ग्रामीण डाक सेवक की भर्ती आने को लेकर जानकारी जानना चाहते है। तो आप सही लेख मे आए है, क्योंकि यहाँ पर हम भारतीय डाक विभाग द्वारा अक्सर निकाली जाने वाली नई ग्रामीण डाक सेवक भर्ती की अधिसूचना कब तक जारी की जाएगी। इसकी सम्पूर्ण जानकारी प्रस्तुत की गई है। संबंधित भर्ती का विज्ञापन जारी होने की तिथि की जानकारी ज्ञात होने के पश्चात भर्ती के लिए आप पहले से ही अवश्यक तैयारी कर सकेंगे।
भारतीय डाक विभाग को देश मे सबसे अधिक सरकारी पदों पर भर्ती निकालने के रूप मे गिना जाता है, और इसके द्वारा जारी की जाने वाली भर्ती प्रक्रिया मे 10वी कक्षा मे उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थी ही शामिल हो सकते है। बता दे भारतीय डाक विभाग द्वारा ग्रामीण सेवक भर्ती काफी अधिक बार निकाली जाती है ऐसे मे देश के गांवों मे रहने वाले अभ्यर्थियों को इस भर्ती की हमेशा प्रतीक्षा रहती है। आज के इस लेख मे इस वर्ष की ग्रामीण डाक सेवक भर्ती जारी होने की जानकारी दी गई।
Contents
Gramin Dak Sevak Bharti Apply Online
हमारे देश में गांव की संख्या काफी अधिक है और प्रत्येक गांव में भारतीय डाक विभाग का ऑफिस मौजूद रहता है इसीलिए हमेशा गांवों के डाक ऑफिस लिए डाक सेवक की आवश्यकता होती रहती है। ऐसे मे विभाग द्वारा प्रत्येक वर्ष इस भर्ती के लिए अधिसूचना जारी करके अनेकों पदों को भरने का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। बता दे भारतीय डाक विभाग द्वारा ग्रामीण डाक सेवक भर्ती के लिए जिले या जिले के नीचे के स्तर के आधार पर खाली पदों को भरने के लिए अधिसूचना जारी की जाती है।
भारतीय डाक विभाग द्वारा ग्रामीण डाक सेवा की भर्ती की अधिसूचना जारी करके आवेदन की प्रक्रिया ऑफलाइन तथा ऑनलाइन दोनों माध्यम से आयोजित की जाती है। अर्थात कभी भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन आधारित होती है तो कभी ऑफलाइन माध्यम से अभ्यर्थियों को इस भर्ती के लिए अपना आवेदन देना पड़ता है।
ग्रामीण डाक सेवक भर्ती कब जारी होगी
अब लेकर मुख्य सवाल पर आ जाते हैं कि आखिर भारतीय डाक विभाग के द्वारा ग्रामीण डाक सेवक की भर्ती की अधिसूचना कब तक जारी की जा सकेगी। ताकि सभी योग्य व इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करके भारतीय डाक में सरकारी नौकरीप्राप्त करने के अपने सपने को पूरा कर सके। जैसा कि आपको पता है कि फिलहाल वर्तमान में इस वर्ष के लिए ग्रामीण डाक सेवक भर्ती के लिए किसी भी प्रकार की आधिकारिक सूचना घोषित नहीं की गई है।
प्राप्त सूत्रों की जानकारी के अनुसार विभाग द्वारा लोकसभा चुनाव से पूर्व ग्रामीण डाक सेवक भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की जा सकती है। ऐसे मे आपको अप्रैल के पहले सप्ताह में ग्रामीण डाक सेवक के हजारों पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन देखने को मिलेगा।
ग्रामीण डाक सेवक भर्ती के लिए पात्रता
आपको इस बात की जानकारी तो अवश्य ही होगी कि देश के सभी विभागों द्वारा निकाली जाने वाले सरकारी पदों पर भर्ती हेतु आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार को निर्धारित शैक्षणिक योग्यता तथा आयु सीमा का पालन करना पड़ता है। तभी आयोग द्वारा आवेदन करता के आवेदन को स्वीकृत किया जाता है।
ग्रामीण डाक सेवा भर्ती के लिए 10वी पास उम्मीदवार को शैक्षणिक योग्यता के रूप में योग्य माना जाता है। वही आयु सीमा की बात करें तो इसके लिए विभाग द्वारा 18 वर्ष से 30 वर्ष के बीच की आयु सीमा निर्धारित की गई है। वही आयु सीमा में वर्गों के अनुसार छूट प्रदान करने का प्रावधान है।
ग्रामीण डाक सेवक भर्ती के लिए आवेदन शुल्क
ग्रामीण डाक सेवक भर्ती के लिए सामान्य व पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क के रूप मे 100 रुपए तथा अन्य वर्गों के अभ्यर्थियों से आवेदन शुल्क नहीं लिया जाता है। अतः इस बार इसी तरह आवेदन शुल्क का प्रावधान निर्धारित किया जाएगा।
ग्रामीण डाक सेवक भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें?
सबसे पहले ऑफलाइन प्रक्रिया की बात करें तो भर्ती के अंतर्गत ऑफलाइन आवेदन की प्रक्रिया रखी जाती है, तो ऐसी परिस्थिति मे उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाईट से आवेदन पत्र की प्रति निकालना होगा। फिर इसके बाद आवेदन पत्र मे सभी जरूरी विवरण दर्ज करने के बाद आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपने नजदीकी ग्रामीण डाक कार्यालय मे जमा करके ऑफलाइन की प्रक्रिया पूरी की जा सकती है।
- वही ऑनलाइन माध्यम से आवेदन की प्रक्रिया निर्धारित होने पर सबसे पहले आधिकारिक वेबसाईट पर जाना होगा।
- फिर वेबसाइट के मुख्य पृष्ठ पर प्रदर्शित रजिस्ट्रेशन की लिंक पर क्लिक करके ऑनलाइन आवेदन पत्र में सभी जरूरी जानकारी को दर्ज करना है।
- फिर आवश्यक दस्तावेजों, हस्ताक्षर की फोटो, पासपोर्ट साइज़ फोटो अपलोड करने के बार आवेदन शुल्क का भुगत करके अंत मे सबमिट विकल्प पर क्लिक करके सफलतापूर्वक आवेदन दिया जा सकेगा।
ग्रामीण डाक सेवक भर्ती को लेकर सभी महत्वपूर्ण जानकारी जानने को मिली। लेख में हमने ग्रामीण डाक सेवक भर्ती को लेकर कब तक अधिसूचना जारी हो सकती है इसकी जानकारी सांझा की गई है, साथ ही यहाँ पर आवेदन के दोनों ऑफलाइन तथा ऑनलाइन माध्यम से आवेदन देने की प्रक्रिया की जानकारी प्रस्तुत की है, जिनका पालन करके उम्मीदवार बड़ी ही आसानी से भर्ती प्रक्रिया मे शामिल हो सकते है।
My name pramod villege satarwans district lalitpur u p 94 mobile
Post man ka job karna hai, job yanakri de sakenge kya
12th pass job
I need job
My name is Vishnu Ajneriya I’m belong to district harda
Hii
My name is kawsar
Address – State -Assam
District -hailakandi
Qualification -12th+iTi
My name is Vishnu Ajneriya I’m belong to district harda
Gramid sevak DHARMENDRA kumar
12th pass job
Raja ram.
B.A pass village malik purwa post Bai pokhar di.basti u.p 272002
10 Pass
Namste sir firm bharne ki bebshid link bhej dijia sir
Namaste sir mai is form ko bharna chahta hu
Sir mujhe v form vharna hai
Chandan kumar khagaria Bihar 12th.pas majdur.kisan
Pawan kumar
12th pass
Gramin Dak
Manasvi Yadav
12 बी pass
12th pass job
My ने दो बार अप्लाई किया मगर अभी तक नहीं हुआ है।।
10 th pass
Sir 12 pass and I need a job
Sir
I am in a BA pass
Sir I ind a job
Sir Reply bhejna
Postman padasati Garmin post Dhamangov gadi taluka, Chikhaldhara jhilha, Amaravati rajya, Maharastra
Hi
Name kausar alam
P. O. Birawan harpur
P.s Majhawliya
Destic Bettiah Bihar
Qulafaction 10th.12th final
DAK VIBHAG Mee nokari ke liye
BPES final
Persuing BPED
10th pass hu
12 pass Kirtanbhai Damor
I am B.SC in zoology. And have computer knowledge.
Hi
Gramin Dak sevak ke liye apply Kiya hai.. cg se district baloda bajar..
Name Navpreet Kaur belong to Mohali 12th pass I need a job
Mai 12th pass hu
12th paas