केंद्रीय विद्यालय एडमिशन क्लास 1 के लिए एडमिशन फॉर्म ऑनलाइन जारी कर दिया गया है। बता दें कि पहली कक्षा के 2024-25 सेशन हेतु दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
केवीएस ने पहली कक्षा का रजिस्ट्रेशन फॉर्म ऑनलाइन रिलीज कर दिया है ऐसे में काफी लोग अपना फॉर्म गलत तरीके से भर रहे हैं। तो आपको हम बता दें कि यदि आप चाहते हैं कि आपके बच्चे का पहली कक्षा में दाखिला बिना किसी समस्या के हो जाए तो आपको अपना रजिस्ट्रेशन फॉर्म सही से भरना होगा।
जानकारी के लिए बता दें कि अगर एडमिशन फॉर्म ठीक से नहीं भरा गया होगा तो ऐसे में आवेदन सीधा रिजेक्ट हो जाएगा जिसकी वजह से आपके बच्चे की फिर केवीएस में दाखिले की संभावना खत्म हो जाएगी। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे केंद्रीय विद्यालय एडमिशन से संबंधित पूर्ण जानकारी।
Contents
Kendriya Vidyalaya Admission Form
केंद्रीय विद्यालयों में पहली कक्षा में जो माता-पिता अपने बच्चों का दाखिला कराना चाहते हैं तो उनके लिए खुशखबरी आ गई है। जानकारी के लिए बता दें कि देशभर में 2024-25 के लिए कक्षा 1 में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है। बता दें कि 1 अप्रैल 2024 से केवीएस ने आवेदन सुबह 10 बजे से शुरू कर दिए हैं।
बताते चलें कि आवेदन फार्म को जमा करने की अंतिम तिथि 15 अप्रैल शाम 5 बजे तक है। ऐसे में सभी माता-पिता को चाहिए कि वे केवल केवीएस के ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से ही ऑनलाइन फॉर्म जमा करें।
केंद्रीय विद्यालय एडमिशन फॉर्म
केवीएस ने हाल ही में अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एक नोटिस जारी किया है। इस नोटिस के माध्यम से सभी अभिभावकों से कहा गया है कि वे अपने बच्चे का रजिस्ट्रेशन फॉर्म ऑनलाइन माध्यम से यदि जमा कर रहे हैं तो सही प्रक्रिया से करें। जानकारी के लिए बता दें कि जितने भी माता-पिता केवीएस मोबाइल ऐप पर पहली कक्षा के एडमिशन के लिए फॉर्म भर रहे हैं तो वह गलत है।
इसलिए सारे अभिभावकों को चाहिए कि केवल केंद्रीय विद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ही रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरा करें। जानकारी के लिए बता दें कि वेबसाइट पर ही जाकर आपको केवीएस दाखिले के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना चाहिए। इस प्रकार से जब आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण कराते हैं तो तब आपके बच्चे का दाखिला होने की संभावना ज्यादा रहती है क्योंकि केवीएस की वेबसाइट पर भरे गए रजिस्ट्रेशन फॉर्म को रद्द नहीं किया जाएगा।
क्या रजिस्ट्रेशन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही होगा
जैसा कि हमने आपको बताया कि केंद्रीय विद्यालय संगठन ने पहली कक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। ऐसे में जो माता-पिता रजिस्ट्रेशन फॉर्म को भरना चाहते हैं तो ऑनलाइन माध्यम से भर सकते हैं। लेकिन ऐसा जरूरी नहीं है कि आपको रजिस्ट्रेशन केवल ऑनलाइन तरीके से ही करना है।
बताते चलें कि पहली कक्षा के लिए आवेदन ऑफ़लाइन मॉड में भी भरे जा रहे हैं। ऐसे में अभिभावकों को चाहिए कि अपने घर के सबसे समीप के केंद्रीय विद्यालय में जाकर रजिस्ट्रेशन फॉर्म को प्राप्त कर लें। अब इस पंजीकरण फार्म को सही तरह से भरने के बाद इसमें सभी आवश्यक दस्तावेज भी संलग्न कर दें। इसके पश्चात आपको इस फॉर्म को अंतिम डेट तक केंद्रीय विद्यालय जाकर जमा करके आना होगा।
केंद्रीय विद्यालय एडमिशन के लिए आवेदन कैसे करें?
केवीएस में कक्षा 1 में जो भी अभिभावक अपने बच्चे का दाखिला कराना चाहते हैं तो इसके लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया इस प्रकार से है :-
- सर्वप्रथम आप केंद्रीय विद्यालय संगठन की आधिकारिक वेबसाइट पर चले जाइए।
- अब यहां पर होम पेज पर आपको एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन वाला लिंक दिखाई देगा आप उस पर क्लिक कर दीजिए।
- अब इस रजिस्ट्रेशन फार्म में आपसे जो भी विवरण मांगा जाए उसे आप सही तरह से दर्ज कर दीजिए।
- इसके पश्चात आप कुछ आवश्यक क्रेडेंशियल डालकर लॉगिन करके पहली कक्षा का एडमिशन फॉर्म भर लीजिए।
- अगले चरण में आप सभी महत्वपूर्ण और आवश्यक दस्तावेजों को भी अपलोड कर दीजिए।
- अब आप इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म को जमा करने के लिए सबमिट वाले विकल्प को दबा दीजिए।
- इस प्रकार से आप कक्षा-एक के लिए केवीएस आवेदन पत्र को ऑनलाइन भर सकते हैं। साथ में आप केवीएस एप्लीकेशन फॉर्म 2024 को अपने पास डाउनलोड और प्रिंट करके भी अवश्य रख लीजिए। भविष्य में जब आपको इसकी जरूरत पड़ेगी तो आप इसका उपयोग कर पाएंगे।
KVS Admission 2024-25
केंद्रीय विद्यालय में कक्षा-1 के एडमिशन की प्रक्रिया आरंभ हो गई है। ऐसे में हम सभी माता-पिता को सलाह देना चाहते हैं कि वे केवल ऑनलाइन माध्यम से ही अपना रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें। इसके लिए आपको केवीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ही अप्लाई करना होगा। मोबाइल ऐप के जरिए से आप रजिस्ट्रेशन ना करवाएं क्योंकि ऐसे सभी आवेदनों को केवीएस रद्द कर रहा है। ऑनलाइन केवीएस ऐडमिशन फॉर्म को भरने की प्रक्रिया हमने आपको बता दी है।