केंद्र सरकार द्वारा देश के आर्थिक रूप से असहाय नागरिकों के लिए विभिन्न प्रकार की सरकारी योजनाएं संचालित की जाती है। और आए दिन हमें नई-नई योजनाएं देखने को मिल रही है। लेकिन आपको बता दें कि इन्हीं योजनाओं में कुछ योजनाएं पुरी तरह झूठी रहती है। अर्थात वे योजनाएं सरकार द्वारा संचालित नहीं की जाती है लेकिन उन्हें सोशल मीडिया पर वायरल किया जाता है। ठीक इसी प्रकार वर्तमान में सोशल मीडिया में फ्री सिलाई मशीन योजना की खबर देखने को मिल रही है।
सोशल मीडिया पर फ्री सिलाई मशीन योजना काफी तेजी से प्रचलित हो रही है विभिन्न पोस्ट पर यह दावा किया जा रहा है कि इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाली महिलाओं को मुफ्त में सिलाई मशीन दिए जाने का प्रावधान है। अब यह योजना सच्ची है या झूठी इसकी पुष्टि हमने इस लेख में की है, अतः समस्त जानकारी जानने के लिए इस लेख को अंत तक अवश्य पढे।
Free Silai Machine Yojana Online Apply
बता दे सोशल मीडिया पर मैसेज के माध्यम से एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही है। अतः इस वीडियो में यह दावा किया जा रहा है कि देश की महिलाओं को सशक्त व आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार द्वारा प्रधानमंत्री सिलाई मशीन योजना का परिचालन किया जा रहा है। ताकि रोजगार के अवसर उत्पन्न हो सके और देश की महिला अपने पति पर आश्रित न होकर अपना और अपने घरेलू खर्चे को स्वयं उठा सके।
इसीलिए प्रधानमंत्री सिलाई मशीन योजना के अंतर्गत देश की महिलाओं को मुफ्त में सिलाई मशीन बांटी जा रही है। बता दे सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में महिलाओं के साथ मोदी जी की फोटो का भी प्रयोग किया जा रहा है। अब क्या है पूरा खुलासा इसके लिए आपको यह लेख पूरा पढ़ना होगा।
वाइरल विडियो पूरी तरह फर्जी है
देश की बहुत सी महिलाएं प्रधानमंत्री सिलाई मशीन योजना पर भरोसा करके मुफ़्त मे सिलाई मशीन लेने की आशा कर रही है लेकिन हम आपको बता दे कि यह योजना पूरी तरह से झूठी है। योजना की पुष्टि करने के लिए हमारी टीम ने इंटरनेट पर PIB फैक्ट चेक के ट्विटर अकाउंट पर इस योजना पुष्टि के लिए रिसर्च की। आखिर हमारी टीम सिलाई मशीन के बारे में ट्विटर पर पीआईबी फैक्ट चेक के अकाउंट में इस योजना के बारे जानकारी जानने में सफल रही।
देश की बहुत सी महिलाएं प्रधानमंत्री सिलाई मशीन योजना पर भरोसा करके मुफ़्त मे सिलाई मशीन लेने की आशा कर रही है लेकिन हम आपको बता दे कि यह योजना पूरी तरह से झूठी है। योजना की पुष्टि करने के लिए हमारी टीम ने इंटरनेट पर PIB फैक्ट चेक के ट्विटर अकाउंट पर इस योजना पुष्टि के लिए रिसर्च की। आखिर हमारी टीम सिलाई मशीन के बारे में ट्विटर पर पीआईबी फैक्ट चेक के अकाउंट में इस योजना के बारे जानकारी जानने में सफल रही।
फ्री सिलाई मशीन योजना पर बड़ी खबर
वर्तमान समय में साइबर क्राइम काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है, इसी प्रकार ठग अब सरकारी योजनाओं के प्रचलन को देखते हुए फर्जी योजनाओ का प्रचार प्रसार करके पैसे लूटने का प्रयास कर रहे है। वे फर्जी योजनाओ को जानता के सामने सच साबित कर देते है फिर योजना का लाभ लेने के लिए जनता आवेदन शुल्क के रूप में कुछ निश्चित राशि वसूलते है। पीआईबी इन्ही फर्जी वायरल मेसेज की सच्चाई सामने लाने का कार्य करती है।
पीआईबी के साथ हम भी आपको यह सलाह देते है कि अगर आपके पास किसी भी तरह की योजना का संदेश अपने व्हाट्सएप या अन्य सोशल मीडिया अकाउंट के मैसेंजर में आता है तो आप उस मैसेज पर तुरंत भरोसा न करे। आपको योजना की पुष्टि के लिए सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है या फिर पीआईबी फैक्ट चेक के ट्विटर अकाउंट पर जा सकते है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि सरकार ने महिलाओ के लिए सिलाई मशीन जैसी कोई भी योजना की घोषणा नहीं की है।
सोशल मीडिया पर काफी तेजी से पीएम सिलाई मशीन योजना की वीडियो काफी तेजी से प्रचलित हो रही है। तो आज के इस लेख में इसी योजना की सच्चाई बताई हुई है, आपकी जानकारी के लिए बता दे कि सरकार द्वारा इस योजना का संचालन नही किया जा रहा है। ऐसे में हम आपसे अपील करते है कि इस पर भरोसा न करे, और योजना के संदेश को दूसरे लोगो तक न पहुंचाए। क्योंकि यह योजना पूरी तरह फर्जी है।
Mujhe bhi leni h machine
Mujhe bhi leni hai
Muche bhi chahiye machi
hello g mujhe bhi ye apply karna hai
mujhe bhi leni h machine
Mujhe bhi leni hai machine
Hame bhi leni hai mashine
Ham keise man le ki sarkar garib mahila ko silai machine degi aapki tarf se to koi Ripley nhi aati kya sarkar zhut bol rahi hai
Mujhe bhi leni hai dilao
sab m.d.c.
Mujhe bhi Lena hai
Mere ko silai machine chahiye
Yes mujhe bhi karna hai
Mudhe bhi chahiye silayi masin
Yes I want
Mujhe silai machine chahiye
Hame bhi mashin chahiye ham log bhot grib hai
Ha Leni h machine