केंद्र सरकार ने आयुष्मान कार्ड योजना को शुरू किया है ताकि देश के आर्थिक रूप से निर्बल निवासियों को मदद की जा सके। दरअसल जिन नागरिकों के पास आयुष्मान कार्ड होता है उन्हें सरकार 5 लाख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा फ्री में प्रदान करती है।
इस योजना के द्वारा 30 करोड़ से भी अधिक लोगों ने आयुष्मान कार्ड बनवाया है। अगर आपको भी मुफ्त में स्वास्थ्य बीमा की सुविधा चाहिए तो आपको आज ही आयुष्मान कार्ड अप्लाई कर देना चाहिए।
आज के इस आर्टिकल में हम आपको आयुष्मान कार्ड अप्लाई ऑनलाइन से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराने वाले हैं। इसलिए आप हमारे लेख को विस्तार से पढ़ें और उसके बाद आप अपने घर पर बैठकर आयुष्मान कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
Contents
Ayushman Card Apply Online
साल 2018 में देश की सरकार ने गरीब नागरिकों के लिए आयुष्मान भारत नामक योजना को शुरू किया था। बता दें इस योजना के अंतर्गत पात्र नागरिकों को आयुष्मान कार्ड दिया जाता है। इस प्रकार से आयुष्मान कार्ड होल्डर को 500000 रूपए तक का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा प्रदान किया जाता है।
इस कार्ड को हर वर्ष अपडेट किया जाता है जिससे कि हर वर्ष लाभार्थी नागरिक को बिल्कुल फ्री में इलाज का फायदा मिलता रहे। तो जिन लोगों के पास आयुष्मान कार्ड होता है वे इसके माध्यम से भारत के बहुत से प्राइवेट और सरकारी अस्पतालों में फ्री में इलाज करवा सकते हैं। इस प्रकार से इस योजना को शुरू करके सरकार चाहती है कि देश की जो गरीब जनता है उस तक भी सही स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचनी चाहिएं।
इसलिए देश के ऐसे नागरिक जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं और फ्री में 5 लाख रुपए तक का बीमा हासिल करना चाहते हैं तो उन्हें आयुष्मान कार्ड बनने के लिए ऑनलाइन आवेदन देना होगा। बता दें आवेदन की प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है और इच्छुक नागरिक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
आयुष्मान कार्ड के लिए योग्यता
आयुष्मान कार्ड अप्लाई करने के लिए जरूरी है कि आप भारत के स्थाई निवासी हो और आप बीपीएल श्रेणी के अंतर्गत आते हों। आप आयुष्मान कार्ड तभी बनने के लिए दे सकते हैं जब आप आर्थिक एवं सामाजिक तौर पर निर्बल हैं। इसके अलावा अगर आपको राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत फायदा दिया जा रहा है तो ऐसी स्थिति में आप अपना आयुष्मान कार्ड बनने के लिए आवेदन दे सकते हैं।
आयुष्मान कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज
अगर आप आयुष्मान कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन देने की इच्छा रखते हैं तो आपको कुछ दस्तावेजों की भी जरूरत होती है। इसके तहत आधार कार्ड, राशन कार्ड, मोबाइल नंबर, बैंक पासबुक एक पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ जैसे जरूरी दस्तावेज आपको अप्लाई करते समय देने होते हैं। इसलिए आयुष्मान कार्ड के लिए आवेदन देने से पहले आप एक बार जरूर देख लें कि आपके पास सारे दस्तावेज हैं या नहीं।
आयुष्मान कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
देश के जो नागरिक आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन देना चाहते हैं तो इसके लिए उन्हें पूरी प्रक्रिया का पालन करना होता है जो निम्नलिखित है :-
- आयुष्मान कार्ड अप्लाई ऑनलाइन के लिए आपको सर्वप्रथम इस योजना की जो आधिकारिक वेबसाइट है उसके होम पेज पर चले जाना है।
- अब आपको होम पेज पर बेनेफिशरी लॉगिन का विकल्प ढूंढ कर उसके ऊपर क्लिक करना है।
- क्लिक करने के पश्चात फिर आपके सामने एक और दूसरा नया पेज खुल जाएगा। यहां पर आपको अपना वह मोबाइल नंबर डालना है जो आपके आधार कार्ड से लिंक है।
- मोबाइल नंबर दर्ज करने के बाद आपको ओटीपी वेरीफाई करना है।
- अब आपको ई-केवाईसी का एक विकल्प मिलेगा जिसके ऊपर आपको क्लिक करके ऑथेंटिकेशन की प्रक्रिया को पूरा कर लेना है।
- ऑथेंटिकेशन के पश्चात आपके सामने अगला पेज ओपन होकर आ जाएगा यहां पर आपको उस सदस्य का चयन करना है जिसका आप आयुष्मान कार्ड बनवाना चाहते हैं।
- इस प्रकार से एक बार फिर से आपके सामने ई-केवाईसी का आइकन आएगा जिसे आपको दबा देना है। इसके साथ ही आपको लाइव फोटो लेने के लिए कंप्यूटर फोटो वाले आइकन को दबाकर सेल्फी अपलोड कर देनी है।
- सेल्फी अपलोड करने के पश्चात आपके सामने एडिशनल ऑप्शन का विकल्प आएगा जिसके ऊपर आपको क्लिक करना है और अब आपको आवेदन पत्र में सारी जानकारी ठीक तरह से दर्ज कर लेनी है।
- अब आपको सबमिट का बटन दबाकर अपना एप्लीकेशन फॉर्म जमा कर देना है।
- अगर आपने पूरा विवरण सही से दर्ज किया होगा तो 24 घंटे के भीतर ही आपके आयुष्मान कार्ड को अप्रूव कर दिया जाएगा जिसे आप फिर डाउनलोड कर सकेंगे।
अगर आपकी आर्थिक स्थिति खराब है तो आपको सरकार की आयुष्मान भारत योजना के तहत आयुष्मान कार्ड का लाभ जरूर लेना चाहिए। ऐसे में आपको और आपके प्रिय लोगों को पैसों की कमी की वजह से सही उपचार से वंचित नहीं होना पड़ेगा। कई बार आर्थिक स्थिति जब खराब होती है तो ऐसे में बीमार व्यक्ति का इलाज करवाना बहुत ज्यादा मुश्किल हो जाता है। इसलिए आपको चाहिए कि आप आयुष्मान कार्ड अप्लाई ऑनलाइन प्रक्रिया का पालन करके आज ही इस कार्ड को बनवाकर इसका लाभ लेना आरंभ करें।
Ayushman card
Yes
No
Yes