अगर आप एक एलपीजी सिलेंडर उपभोक्ता है तो आपको पता ही होगा कि अभी पिछले महीने में एलपीजी सिलेंडर का रेट बढ़ाया गया था। तेल कंपनियों ने 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर के रेट में 25 रूपए की बढ़ोतरी कर दी थी। इस प्रकार से फिर एक सिलेंडर की कीमत 1795 रुपए हो गई थी।
परंतु अब ऐसे में सूत्रों ने बताया है कि तेल कंपनियों ने एलपीजी गैस सिलेंडर का रेट कम कर दिया है। यहां जानकारी के लिए बता दें कि अब सभी उपभोक्ताओं को कम दामों में सिलेंडर प्रदान किया जाएगा।
अगर आप भी एलपीजी गैस उपभोक्ता है तो आपको भी पता होना चाहिए कि एलपीजी गैस न्यू रेट क्या है। परंतु अगर आपने इंटरनेट पर काफी सर्च कर लिया है और फिर भी आपको नहीं पता चल पा रहा की एलपीजी गैस के नए रेट क्या है तो हमारा यह आर्टिकल इसमें आपकी सहायता करेगा। आज हम आपको एलपीजी गैस न्यू रेट के बारे में डिटेल में जानकारी देंगे।
Contents
LPG Gas Cylinder New Rate
मार्च के महीने में एलपीजी गैस के रेट को बढ़ाया गया था लेकिन इसके बाद अब इस बड़े हुए रेट को घटा दिया गया है। बताते चलें कि अब सभी उपभोक्ताओं को एलपीजी गैस सिलेंडर कम दामों में उपलब्ध करवाया जाएगा। यहां आपको जानकारी दे दें कि 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर का रेट 30.50 रुपए कम किया है।
जबकि 5 किलो वाले एफटीएल सिलेंडर का प्राइस 7.50 रुपए कम कर दिया गया है। यह मूल्य 1 अप्रैल 2024 से लागू लागू किया जा चुका है। इस प्रकार से हर एलपीजी गैस उपभोक्ता को अब कम दाम में सिलेंडर मिलेगा।
एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में की गई थी वृद्धि
अभी पिछले महीने यानी मार्च के महीने में तेल कंपनियों ने एलपीजी गैस सिलेंडर का रेट बढ़ाने की घोषणा की थी। बताते चलें कि 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर के मूल्य में 25 रूपए की बढ़ोतरी की गई थी इसके बाद से इसका रेट बढ़ाकर 1795 कर दिया गया था। लेकिन अभी अप्रैल के महीने में एलपीजी गैस के रेट में कमी की गई है। इसलिए अब नए रेट के अनुसार ही आपको अपना सिलेंडर लेना होगा।
बड़े शहरों में हुई थी गैस सिलेंडर के रेट में वृद्धि
यदि हम बड़े शहरों जैसे कि दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई इत्यादि की बात करें तो इन शहरों में फरवरी 2024 में इंडियन गैस सिलेंडर की कीमत को बढ़ा दिया गया था। जानकारी के लिए बता दें कि मेट्रो शहरों में इंडियन गैस सिलेंडर की कीमत एक जैसी नहीं थी बल्कि अलग-अलग निर्धारित की गई थी।
एलपीजी गैस सिलेंडर के रेट बढ़ने के पीछे कारण
एलपीजी गैस सिलेंडर के रेट यूं ही नहीं बढ़ गए थे बल्कि मार्च के महीने में सरकार ने कच्चे तेल पर अप्रत्याशित लाभ टैक्स को बढ़ा दिया था। बताते चलें कि मार्च से पहले तक यह लाभ कर 3300 प्रति टन लिया जाता था लेकिन मार्च में इसे बढ़ाकर 4600 प्रति टन किया गया था। इस टैक्स को खासतौर से अतिरिक्त उत्पाद शुल्क यानी कि एसएईडी के तौर पर लागू किया जाता है।
तो इस प्रकार से घरेलू कच्चे तेल पर जब अप्रत्याशित लाभ टैक्स को बढ़ा दिया गया था तो उस वक्त डीजल के निर्यात पर जो कर लगता है उसे बिल्कुल शून्य कर दिया था। हालांकि पहले डीजल के निर्यात पर 1.50 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से कर लिया जाता था। यही कुछ ऐसे कारण थे जिसकी वजह से एलपीजी गैस सिलेंडर के रेट में वृद्धि देखने को मिली थी। परंतु अब 1 अप्रैल से सिलेंडर के रेट को कम कर दिया गया है और इसके पीछे कौन से मुख्य कारण है इनके बारे में कुछ कह पाना मुश्किल है।
बाजार के हाल पर डिपेंड होती है एलपीजी गैस की कीमत
जैसा कि हमने आपको बताया कि पहले तेल कंपनियों ने एलपीजी गैस सिलेंडर का रेट बढ़ा दिया था। लेकिन इसके पश्चात अप्रैल के महीने में एलपीजी गैस का मूल्य कम कर दिया गया था। अब आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा कि आखिर ऐसा क्यों हुआ।
तो वैसे तो इस बारे में कोई भी स्पष्ट जानकारी नहीं है की एलपीजी गैस सिलेंडर के रेट क्यों कम किए गए हैं। लेकिन यहां हम आपको बता दें कि हिंदुस्तान पैट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन और भारत पैट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड कंपनियां हर महीने गैस सिलेंडर के रेट में वृद्धि या फिर बढ़ोतरी करती हैं।
इसके लिए महीने की पहली तारीख को एलपीजी गैस के रेट में उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है। गैस सिलेंडर में होने वाले इस कीमत के कम या ज्यादा होने के पीछे सबसे मुख्य कारण होता है बाजार का हाल और ईंधन की लागत जिसको देखते हुए ही तेल कंपनियां गैस सिलेंडर के रेट को संशोधित करती हैं।
हाल ही में अप्रैल के महीने में गैस सिलेंडर के रेट में कमी आई है। एलपीजी गैस न्यू रेट के अनुसार ही अब सारे उपभोक्ताओं को एलपीजी गैस सिलेंडर की खरीदारी करनी होगी। हालांकि मार्च के महीने में एलपीजी गैस के मूल्य को बढ़ाया गया था और अब अप्रैल के महीने में इसका रेट कम कर दिया गया है।