Free Silai Machine Yojana 2024: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फ्री सिलाई मशीन योजना को लेकर वीडियो वायरल हो रहा है। तथा इंटरनेट पर भी पीएम फ्री सिलाई मशीन योजना को लेकर अनेक प्रकार की जानकारी खोजने पर जानने को मिल रही है। जानकारी मिलने के चलते अनेक महिलाएं पीएम फ्री सिलाई मशीन योजना का लाभ लेना चाहती हैं।
अगर आप तक भी पीएम फ्री सिलाई मशीन योजना को लेकर कोई वीडियो पहुंचा है या आपने इंटरनेट के माध्यम से या फिर कहीं से भी पीएम फ्री सिलाई मशीन योजना की जानकारी जान ली है तो आज आपकों इस लेख को अंतिम तक जरूर पढ़ना है क्योंकि आज इस लेख में हम आपको पीएम फ्री सिलाई मशीन योजना की सच्चाई बताने वाले हैं।
आज इस लेख में आपको बताया जाएगा कि क्या सच में पीएम फ्री सिलाई मशीन योजना है और क्या सच में पीएम फ्री सिलाई मशीन योजना के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया के बाद में फ्री में सिलाई मशीन मिल जाएगी। तो चलिए हम इस लेख के अंतर्गत पीएम फ्री सिलाई मशीन योजना से जुड़ी लगभग संपूर्ण जानकारी जान लेते हैं ताकि इस योजना की सच्चाई आप तक भी पहुंच जाए।
Free Silai Machine Yojana 2024
पीएम फ्री सिलाई मशीन योजना को लेकर वायरल होने वाले वीडियो के अंतर्गत दावा किया जा रहा है की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा सभी महिलाओं को पीएम फ्री सिलाई मशीन योजना के माध्यम से फ्री में सिलाई मशीन प्रदान की जा रही है और आवेदन की प्रक्रिया तथा पात्रता और अनेक महत्वपूर्ण जानकारी वीडियो के अंतर्गत बताई गई है तथा इसी के साथ में इंटरनेट पर भी इस योजना को लेकर जानकारी उपलब्ध हैं। लेकिन इस योजना की सच्चाई यह है कि पीएम फ्री सिलाई मशीन योजना भारत सरकार के द्वारा संचालित नहीं है।
वायरल होने वाले वीडियो के अंतर्गत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का फोटो लिया गया है इस फोटो के साथ ही महिला का फोटो तथा सिलाई मशीन का फोटो भी लिया गया है इन्हें देखकर ऐसा लग रहा है कि जैसे सच में महिलाओं को पीएम फ्री सिलाई मशीन योजना के माध्यम से सिलाई मशीन प्रदान की जा रही है लेकिन सच्चाई इसके विपरीत है।
फ्री सिलाई मशीन योजना सही है या नहीं
पीआईबी फैक्ट चेक के द्वारा इस योजना को लेकर अपने ऑफिशियल ट्विटर यानी कि एक्स अकाउंट पर जानकारी जारी की गई है कि पीएम फ्री सिलाई मशीन योजना एक फर्जी योजना है अभी तक कभी भी भारत सरकार ने पीएम फ्री सिलाई मशीन योजना शुरू नहीं की है नाहीं किसी सरकारी विभाग के द्वारा इस योजना को लेकर जानकारी जारी की गई है। पीआईबी फैक्ट चेक के द्वारा इस योजना को फर्जी बताया है और लोगों से अपील की है कि इस योजना से सावधान रहें यह एक ठगी का प्रयास है।
अगर पीएम फ्री सिलाई मशीन योजना भारत सरकार के द्वारा चलाई जाती तो ऐसे में भारत सरकार के द्वारा इस योजना को लेकर कोई ना कोई घोषणा जरूर की जाती और किसी न किसी विभाग के पास इस योजना को लेकर जानकारी जरूर होती लेकिन ना तो इस योजना को लेकर कोई घोषणा की गई और ना ही किसी विभाग के पास इस योजना को लेकर जानकारी है। ऐसे में यह योजना पूरी तरीके से एक फर्जी योजना है।
फ्री सिलाई मशीन योजना पर आई बड़ी खबर
आज किसी भी योजना की जानकारी आसानी से सोशल मीडिया की वजह से बहुत ही जल्दी वायरल हो जाती है लोग बिना योजना के बारे में संपूर्ण जानकारी को जाने ही योजना के लिए आवेदन कर देते हैं जिनसे की उनके साथ ठगी हो जाती है। वही अब आपके सामने पीएम फ्री सिलाई मशीन योजना का पर्दाफाश हो चुका है। तो अब आपको इस योजना के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी नहीं करनी है क्योंकि यह योजना सरकार के द्वारा चलाई नहीं गई है जो लोग ठगी का काम करते हैं ऐसे व्यक्ति इस प्रकार की योजना चलते हैं।
जब भी आप किसी भी योजना के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी करें उससे पहले आप उस योजना को लेकर संपूर्ण आधिकारिक जानकारी को जाने मंत्रालय या विभाग के द्वारा उस योजना को लेकर मिलने वाली जानकारी को वेरीफाई करें। और संपूर्ण जानकारी वेरीफाई होने के बाद ही आपको आवेदन की प्रक्रिया पूरी करनी है अगर जानकारी वेरीफाई नहीं हो पा रही है तो ऐसी स्थिति में आप उस योजना के लिए आवेदन न करें।
पीएम फ्री सिलाई मशीन योजना जैसी फर्जी योजनाओं की जानकारीयो को आपको सोशल मीडिया पर बिल्कुल भी वायरल नहीं करना है। वही आपने इस योजना की सच्चाई जान ली है अनेक जानकारियां सोशल मीडिया पर वायरल हो जाने की वजह से अनेक महिलाओं तक इस योजना की जानकारी पहुंच चुकी है तो ऐसे में अब आप इस लेख को अधिक से अधिक जरूर शेयर करें इससे की इस योजना की सच्चाई सभी तक पहुंच जाएगी।
Good
Good
Kaha foom bharna hai
This is good
Hamare Desh Ke Priya PM Modi ji hamen bhi machine chahie
Hame bhi mashin chahiye
I am poor witch to village
Bhut badhiya
Pratima to
i am poor village
Maybe apply karna chahti hun per kaise Karun mil raha hai
Hamen bhi machine ki jarurat hai
Hame bhi mashine ki jarurat hai
Kushivarta ramkisan lavhale
I am poor
i am poor girl
Me ek garib gar se hu
I also need of it
Vimal kumar
Main bahut Garib hun Mera ghar mein bahut Garib I hai
Ek
Me ek lebr ki kam Karti hu
Me ek garib hu
Mai garib hu mujhe machine ki jarurat hai mera ghar bhi nhi hai rent PE rahte hai
Me ek grib privar se hu
Chhattisgarh sukma jila
Hame Bhi Silai Machine Ka Bahut Jarurat Hai
Jis se Mai Ghar Baithe Kuch Kaam Kar Saku
Hame bhi silai machin ki jarurat hai ham bhi Ghar baithe kuch kaam mar saku
Silai machine ki mujhe bhi jarurat hai