LPG Gas Subsidy Check by Mobile: एलपीजी गैस सब्सिडी का पैसा यहाँ से चेक करें

एलपीजी गैस सब्सिडी चेक की जानकारी को जानकर सभी एलपीजी गैस कनेक्शन लेने वाले नागरिक आसानी से एलपीजी गैस सब्सिडी को चेक कर सकेंगे और जान सकेंगे कि उन्हें सब्सिडी प्रदान की गई है या नहीं। पीएम उज्जवला योजना के चलते पहले की तुलना में आज अनेक परिवारों के पास गैस कनेक्शन मौजूद है। समय-समय पर नागरिकों को एलजी घरेलू गैस सिलेंडर की खरीदारी पर सब्सिडी भी प्रदान की जाती है।

अगर आपने भी गैस कनेक्शन लिया हुआ है और ऐसी स्थिति में अगर आपको भी सब्सिडी प्रदान की जाती है तो आज जो जानकारी आपको बताई जाएगी उसे जैसे ही आप जानेंगे उसके बाद में आप ऑनलाइन तरीके का उपयोग करके एलपीजी गैस सब्सिडी को चेक कर सकेंगे और सबसे बढ़िया बात यह है कि इस तरीके के अंतर्गत आपको कहीं जाने की आवश्यकता नहीं रहेगी। एलपीजी गैस सब्सिडी चेक से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी को जानने हेतु आप हमारे साथ इस लेख के अंतिम तक अवश्य बने रहिए।

LPG Gas Subsidy Check by Mobile

एलपीजी गैस सब्सिडी चेक ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों माध्यम से की जा सकती है। ऑनलाइन तरीके के अंतर्गत अनेक विकल्प आपके पास मौजूद रहते हैं वही ऑफलाइन तरीके के अंतर्गत भी मौजूद है। ऑनलाइन तरीके के अंतर्गत आप ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर वहां से एलपीजी गैस सब्सिडी चेक कर सकते हैं इसके अतिरिक्त आप डायरेक्ट पेमेंट को चेक करके भी जान सकते हैं कि आपको सब्सिडी मिली या नहीं।

वही अगर हम ऑफलाइन तरीके की बात करें तो ऑफलाइन तरीके के अंतर्गत आप नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर पहुंचकर बैंक बैलेंस चेक करवा सकते हैं जिससे आपको पता चलेगा कि सब्सिडी आपको मिली है या नहीं इसके अलावा अन्य बैंकिंग संबंधित कार्य करने वाले व्यक्ति से संपर्क करके भी आप जान सकते हैं कि आपको सब्सिडी मिली है या नहीं। आगे हम आपको स्टेप बाय स्टेप सब्सिडी चेक करने की जानकारी बताएंगे।

एलपीजी गैस सब्सिडी

जब भी एलपीजी गैस कनेक्शन लेने वाले नागरिकों को सब्सिडी प्रदान की जाती है तो वह डायरेक्ट बैंक खाते के अंतर्गत ही प्रदान की जाती है। वही सबसे अधिक सब्सिडी का फायदा पीएम उज्जवला योजना लाभार्थियों को पहुंचाया जाता है। जब भी कोई भी ग्राहक एलपीजी गैस सिलेंडर खरीदता है तो उसे एलपीजी गैस सिलेंडर देने वाले अधिकारी को पूरी राशि का भुगतान करना होता है उसके बाद में जो सब्सिडी राशि होती है वह बैंक खाते के अंतर्गत ट्रांसफर की जाती है।

वर्तमान समय में भी अनेक नागरिक एलपीजी गैस सब्सिडी का लाभ उठा रहे हैं। वही पीएम उज्जवला योजना के माध्यम से जिन नागरिकों ने गैस कनेक्शन प्राप्त किया है उनके लिए केवाईसी को करवाना भी अनिवार्य किया गया है तो अगर आपने केवाईसी नहीं करवाई है तो तुरंत केवाईसी करवाए।

एलपीजी गैस सब्सिडी चेक कैसे करें?

  • स्मार्टफोन के माध्यम से एलपीजी गैस सब्सिडी चेक करने की प्रक्रिया में माय एलपीजी की ऑफिशल वेबसाइट ओपन करें।
  • अब गैस कंपनियों के फोटो देखने को मिलेंगे तो जिस भी कंपनी के गैस को आप उपयोग में लेते हैं उसके ऊपर क्लिक करें जैसे कि अगर आप भारत गैस सिलेंडर को उपयोग में लेते है तो ऐसे में आप उसके ऊपर क्लिक करें।
  • अब अगर इस वेबसाइट पर आपने पहले कभी भी रजिस्ट्रेशन नहीं किया है तो सबसे पहले आप इस वेबसाइट पर अपना रजिस्ट्रेशन करें और अगर हो रहा है तो साइन इन करें।
  • अब आपको सिलेंडर बुकिंग हिस्ट्री का ऑप्शन देखने को मिलेगा यहां आपको जानकारी हासिल होगी कि अब तक आपको कितनी बार सब्सिडी मिल चुकी है और कितनी सब्सिडी प्रदान की जा चुकी है।
  • कुछ इस प्रकार आप आसान स्टेप्स के जरिए सब्सिडी को चेक कर सकते हैं।

सब्सिडी को लेकर सभी को मिलता है एसएमएस

जैसा कि जब भी हमारे बैंक खाते के अंतर्गत कहीं से भी पैसा ट्रांसफर किया जाता है तो हमें एसएमएस जरूर मिलता है ऐसे में सब्सिडी की जो भी राशि आपके बैंक खाते में भेजी जाती है तो बैंक खाते से लिंक मोबाइल नंबर पर आपको जरूर एसएमएस मिलता होगा तो आप उस एसएमएस को चेक करके भी आसानी से जान सकते हैं कि आपको अभी तक सब्सिडी प्रदान की गई है या नहीं। गैस सिलेंडर खरीदने पर कुछ दिनों के अंतर्गत सब्सिडी बैंक खाते के अंतर्गत भेज दी जाती है।

सब्सिडी चेक करने का सबसे आसान तरीका यही है इसके अतिरिक्त अन्य तरीके आपको ऊपर बात ही दिए गए हैं तो आप अपने पसंदीदा किसी भी तरीके को उपयोग में लेकर और समय-समय पर जब भी गैस सिलेंडर भरवाए तो कुछ दिनों बाद सब्सिडी को अवश्य चेक करें और जाने की आपको सब्सिडी प्रदान की गई है या नहीं वैसे लगभग सभी नागरिकों को सब्सिडी प्रदान की जा रही है और जिन नागरिकों को सब्सिडी नहीं प्रदान की जा रही है उन्हें किसी कारण के चलते सब्सिडी नहीं प्रदान की जा रही होगी।

Leave a Comment

Join Telegram