Army Agniveer Exam Schedule: आर्मी अग्निवीर परीक्षा का शेड्यूल जारी, यहाँ देखें पूरी जानकारी

इंडियन आर्मी अग्निवीर भर्ती परीक्षा का एग्जाम शेड्यूल अधिकारिक तौर पर जारी कर दी गई हैं। भर्ती बोर्ड की ओर से अलग-अलग पदों के लिए पोस्ट वाइज तरीके से परीक्षा शेड्यूल जारी की गई हैं। ऐसे में जो अभ्यर्थी 13 फरवरी से लेकर 22 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर चुके हैं वे आर्मी अग्निवीर भर्ती बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पर जाकर परीक्षा तिथि चेक कर सकते हैं।

आर्मी अग्निवीर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन आफलाईन माध्यम से करवाई जाएगी इसके लिए भर्ती बोर्ड की ओर से परीक्षा तिथि से एक सप्ताह पहले आर्मी अग्निवीर भर्ती का एडमिट कार्ड जारी की जाएगी। अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करके तय परीक्षा तिथि पर परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होकर आर्मी अग्निवीर भर्ती में शामिल हो सकते हैं। ऐसे में अभ्यर्थी एग्जाम शेड्यूल में किए गए बदलाव चेक कर सकते हैं।

Army Agniveer Exam Schedule

आर्मी अग्निवीर भर्ती के लिए जारी की गई परीक्षा शेड्यूल के आधार पर आर्मी अग्निवीर भर्ती परीक्षा का आयोजन 22 अप्रैल 2024 से 3 मई 2024 तक अलग-अलग शिफ्टों में अलग-अलग पदों के लिए आयोजित करवाई जाएगी। इस भर्ती में 8वीं से लेकर 12वीं पास अभ्यर्थी आवेदन किए थे। ऐसे में भर्ती बोर्ड द्वारा जारी नई परीक्षा शेड्यूल के आधार पर भर्ती परीक्षा का आयोजन करवाया जाएगा।

उम्मीदवारों का चयन करने के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन करवाया जाएगा लिखित परीक्षा में प्राप्त अंक के आधार पर उम्मीदवारों का लिस्ट तैयार करके शारीरिक दक्षता परीक्षा शारीरिक मानक परीक्षण के आधार पर उम्मीदवारों का चयन अलग-अलग पदों के लिए किया जाएगा। ऐसे में अभ्यर्थी अधिकारिक वेबसाइट से अपना परीक्षा शेड्यूल पीडीएफ फ़ाइल के रूप में डाउनलोड करके चेक कर सकते हैं।

आर्मी अग्निवीर भर्ती परीक्षा तिथि

इंडियन आर्मी अग्निवीर भर्ती के लिए आयोजित होने वाली भर्ती परीक्षा का अधिकारिक परीक्षा तिथि अलग-अलग पदों के आधार पर अलग-अलग जारी कर दी गई है। अग्निवीर जीडी के पद पर उम्मीदवारों का चयन के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 22 अप्रैल 2024 23 अप्रैल व 24 अप्रैल 25 अप्रैल एवं 29 अप्रैल 2024 को आयोजित करवाई जाएगी।

इसके अलावा अग्निवीर जनरल ड्यूटी महिला अग्निवीर टेक एवं अग्निवीर ट्रेड्समैन के पद के लिए भर्ती परीक्षा का आयोजन 30 अप्रैल 2024 को आयोजित करवाई जाएगी एवं अग्निवीर ऑफिस असिस्टेंट पद के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 3 मई 2024 को आयोजित होगी।

आर्मी अग्निवीर भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड

आर्मी अग्निवीर भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड सभी पदों के लिए 18 अप्रैल 2024 या फिर 19 अप्रैल 2024 को जारी की जाएगी। अभ्यर्थी अधिकारिक वेबसाइट से एडमिट कार्ड जारी होने के बाद अपना रजिस्ट्रेशन नंबर व पासवर्ड दर्ज करके अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे। परीक्षा केंद्र पर उम्मीदवार को एडमिट कार्ड व वैलिड फोटो आईडी कार्ड के साथ उपस्थित होना होगा।

आर्मी अग्निवीर भर्ती के लिए फिजिकल टेस्ट

आर्मी अग्निवीर भर्ती के अंतर्गत उम्मीदवारों का चयन के लिए लिखित परीक्षा के बाद शारीरिक परीक्षण से गुजरना होगा। फिजिकल टेस्ट में ग्रुप-1 के अभ्यर्थियों को 5 मीनट में करीब 1.6 किमी का दौड़ लगाना होगा जिसके लिए 60 अंक निर्धारित की गई है। वहीं अभ्यर्थी को 10 पुल ऐब्स के 40 अंक दिए जाएंगे।

ग्रुप-2 के अभ्यर्थियों को 5.45 मीनट में 1.6 किमी की दौड़ व 9 पुल ऐब्स लगाने पड़ेंगे जो कि 33 अंक के होंगे। वहीं उम्मीदवारों को 9 फीट का लंबी कूद लगाना होगा। भर्ती परीक्षा क्वालीफाई करने के लिए अभ्यर्थी को इन शारीरिक परीक्षण से गुजरना होगा तभी उनका चयन आर्मी अग्निवीर भर्ती के अंतर्गत हो पाएगा।

आर्मी अग्निवीर भर्ती का परीक्षा शेड्यूल पीडीएफ के रूप में अग्निवीर भर्ती बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी गई है ऐसे में जो अभ्यर्थी अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर चुके हैं वे परीक्षा शेड्यूल चेक करके निर्धारित तिथि पर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करके परीक्षा में उपस्थित होकर भर्ती की प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं।

Leave a Comment

Join Telegram