Ladli Behna Awas Yojana 1st Installment: 25000 रुपए की नई लिस्ट जारी, यहाँ से लिस्ट में नाम चेक करें

लाडली बहना आवास योजना को मध्य प्रदेश राज्य में चलाया जा रहा है। इस योजना को खासतौर से राज्य की महिलाओं को पक्का आवास प्रदान करने हेतु चलाए जा रहा है। ऐसे में लाखों महिलाओं ने इस योजना का लाभ लेने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है और अब सभी को पहली किस्त के आने का इंतजार है।

यदि आप मध्य प्रदेश राज्य की एक ऐसी महिला है जिसके पास रहने के लिए पक्का मकान नहीं है तो आप इस योजना का लाभ ले सकतीं हैं। बता दें कि सरकार की तरफ से सभी लाभार्थी बहनों को घर बनाने के लिए वित्तीय मदद कुछ ही दिनों में दी जाने वाली है।

अगर आपको भी अपना पक्का घर बनाना है तो इसके लिए आपको लाडली बहना आवास योजना के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवाना जरूरी है। पर अगर आप नहीं जानते कि आप कैसे आवेदन दे सकते हैं तो इसके लिए आज हमारा यह आर्टिकल आपके लिए काफी सारी जानकारी उपलब्ध कराने वाला है। तो अधिक जानकारी पाने हेतु आपको हमारा यह लेख आखिर तक ध्यान से पढ़ना होगा।

Ladli Behna Awas Yojana 1st Installment

लाडली बहना आवास योजना 2024 प्रधानमंत्री आवास योजना के तर्ज पर आरंभ की जाने वाली योजना है जिसके माध्यम से प्रदेश की गरीब महिलाओं को पक्का घर उपलब्ध कराया जाएगा। यहां बता दें कि मध्य प्रदेश राज्य में आज भी ऐसी बहुत सी गरीब महिलाएं हैं जो अपने परिवार के साथ कच्चे घर में रहती हैं या फिर टूटे-फूटे घर में या झोपड़ी में रहने के लिए विवश हैं।

यही कारण है कि सरकार ने सभी महिलाओं को पक्का घर बनाने के लिए 130000 रुपए की राशि प्रदान करने का फैसला लिया है। पर यह सहायता राशि आपको एकदम प्रदान नहीं की जाएगी बल्कि तीन किस्तों के रूप में दी जाएगी।

यहां आपको यह बता दें कि इस योजना को शुरुआत करने की घोषणा मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा की गई थी। इस प्रकार से फिर 17 सितंबर 2023 से लेकर 5 अक्टूबर 2023 तक लाडली बहना आवास योजना के लिए एमपी की बहनों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि इस योजना की जो पहली किस्त है वह कुछ ही दिनों में लाभार्थी बहनों के बैंक अकाउंट में सीधे भेज दी जाएगी।

लाडली बहना आवास योजना के लिए जरूरी पात्रता

लाडली बहना आवास योजना 2024 के जरिए से मध्य प्रदेश की जो गरीब महिलाएं अपना खुद का पक्का घर बनाना चाहती हैं तो इसके लिए उनका पात्र होना बेहद अनिवार्य है। यहां आपको बता दें कि इसके लिए जरूरी है कि महिला एमपी की मूल निवासी हो। साथ में महिला के पास रहने के लिए खुद का पक्का घर ना हो।

ऐसी महिलाएं जिनके पास कच्चा मकान है वे भी इस योजना के लिए आवेदन देने हेतु पात्र मानी जाएंगी। आवेदन देने के लिए जरूरी है कि महिला की उम्र 21 साल से लेकर 60 साल तक के बीच में हो और उसकी हर महीने की इनकम 12000 रूपए से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आवेदक महिला प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ ना ले रही हो और साथ में उसके पास 5 एकड़ से ज्यादा जमीन भी नहीं होनी चाहिए।

लाडली बहना आवास योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

अगर आप मध्य प्रदेश में रहती हैं और लाडली बहना आवास योजना 2024 के लिए आप आवेदन देने हेतु पात्रता रखती हैं तो आपके पास कुछ अनिवार्य दस्तावेज भी होने बेहद आवश्यक है।

  • समग्र आईडी
  • आधार नंबर
  • मनरेगा जॉब कार्ड
  • महिला का बैंक खाता
  • जाति प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र इत्यादि।

लाडली बहना आवास योजना के लिए आवेदन कैसे करें?

लाडली बहना आवास योजना के आवेदन का पहला चरण तो समाप्त हो चुका है लेकिन दूसरे चरण में यदि आपको आवेदन देना है तो इसके लिए आपको नीचे बताई गई प्रक्रिया को फॉलो करके अपना एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा :-

  • मध्य प्रदेश में शुरू की गई लाडली बहन आवास योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करने हेतु आपको सबसे पहले अपने क्षेत्र की ग्राम पंचायत में चले जाना है।
  • अब ग्राम पंचायत के सचिव से आपको इस योजना का एप्लीकेशन फॉर्म हासिल कर लेना है। ‌
  • आवेदन फॉर्म लेने के बाद आपको इसे ठीक तरह से भरकर फिर इसमें सभी जरूरी दस्तावेज लगा देने हैं। ‌
  • अब आपको दोबारा से ग्राम पंचायत जाकर अपना लाडली बहना आवास योजना का आवेदन फॉर्म जमा करके आना है।
  • जिस समय आप अपना आवेदन पत्र जमा करेंगे तो तब आपको ग्राम पंचायत के सचिव द्वारा आपके आवेदन फार्म की रसीद दी जाएगी जिसे आपको बहुत संभाल के रखना है।
  • अब आपके आवेदन पत्र को जनपद पंचायत के अधिकारी के पास पहुंचा दिया जाएगा जहां पर आपकी दी गई सारी जानकारी को वेरीफाई किया जाएगा। ‌
  • यदि आपका सत्यापन सफलतापूर्वक हो जाता है तो ऐसे में आपको इस योजना का लाभ देने के लिए ऑनलाइन रजिस्टर्ड कर दिया जाएगा।

Ladli Behna Awas Yojana 1st Installment Details

लाडली बहना आवास योजना के अंतर्गत जिन मध्य प्रदेश की महिलाओं को अपना खुद का पक्का घर बनाना है तो उन्हें दूसरे चरण में एप्लीकेशन फॉर्म जमा करना होगा। यहां आपको बता दें कि अगर आपका नाम रजिस्ट्रेशन के बाद योजना की लाभार्थी लिस्ट में आ जाता है तो ऐसे में एमपी की सरकार आपको घर बनाने के लिए वित्तीय मदद प्रदान करेगी। अगर आपको इस योजना को लेकर कोई भी सवाल है या अधिक जानकारी चाहिए तो आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी चेक कर सकते हैं।

Leave a Comment

Join Telegram