CBSE Board Result 2024: सीबीएसई 10वी 12वी का रिजल्ट यहाँ से होगा चेक @cbse.nic.in

सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट का यदि आपको इंतजार है तो इससे संबंधित आज हम आपके लिए महत्वपूर्ण जानकारी लेकर आए हैं। दरअसल आज हम आपको बताएंगे कि सीबीएसई बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा का रिजल्ट किस दिन आ सकता है।

यहां आपको यह भी बता दें कि जब सीबीएसई द्वारा बोर्ड का परिणाम घोषित कर दिया जाएगा तो इसके पश्चात सारे विद्यार्थी आधिकारिक वेबसाइट पर अपना नतीजा चेक करने के अलावा डिजिलॉकर और उमंग ऐप एवं एसएमएस के जरिए से भी अपना रिजल्ट जान पाएंगे।

तो अगर आप सेंट्रल बोर्ड आफ सेकेंडरी एजुकेशन की बोर्ड की परीक्षाओं में शामिल हुए हैं और अब आपको अपने परिणामों के आने का इंतजार है तो आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए काफी ज्यादा अहम जानकारी लेकर आया है। इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बताएंगे की सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट कब तक आ सकता है और साथ में यह भी बताएंगे कि आप अपना परिणाम कैसे जान सकते हैं एवं अन्य दूसरी महत्वपूर्ण बातें भी आपको बताने वाले हैं।

CBSE Board Result

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड की परीक्षाओं को संपन्न कर लिया है। यहां जानकारी के लिए बता दें कि दसवीं कक्षा की परीक्षाएं 13 मार्च 2024 तक आयोजित की गई थी। जबकि 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 2 अप्रैल 2024 तक करवाई गई थीं।

इस प्रकार से सभी विद्यार्थियों को अब बस यही इंतजार है कि कौन सी तिथि को उनका बोर्ड का परिणाम सीबीएसई द्वारा जारी किया जाएगा। अगर हम पिछले साल की बात करें तो पिछले वर्ष 12 मई को सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं कक्षा के परिणाम घोषित किए थे। इसलिए संभावना है कि इस बार भी मई में सेंट्रल बोर्ड का सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड के परिणाम रिलीज कर सकता है।

सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट कब आएगा

सीबीएसई ने सफलतापूर्वक 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं का आयोजन करवा लिया है। जैसे कि हर परीक्षा के बाद विद्यार्थियों को अपने नतीजे की प्रतीक्षा रहती है ठीक इसी तरह से सभी छात्र और छात्राएं भी अब यह जानना चाहते हैं कि इनका रिजल्ट कब तक आ सकता है। यहां आपको हम जानकारी के लिए बता दें कि सूत्रों की मानें तो मई के महीने में सीबीएसई बोर्ड के परिणाम की घोषणा की जा सकती है।

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन यानी सीबीएसई ने अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं की है कि कौन सी तिथि और कौन से समय बोर्ड की परीक्षाओं का रिजल्ट रिलीज किया जाएगा। ‌तो ऐसे में फिलहाल सभी विद्यार्थियों को चाहिए कि वे सीबीएसई की तरफ से 10वीं और 12वीं कक्षा के परिणाम से संबंधित सूचना के आने की प्रतीक्षा करें।

सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट में उल्लिखित जानकारी

जब सीबीएसई बोर्ड का परिणाम घोषित कर दिया जाएगा तो इसके बाद सारे विद्यार्थी अपना परिणाम जांच सकते हैं। यहां आपको हम बता दें कि नतीजे के अंतर्गत स्कोरबोर्ड में विद्यार्थियों को कुछ विवरण उल्लिखित मिलेगा जिसको आप सही से अवश्य जांच लें।

बताते चलें कि इसके तहत छात्र का नाम, छात्र का रोल नंबर, छात्र की जन्मतिथि और छात्र के सभी विषयों में प्राप्त अंक के ग्रेड की जानकारी शामिल की गई होगी। इसके अलावा आपको हम बता दें कि आपको अपनी मूल मार्कशीट अपने विद्यालय से जाकर लेनी होगी जिसके लिए आपको अपने शिक्षकों से संपर्क करना होगा।

सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट कहां चेक करें

सीबीएसई बोर्ड के परिणाम को आप कई प्रकार से चेक कर पाएंगे। यहां आपको जानकारी के लिए बता दें कि जब रिजल्ट रिलीज कर दिया जाएगा तो इसके पश्चात विद्यार्थी अपने सीबीएसई के रिजल्ट को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा विद्यालय की वेबसाइट पर देख सकेंगे। इसके अलावा डिजिलॉकर एवं उमंग ऐप के जरिए से भी आपको अपना सीबीएसई बोर्ड का रिजल्ट ऑनलाइन चेक करने के लिए उपलब्ध होगा।

आप एसएमएस के माध्यम से अपना परिणाम जानने में रुचि रखते हैं तो ऐसे में आपको एसएमएस के जरिए से भी ऑफलाइन रिजल्ट उपलब्ध कराया जाएगा। इन सबके अलावा विद्यार्थी अपने संबंधित विद्यालय में जाकर अपने शिक्षकों से भी अपने सीबीएसई बोर्ड के रिजल्ट के बारे में जान पाएंगे।

सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट कैसे चेक करें?

सीबीएसई बोर्ड के नतीजे को ऑनलाइन देखने का तरीका बेहद आसान है जिसकी पूरी प्रक्रिया नीचे बताई गई है :-

  • सर्वप्रथम आपको सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • यहां पर मुख्य पृष्ठ पर ही आपको सीबीएसई कक्षा 10 और कक्षा 12 का रिजल्ट से जुड़ा हुआ लिंक दिखाई देगा आप इसके ऊपर क्लिक कर दीजिए।
  • क्लिक करने के बाद आप अपना फिर रोल नंबर दर्ज करके लॉगिन कर लीजिए।
  • इस प्रकार से लॉगिन करने के पश्चात आपके समक्ष आपका सीबीएसई रिजल्ट ओपन होकर आ जाएगा।
  • आप अब अपने परिणामों को देख सकते हैं और अपना स्कोरबोर्ड भी चेक कर सकते हैं।
  • अगर आप अपने रिजल्ट को डाउनलोड करना चाहते हैं तो इसके लिए आप डाउनलोड वाले विकल्प को दबा दीजिए।

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा रिजल्ट

सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट के जारी होने से संबंधित अभी तक केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा विद्यालय की तरफ से कोई भी नोटिफिकेशन नहीं आया है। परंतु ऐसी आशा है कि जल्द ही इस बारे में सारे विद्यार्थियों को जानकारी प्रदान कर दी जाएगी। तो ऐसे समय में अनिवार्य है कि आप लगातार सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की आधिकारिक वेबसाइट पर ताजा अपडेट चेक करते रहें जिससे कि आपको अपने परिणाम के जारी होने के बारे में हर सूचना पता चलती रहे। ‌

Leave a Comment

Join Telegram