ही पात्र मानी जाएगी।
  • 10 वर्ष से अधिक उम्र की बालिकाओं को इस योजना में पात्र नहीं माना जाएगा।
  • इस योजना के अंतर्गत एक केवल परिवार को दो बेटियों को ही पात्रता के दायरे के भीतर रखा जाएगा।
  • योजना के अंतर्गत आपको निर्धारित की राशि को सालाना रूप में भरना होंगे।

सुकन्या समृद्धि योजना का लाभ

  • यह योजना आपको अन्य पद्धति योजना से अधिक ब्याज प्रदान करती है।
  • इस योजना का सबसे बड़ा लाभ है कि आप इस योजना का बैंक अकाउंट साल भर में 250 रुपए देकर भी खाता चालू रख सकते हैं।
  • अगर आप इस योजना के अंतर्गत बैंक अकाउंट किसी अन्य शाखा में ट्रांसफर करना चाहते हैं तो आप इसे आसानी से स्थानांतरित कर जा सकती है।
  • इस योजना के अंतर्गत किसी प्रकार की कोई ठगी जैसी घटना नहीं होती है।

बैंक खाता खुलवाने हेतु आवश्यक दस्तावेज

  • बालिका का जन्म प्रमाण पत्र
  • माता-पिता का पैन कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • अभिभावक का आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर आदि।

सुकन्या समृद्धि योजना बचत खाता कैसे खोलें?

सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत बचत खाता आप आसानी से खुलवा सकते हैं, बचत खाता खुलवाने के लिए आप नीचे दी गई जानकारी का पालन करें :-

  • इस योजना के अंतर्गत खाता खुलवाने के लिए आपको सबसे पहले अपने नजदीकी बैंक में जाना है।
  • इसकी पश्चात आपको इस योजना से संबंधित एप्लीकेशन फॉर्म को प्राप्त कर लेना है।
  • अब आप एप्लीकेशन फॉर्म में मांगी गई समस्त जानकारी को ध्यान से भरे।
  • इसके बाद आवेदन में मांगे गए दस्तावेजों को फार्म के साथ अटैच कर दें।
  • अब आप एक बार पूर्ण हो चुके आवेदन फॉर्म की जांच कर ले।
  • इसके पश्चात आपको अपना आवेदन फॉर्म बैंक अधिकारियों को जमा कर देना है और साथ में ₹250 की राशि भी दे देनी है जिससे आपका खाता स्थापित हो सके।
  • आपके द्वारा जमा किए गए आवेदन फार्म की बैंक अधिकारियों द्वारा जांच की जाएगी इसके बाद आपको आवेदन की रसीद मिल जाएगी जिसे आपको सुरक्षित रखना है।

Leave a Comment

Join Telegram