सिर्फ इन महिलाओं को मिलेंगे पहली क़िस्त के 25000 रुपए, लाड़ली बहना आवास योजना की अंतिम सूचि जारी

मध्य प्रदेश की सरकार के द्वारा लाडली बहना आवास योजना को चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत पात्र बहनों को आवास निर्माण हेतु राज्य सरकार आर्थिक सहायता करती है। ऐसे में जिन महिलाओं ने इस योजना का लाभ लेने हेतु अप्लाई किया था तो वे अब योजना की लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकतीं हैं।

बता दें कि इस योजना से संबंधित आज हमारे पास एक बड़ी खुशखबरी है क्योंकि अब जिन महिलाओं के नाम लिस्ट में हैं उन्हें घर बनाने के लिए 120000 रुपए की राशि मिलेगी। यदि आपका नाम इस सूची में होगा तो केवल इस स्थिति में ही आपको आर्थिक मदद प्रदान की जाएगी।

यदि आप मध्य प्रदेश राज्य की महिला हैं तो आपको लाडली बहना आवास योजना 2024 के अंतर्गत अपना आवेदन पत्र जरूर जमा करना चाहिए। यदि आपने आवेदन जमा किया हुआ है तो आपको लिस्ट में अपना नाम चेक करने में देरी नहीं करनी चाहिए। तो आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको लाडली बहना आवास योजना लिस्ट की पूरी जानकारी देने वाले हैं इसलिए हमारे साथ अंत तक जुड़ें रहें।

Ladli Behna Awas Yojana Antim Suchi

यहां सबसे पहले हम आपको बता दें कि एमपी की राज्य सरकार के द्वारा जो महिलाएं बेघर हैं या फिर कच्चे घर में रहती हैं उन्हें सरकार पक्का घर बनवाने के लिए राशि प्रदान करती है। ऐसे में जिन महिलाओं के पास अपना घर नहीं है तो वे राज्य सरकार से सहायता लेकर अपना मकान निर्माण कर सकती हैं।

बता दें कि जिन महिलाओं ने इस योजना का फायदा लेने के लिए रजिस्ट्रेशन किया था उनकी अब एक लाभार्थी सूची जारी कर दी गई है। जिन बहनों का नाम इस लिस्ट में होगा मध्य प्रदेश की राज्य सरकार केवल उनको ही घर बनाने के लिए वित्तीय सहायता करेगी। बता दें कि इस लिस्ट को एमपी की महिलाएं आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जांच सकती हैं।

लाडली बहना आवास योजना क्या है?

लाडली बहना आवास योजना मध्य प्रदेश राज्य की एक ऐसी योजना है जिसके जरिए से गरीब बहनों को पक्के घर निर्माण के लिए राशि प्रदान करती है। इस तरह से आर्थिक तंगी के चलते या गरीबी रेखा के नीचे जीवन गुजारने वाली महिलाओं के लिए मुश्किल हो जाता है कि उनके घर बन सकें।

ऐसे में सरकार ने इस समस्या का समाधान करने के लिए लाडली बहना आवास योजना को शुरू किया है। बता दें कि इस योजना के तहत एमपी की बहनों को पहली किस्त के रूप में 25000 रूपए तक की रकम दी जाएगी। लेकिन यह पहली किस्त की राशि उन्हीं महिलाओं को मिलेगी जो लाभ लेने के लिए पात्रता रखतीं होंगी।

किन महिलाओं को मिलेगा लाडली बहना आवास योजना का लाभ

लाडली बहना आवास योजना लिस्ट आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करवाई जा चुकी है। ऐसे में इस योजना के तहत मध्य प्रदेश की उन महिलाओं को फायदा दिया जाएगा जो आवासहीन हैं। इसके अलावा निम्न वर्ग और अत्यधिक गरीब परिवारों की महिलाएं योजना की लिस्ट में लाभ लेने के लिए शामिल की गई हैं। ऐसे में गरीब लोगों के लिए भी अब अपना घर बनाना आसान हो जाएगा क्योंकि बढ़ती हुई महंगाई की वजह से आर्थिक रूप से निर्बल लोग कभी भी अपना घर नहीं बना पाते।

लाडली बहना आवास योजना की लाभार्थी लिस्ट कैसे चेक करें?

आप मध्य प्रदेश राज्य की निवासी हैं और आपके पास अपना पक्का घर नहीं है एवं आपने योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन दिया है तो अब आप लिस्ट में अपना नाम देख सकती हैं। इसके लिए आपको निम्नलिखित प्रक्रिया को एक के बाद एक दोहराना है :-

  • लाडली बहना आवास योजना लिस्ट 2024 को अगर आपको देखना है तो इसके लिए एमपी की लाभार्थी बहनों को विभागीय वेबसाइट पर जाना होगा।
  • आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज को ओपन करने के पश्चात आपको स्टेकहोल्डर्स वाले ऑप्शन को ढूंढ कर उसके ऊपर क्लिक कर देना होगा।
  • इस प्रकार से अब आपके सामने कुछ और दूसरे ऑप्शन आ जाएंगे और आपको इनमें से आईएवाई/ पीएमएवाईजी बेनिफिशियरी वाले विकल्प पर क्लिक कर देना होगा।
  • तो आपके सामने क्लिक करने के पश्चात एक दूसरी नई स्क्रीन आ जाएगी जहां पर आपको लाडली बहना आवास योजना का अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डालने के बाद सबमिट का विकल्प दबा देना होगा।
  • अब आप दूसरे पेज पर पहुंच जाएंगे जिसमें आपको कुछ विकल्प दिखाई देंगे जिनमें से आपको उन ऑप्शन को सिलेक्ट करना होगा जो आपसे संबंधित हैं।
  • इसके तहत सबसे पहले आपको अपना राज्य और जिला चुन लेना होगा।
  • फिर आपको अपनी तहसील और गांव और साथ में ग्राम पंचायत का भी चयन कर लेना होगा।
  • इसके पश्चात आपको वित्तीय वर्ष को चुन लेने के बाद योजना वाले विकल्प में से लाडली बहना आवास योजना को चुन लेना होगा।
  • अब आपको सर्च वाले बटन को दबा देना होगा और इस प्रकार से आपके सामने लाडली बहना आवास योजना की पूरी लिस्ट आ जाएगी।

मध्य प्रदेश की सरकार के द्वारा लाडली बहना आवास योजना की लिस्ट जारी कर दी गई है। इसलिए एमपी की सभी बहनों को चाहिए कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर योजना की लिस्ट में यह देख लें कि उनका नाम सम्मिलित किया गया है या फिर नहीं किया गया। जिन बहनों का नाम सूची में होगा उनके लिए काफी खुशी वाली बात है क्योंकि सरकार की तरफ से जो उन्हें राशि दी जाएगी उससे वे अपने रहने के लिए पक्के निवास का निर्माण कर सकेंगीं।

2 thoughts on “सिर्फ इन महिलाओं को मिलेंगे पहली क़िस्त के 25000 रुपए, लाड़ली बहना आवास योजना की अंतिम सूचि जारी”

Leave a Comment

Join Telegram