KVS Admission Selection List 2024: केंद्रीय विद्यालय की सिलेक्शन लिस्ट जारी, यहाँ से नाम चेक करें

केंद्रीय विद्यालय संगठन ने हाल ही में पहली कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा तक के छात्रों को एडमिशन देने के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को शुरू किया था। इसके लिए संगठन ने एक नए पोर्टल को भी बनाया था जहां पर अभिभावक केवीएस में अपने बच्चे का दाखिला करवाने हेतु रजिस्ट्रेशन कर सकते थे। ‌

यहां बता दें कि पहली कक्षा में आवेदन देने की जो अंतिम तिथि थी वह 15 अप्रैल 2024 रखी गई थी और वहीं अन्य कक्षाओं में यानी दूसरी क्लास से लेकर 12वीं क्लास तक के लिए आवेदन की अंतिम डेट 10 अप्रैल 2024 निर्धारित की गई थी।

तो अब जब आवेदन प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है तो केवीएस द्वारा शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए सिलेक्ट किए गए छात्रों की एक लिस्ट जारी की जाएगी। इस लिस्ट को आप केंद्रीय विद्यालय संगठन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकेंगें।

KVS Admission Selection List 2024

केवीएस के पूरे देश में 1254 विद्यालय हैं और लाखों छात्र और छात्राएं चाहते हैं कि केंद्रीय विद्यालय में इनका एडमिशन हो जाए। इसी के चलते कक्षा 1 से लेकर कक्षा 12 तक के विद्यार्थियों ने आवेदन जमा किए थे। बताते चलें कि 15 अप्रैल 2024 तक आवेदन देने की जो प्रक्रिया थी वह पूरी हो चुकी है।

सारे उम्मीदवारों को बस इसी बात का इंतजार है कि केंद्रीय विद्यालय की चयन सूची कब जारी होगी। यहां आपको हम बता दें कि केंद्रीय विद्यालय संगठन ने अभी पहली सिलेक्शन लिस्ट जारी नहीं की है लेकिन 19 अप्रैल 2024 तक केवीएस एडमिशन सिलेक्शन लिस्ट जारी की जाएगी। इस सूची में जिन छात्रों का नाम होगा इन्हें फिर केंद्रीय विद्यालय में दाखिला मिल जाएगा।

केवीएस एडमिशन सिलेक्शन लिस्ट की डेट

केंद्रीय विद्यालय संगठन की पहली लिस्ट 19 अप्रैल 2024 तक जारी की जा सकती है। यदि किसी विद्यार्थी का नाम पहली सूची में नहीं आता है तो ऐसे में चिंता करने की जरूरत नहीं है। दरअसल केवीएस के द्वारा पहली एडमिशन सिलेक्शन लिस्ट रिलीज करने के बाद फिर दूसरी लिस्ट भी जारी की जाएगी। इस प्रकार से दूसरी सूची में ऐसे छात्र और छात्राओं को एडमिशन का मौका मिलेगा जिनके नाम पहली लिस्ट में नहीं आए होंगे।

केवीएस एडमिशन के लिए जरूरी दस्तावेज़

केंद्रीय विद्यालय संगठन में कक्षा 1 से लेकर 12 तक के छात्रों और छात्राओं को एडमिशन के समय कुछ जरूरी दस्तावेज देने होते हैं। बताते चलें कि इसके अंतर्गत विद्यार्थी के शैक्षिक दस्तावेज एवं साथ में स्थानांतरण प्रमाण पत्र, जन्म का प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड और साथ में एक पासपोर्ट साइज फोटो की आवश्यकता होती है। इसलिए सूची में जिन विद्यार्थियों का नाम आएगा इन सबके पास ये सारे दस्तावेज होने बेहद जरूरी हैं।

केवीएस एडमिशन सिलेक्शन लिस्ट की महत्वपूर्ण तिथियां

केवीएस एडमिशन की कुछ महत्वपूर्ण तिथियों पर यदि हम एक नजर डालें तो 21 मार्च 2024 को केंद्रीय विद्यालय संगठन ने विज्ञापन रिलीज किया था। इसके बाद फिर कक्षा एक के लिए 1 अप्रैल 2024 को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी। वहीं ऑफलाइन पंजीकरण के लिए 8 मई 2024 से प्रक्रिया आरंभ हुई थी जो 15 मई 2024 तक चली थी।

इसी प्रकार से फिर कक्षा 2 से लेकर कक्षा 10 तक के एडमिशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 1 अप्रैल 2024 से आरंभ हुए थे और इसके लिए अंतिम डेट 10 अप्रैल 2024 निर्धारित की गई थी। जबकि 11वीं कक्षा में एडमिशन लेने के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया दसवीं कक्षा का रिजल्ट जारी होने के 10 दिनों के भीतर तक चली थी जोकि सिर्फ केंद्रीय विद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों के लिए थी।

इस प्रकार से फिर केवीएस एडमिशन सिलेक्शन लिस्ट के अंतर्गत प्रथम चरण की सूची 19 अप्रैल 2024 को जारी होने वाली है। इसके पश्चात फिर द्वितीय चरण की सूची आएगी जिसमें अभी कुछ समय बाकी है।

केवीएस एडमिशन सिलेक्शन लिस्ट कैसे चेक करें?

केवीएस एडमिशन सिलेक्शन लिस्ट जब रिलीज कर दी जाएगी तो इसको आप नीचे बताए गए तरीके का पालन करके सरलतापूर्वक ऑनलाइन देख सकते हैं :-

  • सर्वप्रथम आपको केवीएस की आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर चले जाना है।
  • यहां पर आपको अब होम पेज पर एडमिशन वाले सेक्शन के ऊपर क्लिक करना है।
  • फिर आपको शैक्षणिक वर्ष 2024-25 को सिलेक्ट कर लेना है।
  • इसके बाद आपके सामने शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के प्रथम लिस्ट के नोटिफिकेशन के ऊपर क्लिक कर देना है। ‌
  • जैसे ही आप क्लिक करेंगे वैसे ही आपके सामने केवीएस एडमिशन सिलेक्शन लिस्ट पीडीएफ प्रारूप में प्रदर्शित हो जाएगी।
  • आपको अब डाउनलोड वाले ऑप्शन पर क्लिक कर इसे डाउनलोड कर लेना है और साथ में इसका एक प्रिंट भी आपको निकाल लेना है। ‌
  • अब आप इस पीडीएफ के जरिए से चेक कर सकते हैं कि केवीएस विद्यालय की सिलेक्शन सूची में आपका नाम है या नहीं। तो नाम चेक करने के लिए आपको यहां पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डाल देना है।
  • तो यदि आपका सिलेक्शन हुआ होगा तो इस पीडीएफ फाइल में आपको आपका नाम मिल जाएगा।

केवीएस एडमिशन सिलेक्शन लिस्ट जल्द ही जारी होने वाली है। ‌ बता दें कि 19 अप्रैल 2024 को आपका इंतजार खत्म हो जाएगा क्योंकि केंद्रीय विद्यालय द्वारा सिलेक्शन लिस्ट रिलीज कर दी जाएगी। अगर आपका इस प्रथम सूची में नाम नहीं आता है तो तब आपको दूसरी सूची जारी होने का इंतजार करना होगा। इस लेख में हमने आपको इस बारे में पूरी जानकारी दे दी है कि आप कैसे केवीएस एडमिशन सिलेक्शन लिस्ट को ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।

Leave a Comment

Join Telegram