Gramin Dak Sevak Bharti: हजारो पदों पर बिना परीक्षा की होगी भर्ती, देखें पूरी जानकारी

भारतीय डाक विभाग में सरकारी नौकरी पाने वाले अभार्थियो के लिए इस लेख में हम आपके लिए अत्यंत महत्वपूर्ण जानकारी लेकर आए है। दरअसल पोस्ट ऑफिस में ग्रामीण डाक सेवक के रिक्त पदो पर भर्ती के लिए तैयारियां पूरी कर ली है और जल्द ही 10वी पास अभ्यर्थियों के लिए भर्ती की अधिसूचना जारी की जायेगी, जिसके बाद इक्षुक व योग्य अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से अपना आवेदन दे पाएंगे।

जल्द ही बेरोजगार युवाओं के लिए भारतीय डाक विभाग द्वारा सरकारी नौकरी प्रदान करने के लिए अधिसूचना जारी की जायेगी। तो यदि आप भी बेरोजगार युवाओं की श्रेणी में आते है और सरकारी नौकरी के अवसर की बेसब्री से प्रतीक्षा कर रहे है। तो यहां पर आपको डाक विभाग भर्ती की सम्पूर्ण जानकारी जानने को मिलेगी। अतः डाक विभाग भर्ती कब से शुरू होगी तथा अन्य महत्त्वपूर्ण जानकारी के लिए लेख को आप अंत तक पूरा अवश्य पढ़े।

Gramin Dak Sevak Bharti

सूत्रों की जानकारी के अनुसार आपको बता दे कि आगामी समय में भारतीय डाक विभाग की और से ग्रामीण डाक सेवक के करीब 58090 रिक्त पदो पर नियुक्ति की जाने वाली है। जिसके लिए जल्द ही आधिकारिक तौर पर अधिसूचना जारी हो जायेगी। बता दे इस भर्ती कार्यक्रम का आयोजन सम्पूर्ण भारत में किया जायेगा, अर्थात देश के सभी राज्यों में ग्रामीण डाक सेवक के पदो पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।

इस भर्ती की खास बात यह है कि इसके अंतर्गत 10वी पास उम्मीदवार अपना आवेदन दे सकते है, और उम्मीदवारों की नियुक्ति परिक्षा आयोजित किए बिना ही की जायेगी। ऐसे में जो अभ्यर्थी सिर्फ 10वी पास कर चुके है और घर पर बेरोजगार बैठे है तो उनके लिए आने वाली डाक सेवक भर्ती काफी महत्वोर्ण होने वाली है। लेख में आगे आपको यह जानकारी मिलने वाली है कि डाक विभाग द्वारा आखिर कब तक भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की जायेगी।

डाक विभाग भर्ती की अधिसूचना कब जारी होगी

जैसा कि आपको हमने पहले ही यह जानकारी दे दी है कि जानकारी के मुताबिक संभवतः इंडिया पोस्ट ग्रामीण डाक सेवक के लगभग 58 हजार पदो पर नई भर्ती के लिए अधिसूचना जारी होगी। फिलहाल अभी अधिसूचना जारी होने से संबंधित अधिकारिक तौर पर सूचना प्राप्त नही हुई है, और न ही भर्ती के लिए कोई भी बयान सामने नही आया है।

परंतु मिडिया रिपोर्ट की जानकारी के मुताबिक डाक विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर इस भर्ती के लिए अगले माह यानी मार्च 2024 के पहले सप्ताह में अधिसूचना जारी होने की उम्मीद है। जिसके बाद सभी इक्षुक व योग्य अभ्यर्थी भर्ती के लिए अपना आवेदन दे पाएंगे।

डाक विभाग भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता

आने वाले समय से देश के सभी राज्यो के लिए ग्रामीण डाक सेवक पद के लिए भर्ती की अधिसूचना जारी की जायेगी। अतः इस भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता का पालन करने वाले अभ्यर्थी ही आवेदन देने के पात्र होंगे। बता दे इस भर्ती के लिए सामान्य तौर पर किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय तथा संस्थान से 10वी पास की शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गई है।

आगामी डाक विभाग भर्ती के लिए आयु सीमा

अब आयु सीमा की बात करे तो आगामी डाक सेवक भर्ती के लिए न्यूनतम 18 वर्ष तथा अधिकतम 40 वर्ष की आयुसीमा का पालन करने वाले अभ्यर्थी ही आवेदन देने के लिए योग्य माने जायेंगे। आयु सीमा की गणना की बात करे तो इसकी जानकारी अधिसूचना जारी होने के बाद ही ज्ञात होगी। इसके अलावा सरकारी नियमो के अनुसार कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों को आयुसीमा में छूट प्रदान करने का भी प्रावधान रखा जायेगा।

डाक विभाग जीडीएस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क

डाक विभाग की ग्रामीण डाक सेवक भर्ती के लिए उम्मीदवारों को 100 का भुगतान आवेदन शुल्क के रूप में करना होगा, तभी उनका आवेदन स्वीकार किया जायेगा। अभ्यर्थी आवेदन शुल्क का ऑनलाइन माध्यम से कर सकते है।

ग्रामीण डाक सेवक भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया

इस भर्ती के अंतर्गत उम्मीदवारों को सीधे चयनित किया जाता है यानी इसके लिए किसी भी प्रकार की भर्ती परीक्षा का आयोजन नही किया जायेगा। वल्कि अभ्यर्थियों की नियुक्ति 10वी कक्षा के प्राप्तांक के आधार पर मेरिट सूची जारी करके की जायेगी। मेरिट सूची में नाम आने वाले अभ्यर्थियों को दस्तावेजों का सत्यापन तथा चिकित्सक परीक्षण से गुजरना होगा, फिर इसके बाद उसे ग्रामीण डाक सेवक का पद प्राप्त होगा।

डाक विभाग भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें?

  • जैसे की डाक विभाग के द्वारा ग्रामीण सेवक पद पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर ली जाती है तो इसके तत्पश्चात उम्मीदवार को वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
  • फिर वेबसाइट के मुख्यपृष्ठ पर सक्रिय लिंक Gramin Dak Sevak Bharti प्रदर्शित हो जायेगी तो उस पर आपको क्लिक करना है।
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके समक्ष ऑनलाइन आवेदन पत्र खुल जायेगा, फिर आवेदन पत्र को भरकर सभी आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड कर लेना है।
  • अब आपको अंतिम चरण के रूप में ऑनलाइन माध्यम से ही आवेदन शुल्क का भुगतान करके सबमिट या सेव के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • दिए गए अंतिम विकल्प पर क्लिक करते ही आपका भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन सफलतापूर्वक जमा हो जायेगा।

भारत में सभी राज्यों के अंतर्गत प्रतिवर्ष ग्रामीण डाक सेवक के रिक्त पदो को भरने के लिए भर्ती प्रक्रिया का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। फिलहाल इस वर्ष की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी नही हुई है तो इस लेख में इसी से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है कि आखिर कब तक ग्रामीण डाक सेवक भर्ती 2024 की अधिसूचना जारी की जायेगी। साथ ही आवेदन प्रक्रिया से जुड़ी अहम जानकारी भी प्रस्तुत की गई है।

17 thoughts on “Gramin Dak Sevak Bharti: हजारो पदों पर बिना परीक्षा की होगी भर्ती, देखें पूरी जानकारी”

  1. मैं धर्मेंद्र परमार मैं 12वी पास हूं और मैं यह नौकरी करना चाहता हूं

    Reply

Leave a Comment

Join Telegram