BPNL Vacancy 2024: पशुपालन विभाग में निकली भर्ती, आवेदन फॉर्म भरना शुरू

यदि आप भारतीय पशुपालन निगम में नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आज हमारे पास इससे संबंधित आपके लिए एक खास खबर है। खबर यह है कि बीपीएनएल ने 10वीं और 12वीं पास व्यक्तियों के लिए भर्ती की अधिसूचना प्रकाशित की है।

विभागीय नोटिफिकेशन के अंतर्गत बंपर पदों पर भर्ती की जाएगी जिसके लिए आवेदन का सिलसिला शुरू हो गया है। इसलिए अंतिम तिथि तक योग्य उम्मीदवार इस भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

परंतु आवेदन देने से पहले एक बार पहले आप बीपीएनएल भर्ती से संबंधित सभी आवश्यक बातें जान लीजिए। इसके बारे में आज हम इस लेख के जरिए से आपको बताएंगे कि भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड ने आवेदन शुल्क कितना रखा है, भर्ती के लिए आयु सीमा क्या निर्धारित की है और साथ में शैक्षणिक योग्यता के बारे में भी बताएंगे।

BPNL Vacancy 2024

पशुपालन विभाग भर्ती ने देश की महिलाओं और पुरुष के लिए भर्ती का नोटिस जारी किया है। इसके अंतर्गत आप चाहें देश के किसी भी हिस्से में रहते हों आप आवेदन दे सकते हैं। साथ में आपको बता दें कि इसके लिए बीपीएनएल ने 1125 पदों के लिए नौकरी निकाली है। ‌बता दें कि यह एक बड़ी भर्ती है जिसके लिए सभी इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन दे सकते हैं।

बीपीएनएल भर्ती के लिए आवेदन शुल्क

बीपीएनएल भर्ती के लिए आवेदन देते समय आपको अपनी कैटेगरी के हिसाब से एप्लीकेशन फीस भी जमा करनी होगी। ‌यहां आपको हम बता दें कि केंद्र प्रभारी के पद के लिए 944 रूपए का आवेदन शुल्क ऑनलाइन जमा करना होगा। वहीं केंद्र विस्तार अधिकारी के पद पर अप्लाई करने के लिए आवेदन फीस 826 रुपए है। इसी प्रकार से केंद्र सहायक के लिए आवेदन देने के लिए आपको 708 रुपए का भुगतान करना होगा। यहां बता दें कि सभी वर्गों के लिए एक जैसी एप्लीकेशन फीस निर्धारित की गई है।

बीपीएनएल भर्ती के लिए आयु सीमा

जो व्यक्ति भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड के द्वारा निकाली गई भर्ती के लिए आवेदन देना चाहते हैं तो उन्हें अपनी आयु सीमा भी एक बार जांच लेनी चाहिए। यहां आपको बता दें कि इसके लिए विभाग ने न्यूनतम आयु सीमा 18 साल और वहीं अधिकतम आयु सीमा को 40 साल तक निर्धारित किया है। जो भी उम्मीदवार अपना आवेदन पत्र जमा करते हैं तो उन सब की आयु की कैलकुलेशन विभागीय नोटिफिकेशन के हिसाब से की जाएगी।

बीपीएनएल भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता

जैसा कि बीपीएनएल भर्ती के लिए कई तरह के पदों पर आवेदन मांगे गए हैं। तो इसलिए हर पद के लिए शैक्षणिक योग्यता भी भिन्न-भिन्न है। यहां जानकारी के लिए बता दें कि केंद्र सहायक के पद पर आवेदन देने के लिए अनिवार्य है कि आवेदक ने दसवीं कक्षा उत्तीर्ण कर ली हो।

इसके अलावा केंद्र विस्तार अधिकारी के पद पर नौकरी पाने हेतु उम्मीदवार का 12वीं कक्षा पास होना अनिवार्य है। जबकि जो व्यक्ति केंद्र प्रभारी के लिए इच्छुक है तो उन्होंने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की हो।

बीपीएनएल भर्ती की चयन प्रक्रिया

जो उम्मीदवार भारतीय पशुपालन निगम में काम करने में रुचि रखते हैं तो इसके लिए उन्हें सबसे पहले अपना आवेदन जमा करना है। उसके पश्चात सभी उम्मीदवारों को विभाग द्वारा निर्धारित की गई लिखित परीक्षा में शामिल होना होगा। इस प्रकार से जो अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में सफल हो जाएंगे तो उसके बाद उनके दस्तावेज सत्यापित किए जाएंगे। फिर जो व्यक्ति सबसे योग्य होंगे उन्हें भारतीय पशुपालन विभाग में नौकरी मिल जाएगी।

बीपीएनएल भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें?

बीपीएनएल भर्ती के द्वारा जो भर्ती निकाली गई है उसके लिए आवेदन देने के लिए आपको नीचे बताए गए सारे चरणों का सही से पालन करना है :-

  • बीपीएनएल भर्ती के लिए सर्वप्रथम आपको भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट पर चले जाना है।
  • अब वेबसाइट के होम पेज पर आपको आवेदन फॉर्म का लिंक सर्च करना है और फिर उसके ऊपर क्लिक करना है।
  • अब अगले पेज पर आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा जिसमें आपसे कुछ जानकारी मांगी जाएगी।
  • आपको इसमें सारी पूछी गई बातें सही तरह से दर्ज करनी है और गलती से भी कोई भी विवरण गलत दर्ज नहीं करना है।
  • आवेदन पत्र भर लेने के पश्चात आपको अब अपने सारे मांगे गए डॉक्यूमेंट भी अपलोड करने होंगे।
  • दस्तावेज अपलोड करने के बाद फिर आपको अपना फोटोग्राफ अपलोड करना है और उसके बाद आपको अपने हस्ताक्षर भी अपलोड करने हैं जो कि बिल्कुल साफ तरह से दिखाई दे रहे हो।
  • अब आपका आवेदन फार्म पूरा हो चुका है और अब आप इसे जमा कर सकते है।

बीपीएनएल भर्ती के लिए आवेदन फार्म शुरू हो चुके हैं। इसलिए यदि आपको इस नौकरी में रुचि है तो आप आवेदन की अंतिम तिथि तक अप्लाई कर दीजिए। बता दें कि अंतिम तिथि 21 मार्च 2024 है और उसके बाद कोई भी आवेदन पत्र जमा नहीं हो सकेगा। इसलिए आप आवेदन देने के बाद अपनी चयन प्रक्रिया की भी तैयारी शुरू कर दें।

Leave a Comment

Join Telegram