मेट्रो रेल वेकेंसी में भाग लेने की सोच रहे उम्मीदवारों के लिए एक सुनहरा अवसर आ गया है। क्योंकि मेट्रो रेल वेकेंसी की नॉटीफिकेशन जारी कर दी गई है जिसके अनुसार हम आपको बता देना चाहते हैं की मेट्रो रेल वेकेंसी के आवेदन 12 जनवरी को शुरू कर दिए गए थे जो अभी भी चल रहे है जिसके लिए इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन कर सकते है। मेट्रो रेल वेकेंसी की सभी जानकारी आपको इस लेख में मिल जाएगी क्योंकि हमने इस में में मेट्रो रेल वेकेंसी की सभी जानकारी का उल्लेख किया हुआ है।
अगर आप रेल विभाग में नौकरी करने की चाह रखते है तो इससे अच्छा मौका आपके लिए नही हो सकता है क्योंकि अभी आवेदन प्रक्रिया चल रही है जोकि 15 फरवरी 2024 तक चलने वाली है जिसके पहले तक आपको अपना आवेदन करना होगा। अगर आप आवेदन करने में देर लगाएंगे तो ऐसे में अंतिम तिथि भी निकल सकती है और आप आवेदन नही कर पाएंगे इसलिए अगर आवेदन करना है तो बिना देर किए आवेदन करदे।
Contents
Metro Rail Vacancy 2024
मेट्रो रेल वेकेंसी के लिए जो इच्छुक अभ्यर्थी सफलतापूर्वक अपने आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर लेंगे उसके बाद योग्य अभ्यार्थियों का चयन किया जाएगा। इस मेट्रो रेल वेकेंसी की अभ्यर्थियों के लिए राहत वाली बात यह है की भर्ती में चयन होने के लिए आपको कोई ऑनलाइन ऑफलाइन लिखित परीक्षा नही देनी होगी। बस आपको आवेदन प्रक्रिया को पूरा करना है जो आप 15 फरवरी 2024 के पहले कर सकते है। इसके बाद आपका आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
मेट्रो रेल वेकेंसी से संबंधित इस लेख में हमने आपको पूरी जानकारी उपलव्ध करा दी है। मेट्रो रेल वेकेंसी की जारी अधिसूचने के अनुसार हम आपको बता दें पटवारी के लिए 2 पद रखे गए हैं, डिप्टी जनरल मैनेजर के लिए 1 पद रखा गया है, जनरल मैनेजर के लिए 1 पद रखा गया हैं, वहीं प्राइवेट सेक्रेटरी के लिए 3 पद रखे गए हैं,, तथा पब्लिक रिलेशन ऑफिसर के लिए 1 पद रखा गया है, जनरल मैनेजर (S&T) के लिए 1 पद रखा हैं और डिप्टी जनरल मैनेजर (S&T और AFC) के लिए 1 पद रखा गया है। आशा है लेख में दी जानकारी की सहायता से अब आप आवेदन कर सकेंगे।
मेट्रो रेल भर्ती के लिए आयु सीमा
मेट्रो रेल वेकेंसी के लिए जो आयु सीमा निर्धारित की गई है वह निम्नलिखित है :-
- मेट्रो रेल वेकेंसी में आवेदन करने वालो की को निम्नतम आयु 21 वर्ष है।
- मेट्रो रेल वेकेंसी में जो अधिकतम आयु निर्धारित की गई है वह 45 वर्ष है।
- इसके अलावा सभी वर्गों के आवेदन करने वालो को सरकारी नियम अनुसार भी आयु में छूट दी जाएगी।
- आप भी दी हुई आयु सीमा के अंतर्गत आते है तो आप भी मेट्रो रेल वेकेंसी हेतु आवेदन कर पाएंगे।
मेट्रो रेल भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता/ चयन प्रक्रिया
मेट्रो रेल वैकेंसी की जारी की गई अधिसूचना के अनुसार आपको हम बता दे की पटवारी पब्लिक रिलेशन ऑफिसर जनरल मैनेजर और अन्य प्रकार के पदों के लिए सूचना जारी की गई है जिसके लिए अलग अलग योग्यता निर्धारित की गई है जिसकी जानकारी आपको आधिकारिक नोटिफिकेशन में मिल जाएगी।
चयन प्रक्रिया – मेट्रो रेल वैकेंसी हेतु आपका चयन बिना परीक्षा कर लिया जाएगा इसका मतलब की मेट्रो रेल वैकेंसी के लिएं किसी भी प्रकार की कोई परीक्षा का अयोजन नही किया जाना है।
मेट्रो रेल भर्ती के लिए ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें?
मेट्रो रेल वैकेंसी के आवेदन करने किए आपको हमारे द्वारा बताएं हुए निम्न चरणों को फॉलो करना होगा जिससे आप आसानी से अपना आवेदन कर सकते है :-
- मेट्रो रेल वैकेंसी के आवेदन के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक नोटिफिकेशन में से आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर लेना है।
- अब डाउनलोड किए हुए इस आवेदन फार्म का आपको प्रिंटआउट ले लेना है।
- अब आपको इस आवेदन फॉर्म में पूछी जाने वाली जानकारी को ध्यान से दर्ज करना होगा।
- जानकारी को दर्ज कर देने के बाद आपको सभी उपयोगी दस्तावेजों को आवेदन फार्म के साथ सलग्न कर देना है।
- अब आपको आवेदन फार्म में अपने हस्ताक्षर और अपनी पासपोर्ट साइज फोटो लगा देना है ।
- इसके बाद आपको अपने आवेदन फॉर्म को एक बार फिर से अच्छे से चेक कर लेना है।
- अब आपको इस आवेदन फार्म को एक उचित प्रकार के लिफाफे में रख देना है और आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए एड्रेस पर भेज देना है।
- सभी आवेदनकर्ताओं को ध्यान रखना होगा की आवेदन अंतिम तिथि के पहले जमा करना है।
- इस प्रकार से आप मेट्रो रेल वैकेंसी का आवेदन आसानी से कर पाएंगे।
Sir please help me sir mujhe job ki bhut jrurt h please sir mari help kro manya 10th pass ki hui h mari age 16th h please sir mari help kro
Sir my name is Anil kumar from Uttar Pradesh I am 30 years
My Qualifications Graduate completed. Jop ke liye help kar do sir please mujhe jop ki bahut jarurat hai sir please.
Hii sir I am Vishal Vishwakarma from thane Maharashtra.I am 21 years old.
My Qualifications B.com complete
Sir mujhe job ki need hai
Hello i am sush 12th pass
I am 2 division from M.A
I am 2 division in M.A
Hlo Sir My name is Rahul Rai from Patna Bihar Mai 12th Passout hoon Sir My Mobile number is
Sir please mujhe job chahiye mujhe bhut jarurat hai Ghar Mai bhut Problem hai please sir Agra metro mai please koi bhi job ho..🙏🙏🙏
Hello sir
I am soniya
Sir I need this job
hell sir mujhe job ki aavashkta hai mera name Kiranpal hai Mera mobile no