ई श्रम कार्ड की 1000 रूपए की नई क़िस्त जारी, यहाँ से लिस्ट में नाम चेक करें

By
On:
Follow Us

ई-श्रम कार्ड: जिन श्रमिक नागरिकों के पास ई-श्रमिक कार्ड है आज हम उनके लिए काफी महत्वपूर्ण जानकारी लेकर आए हैं। दरअसल सरकार ने श्रमिक मजदूरों के बैंक अकाउंट में 1000 रूपए की किस्त भेज दी है। ऐसे में अगर आप जानना चाहते हैं कि आपका ई-श्रम कार्ड का पेमेंट स्टेटस क्या है तो आप घर बैठे आसानी से इसे चेक कर सकते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि केंद्र सरकार गरीब मजदूर लोगों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाना चाहती है और इस कारण से ही ई-श्रम कार्ड योजना को शुरू किया गया है।

हर महीने आर्थिक सहायता के साथ-साथ ई-श्रम कार्ड धारक को और भी बहुत सी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाती हैं। ऐसे में अगर आपके पास भी ई-श्रम कार्ड है तो आपको जरूर चेक करना चाहिए कि आपकी 1000 रूपए की राशि खाते में आई है या फिर नहीं। आज के इस लेख में हम आपको ई-श्रम कार्ड पेमेंट लिस्ट को देखने की पूरी प्रक्रिया विस्तार से बताएंगे इसलिए हमारे साथ इस आर्टिकल में अंत तक जुड़ें रहें।

E Shram Card List 2024

ई-श्रम कार्ड योजना को देश की केंद्र सरकार ने शुरू किया है। इस योजना को आरंभ करने के पीछे सरकार का उद्देश्य श्रमिक वर्ग के लोगों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है। इस प्रकार से जो भी मजदूर श्रेणी के लोग हैं वे ई-श्रम कार्ड बनवाकर इसके तहत मिलने वाले लाभ ले सकते हैं।

सरकार के द्वारा गरीब लोगों को 500 रूपए से लेकर 3000 हजार रुपए तक की राशि प्रदान की जाती है जो कि हर व्यक्ति की योग्यता के ऊपर आधारित होती है। इस प्रकार से लाभार्थियों की एक लिस्ट निकाली जाती है जिसमें देखा जा सकता है कि किस श्रमिक को किस्त के पैसे मिले हैं और किसको नहीं। बता दें कि आप इस लिस्ट को योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बहुत ही सरल प्रक्रिया से चेक कर सकते हैं।

ई श्रम कार्ड लिस्ट के फायदे

ई श्रम कार्ड योजना बेहद कल्याणकारी योजना है जिसकी वजह से लाखों करोड़ों मजदूर को आर्थिक मदद प्रदान की जाती है। इसके अलावा भी इस योजना के और भी बहुत से फायदे हैं जैसे कि अगर श्रमिक मजदूर के साथ कोई दुर्घटना हो जाती है तो इसके लिए 2 लाख रुपए का हर वर्ष बीमा किया जाता है।

हर महीने एक हजार रूपए की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है और इसके अलावा जब श्रमिक की आयु 60 साल तक की हो जाएगी, तो तब उसे सरकार की तरफ से हर महीने 3 हजार रुपए की पेंशन भी दी जाएगी। जिन श्रमिकों के पास ई-श्रम कार्ड होता है उन्हें सरकार की तरफ से चलाई जाने वाली बहुत सी योजनाओं का भी फायदा दिया जाता है जिससे कि उन्हें रोजगार के अवसर प्रदान किया जा सके।

ई श्रम कार्ड बनवाने के लिए अनिवार्य दस्तावेज और पात्रता

अगर आप भारत के एक श्रमिक नागरिक हैं तो आप ई-श्रम कार्ड बनवाने के लिए पात्रता रखते हैं। इस योजना को मजदूर वर्ग के गरीब लोगों के लिए शुरू किया है परंतु इसके लिए आपको ई-श्रम कार्ड बनवाते समय कुछ जरूरी दस्तावेज भी प्रदान करने होते हैं। इसके तहत आवेदक को अपना आधार कार्ड, बैंक खाता नंबर और उसकी पासबुक एवं साथ ही एक मोबाइल नंबर जो आधार कार्ड से लिंक हो देना पड़ता है। इसके अलावा एक पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ भी श्रमिक मजदूर को कार्ड बनवाते समय देना होता है।

ई श्रम कार्ड लिस्ट से जुड़ी हुई सरकारी योजनाएं

असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के पास यदि ई-श्रम कार्ड है तो ऐसे में उन्हें सरकार की तरफ से चलाई जाने वाली कई सारी योजनाओं का लाभ मिलता है। इन योजनाओं से लाभ उठाकर मजदूर वर्ग के गरीब लोग अपने जीवन को बेहतर बना सकते हैं। इसके तहत बहुत सी योजनाएं हैं जैसे कि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम वृद्धावस्था संरक्षण इत्यादि।

ई-श्रम कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे चेक करें?

भारत के जो भी श्रमिक वर्ग के नागरिक हैं और जिनके पास ई-श्रम कार्ड है तो वे निम्नलिखित तरीके से ई-श्रम कार्ड लिस्ट को देख सकते हैं –

  • इसके लिए आपको सबसे पहले श्रम एवं रोजगार मंत्रालय की जो आधिकारिक वेबसाइट है उसके होम पेज पर जाना है।
  • अब आपको यहां पर ऑलरेडी रजिस्टर्ड अपडेट का एक ऑप्शन मिलेगा आपको इसके ऊपर क्लिक करना है।
  • क्लिक करने के बाद फिर आपके सामने एक दूसरा नया पेज आ जाएगा जिसमें आपको अब अपना यूएएन नंबर और जन्मतिथि दर्ज कर देनी है।
  • फिर आपको जनरेट ओटीपी का विकल्प दबा देना है।
  • जनरेट ओटीपी के विकल्प को दबाने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा।
  • आपको अब भेजे गए ओटीपी को सही से दर्ज करके सबमिट का बटन दबा देना है।
  • इस तरह से अब आपके सामने ई-श्रम कार्ड की लिस्ट खुल जाएगी। इसमें अब आसानी से अपने रजिस्ट्रेशन नंबर की सहायता से अपना नाम जांच सकते हैं।
  • यदि आप इस ई-श्रम कार्ड लिस्ट को डाउनलोड करना चाहते हैं तो इसे डाउनलोड करके भी अपने पास सुरक्षित रख सकते हैं।
For Feedback - feedback@example.com

4 thoughts on “ई श्रम कार्ड की 1000 रूपए की नई क़िस्त जारी, यहाँ से लिस्ट में नाम चेक करें”

Leave a Comment

Join Telegram