देश के ऐसे नागरिक जो अपनी दैनिक आय से केवल परिवार के भरण पोषण के लिए ही व्यवस्था कर पाते हैं परंतु अगर उनके परिवार में कोई व्यक्ति शारीरिक रूप से बीमार या अस्वस्थ रहता है तो उनके लिए उत्तम इलाज की सुविधा नहीं दे पाते हैं। देश भर के आर्थिक स्थिति से कमजोर नागरिकों की इस परेशानी को देखते हुए केंद्र सरकार के द्वारा ऐसे व्यक्तियों के हित में कार्य किया जा रहा है।
बीमार व्यक्तियों के लिए निशुल्क रूप से चिकित्सा क्षेत्र की सभी सुविधाओं को देने के लिए आयुष्मान भारत योजना राष्ट्रीय स्तर पर लागू करवाई गई है जिसमें ऐसे व्यक्तियों का आयुष्मान कार्ड बनवाया जाता है। आयुष्मान कार्ड बनवाने के बाद आप देश की किसी भी अस्पताल में जाकर अपना इलाज करवा सकते हैं तथा सभी चिकित्सा सुविधाओं के लाभार्थी हो सकते हैं।
आयुष्मान कार्ड सभी व्यक्तियों के लिए भविष्य में बहुत ही लाभकारी साबित हो सकता है क्योंकि अगर आने वाले समय में आपके परिवार में ऐसी स्थिति बनती है तो आप आयुष्मान कार्ड के जरिए काफी राहत प्राप्त कर सकते हैं। अगर आप आयुष्मान कार्ड बनवाना चाहते हैं तो अभी ऑनलाइन माध्यम से इसके लिए रजिस्ट्रेशन दे सकते हैं।
Contents
Ayushman Card Online Apply
आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए आयुष्मान भारत योजना के तहत रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया ऑनलाइन होती है तथा सभी व्यक्ति अपनी सुविधा तथा जानकारी के आधार पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के बाद ही आपके लिए अधिकतम 15 दिन के अंदर आयुष्मान कार्ड दे दिया जाएगा जो देशभर में मान्य होगा।
आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत देश के हर राज्यों के लिए आयुष्मान कार्ड बनवाए जाने की सुविधा दी जा रही है तथा इसके लिए ऑनलाइन मोड में मुख्य पोर्टल पर अपना विवरण सबमिट करना होता है। इस योजना के जरिए हर वर्ष लाखों व्यक्तियों के लिए आयुष्मान कार्ड बनवाए जाने का कार्य किया जाता है ताकि वह इसका उपयोग अपनी सुविधा अनुसार कर सकें एवं उनके लिए चिकित्सा क्षेत्र में कोई परेशानी ना हो।
आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए पात्रता मापदंड
जो व्यक्ति आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत सरकारी अस्पतालों से जुड़े विभिन्न प्रकार के लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तथा 2024 में आयुष्मान कार्ड बनवाने की सोच रहे हैं उनके लिए योजना से संबंधित पात्रता मापदंड की जानकारी विशेष रूप से प्राप्त करना आवश्यक है इसके बाद ही भी अपना ऑनलाइन आवेदन पूरा कर सकते हैं।
- अगर आप आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड बनवाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए मुख्य पात्रता के रूप में नागरिकता भारतीय होना अनिवार्य है।
- अगर आप किसी भी श्रेणी के राशन कार्ड धारक है तो आपके लिए इस योजना का लाभ विशेष रूप से दिया जाएगा।
- अगर आपके परिवार की वार्षिक आय ₹200000 या उससे अधिक है तो आपके लिए आयुष्मान कार्ड की सुविधा नहीं दी जाएगी।
- आयुष्मान भारत योजना के तहत 10 वर्ष से ऊपर के सभी नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनवाए जाते हैं।
- आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए आपका आधार कार्ड एवं मोबाइल नंबर बैंक खाते में लिंक होना आवश्यक है।
आयुष्मान भारत योजना की जानकारी
आयुष्मान भारत योजना प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा 2015 में संचालित की जा रही है जिसका मुख्य कार्य है कि देश के सभी पात्र व्यक्तियों के लिए मुफ्त रूप से अस्पताल की विभिन्न सुविधाओं से लाभान्वित किया जा सके तथा उनका इलाज अच्छे से हो सके। आयुष्मान भारत योजना के तहत आयुष्मान कार्ड बनवाने के बाद कोई भी गरीब व्यक्ति अपनी आर्थिक तंगी की वजह से बेहतर इलाज से वंचित नहीं रहेगा।
आयुष्मान भारत योजना के तहत 10 वर्ष से ऊपर के बच्चों से लेकर हर वर्ष की आयु के लिए आयुष्मान कार्ड उपलब्ध करवाए जाते हैं। आयुष्मान कार्ड के जरिए उनके लिए 5 लाख तक की चिकित्सा सुविधा मुफ्त में प्रदान करवाई जाती है तथा इसी के साथ उनके लिए अस्पताल की अन्य सुविधाओं जैसे खाने-पीने ,रहने इत्यादि की व्यवस्था भी करवाई जाती है ताकि इलाज के दौरान व्यक्तियों को परेशानी ना हो सके।
आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज
आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करते समय पात्र व्यक्तियों के लिए अपने महत्वपूर्ण दस्तावेज भी आवश्यक होंगे। आयुष्मान कार्ड बनवाने समय जो दस्तावेज लगते हैं वह इस प्रकार से हैं।
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- राशन कार्ड
- बैंक का खाता
- आय निवास प्रमाण पत्र
- परिवार आईडी
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर इत्यादि।
आयुष्मान कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
- आयुष्मान कार्ड में ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आपको ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा।
- ऑफिशल वेबसाइट के होम पेज पर आयुष्मान कार्ड ऑनलाइन अप्लाई के लिए लिंक दी जाएगी उस पर क्लिक कर देना होगा।
- अब आपको प्रदर्शित पेज में अपने मोबाइल नंबर जो आधार कार्ड से लिंक हो उसे दर्ज करना होगा।
- आपके मोबाइल पर ओटीपी जनरेट किया जाएगा जिसे निर्धारित स्थान पर दर्ज करना होगा तथा वेरीफाई करना होगा।
- इसके बाद आपको ई केवाईसी प्रक्रिया को पूरा करना होगा एवं अपना पासवर्ड साइज फोटो अपलोड कर देना होगा।
- फोटो अपलोड किए जाने के बाद आपको पेज में संबंधित अन्य जानकारी को दर्ज कर आवश्यक होगा।
- उसके बाद आपको अपना आवेदन सबमिट कर देना होगा जिसके तहत 24 घंटे के अंतर्गत आपका आयुष्मान कार्ड वेरीफाई कर दिया जाएगा।
- इसके बाद आप अपना आयुष्मान कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं।
Hu