राज्य में जो महिलाएं आवासहीन है उन्हें घर बनाने के लिए लाडली बहना आवास योजना शुरू की गई है। इसके जरिए से राज्य की जो बहनें बेघर हैं या फिर किसी झुग्गी झोपड़ी में रहती हैं तो उन्हें खुद का घर बनाने के लिए 1 लाख 30 हजार रुपए की वित्तीय मदद सरकार प्रदान करेगी।
यहां आपको बता दें कि इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन की प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है और आशा है कि जल्द ही लाभार्थी महिलाओं को पक्का घर बनाने के लिए सहायता राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी। इसलिए जो महिलाएं अपना खुद का पक्का घर बनाना चाहती हैं तो उन्हें इस योजना के लिए अप्लाई अवश्य करना चाहिए।
लेकिन आवेदन देने से पहले आपको इस योजना से जुड़े हुए सभी महत्वपूर्ण पहलुओं के बारे में पता होना चाहिए। इस प्रकार से आप जब आवेदन देंगे तो आपको किसी भी समस्या का सामना नहीं करना होगा। तो इसके लिए आप हमारे यह लेख पूरा पढ़ सकती हैं क्योंकि इसमें हम आज बताने वाले हैं कि लाडली बहना आवास योजना क्या है, इसके लाभ क्या है, आवेदन देने के लिए पात्रता एवं जरूरी दस्तावेज और साथ में आवेदन की प्रक्रिया के बारे में जानकारी उपलब्ध कराने वाले हैं।
Contents
Ladli Behna Awas Yojana
लाडली बहना आवास योजना की घोषणा मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान जी ने की थी। बता दें कि इस योजना को 17 सितंबर 2023 में आरंभ किया गया था। इस प्रकार से राज्य की गरीब और बेघर महिलाओं से योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन मांगे गए थे। यहां आपको बता दें की लाडली बहना आवास योजना एक ऐसी कल्याणकारी योजना है जिसके जरिए से मध्य प्रदेश की सभी बहनों को बिल्कुल फ्री में घर बनाने के लिए मदद की जाएगी।
इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी महिलाओं को तीन किस्तों में यह सहायता राशि सरकार प्रदान करेगी। बता दें पहली किस्त के लिए 25000 हजार दिए जाएंगे और दूसरी किस्त में 85000 रुपए दिए जाएंगे और वहीं तीसरी एवं आखिरी किस्त में 20000 रूपए पात्र महिलाओं के सीधे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए जाएंगे।
लाडली बहना आवास योजना की विशेषताएं
लाडली बहना आवास योजना के माध्यम से मध्य प्रदेश की सरकार ने अपना लक्ष्य बनाया है कि 4 लाख 75 हजार से भी ज्यादा गरीब परिवारों की बहनों को घर का लाभ दिया जाएगा। बता दें कि इस योजना के अंतर्गत राज्य की बहनों को 1 लाख 30 हजार रुपए की रकम दी जाएगी जो तीन किस्तों में बैंक में ट्रांसफर होगी।
इस योजना को विशेष तौर से महिलाओं के लिए शुरू किया जा रहा है इसलिए योजना का लाभ महिलाओं को ही मिलेगा। इस प्रकार से यदि कोई महिला बेघर है और उसकी आर्थिक स्थिति खराब है तो वह धर्म, जाति और वर्ग के भेदभाव के बिना लाभ लेने के लिए हकदार है।
लाडली बहना आवास योजना के लिए पात्रता
लाडली बहना आवास योजना का लाभ मध्य प्रदेश राज्य की सभी बहनें लेने के लिए पात्र हैं। परंतु इसके लिए जरूरी है कि महिला बेघर हो और उनके पास रहने के लिए पक्का घर नहीं होना चाहिए। ऐसी महिलाएं जिन्होंने भारत सरकार की किसी भी आवासीय योजना का लाभ नहीं लिया है और ना ही कोई रजिस्ट्रेशन करवाया है वे आवेदन दे सकती हैं।
बता दें कि आवेदक महिला की आयु 21 साल से लेकर 60 साल के मध्य होनी आवश्यक है। अगर किसी परिवार में कोई व्यक्ति सरकारी नौकरी करता है तो ऐसे में उन्हें इस योजना के लिए पात्र नहीं माना जाएगा। यदि महिला नौकरी करती है और उसकी हर महीने की आय 12 हजार रूपए से ज्यादा है तो उसे भी इस योजना का फायदा नहीं मिलेगा।
लाडली बहना आवास योजना हेतु महत्वपूर्ण दस्तावेज
मध्य प्रदेश राज्य द्वारा चलाई जाने वाली लाडली बहना आवास योजना में आवेदन देने हेतु पात्र बहनों के पास कुछ दस्तावेज भी होने चाहिएं :-
- समग्र आईडी
- आधार कार्ड
- आयु प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- राशन कार्ड
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज तस्वीर इत्यादि होना चाहिए।
तो अगर आपके पास ये सारे महत्वपूर्ण दस्तावेज मौजूद हैं तो आप इस योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकती हैं।
लाडली बहना आवास योजना के लिए आवेदन कैसे करें?
एमपी में शुरू की जाने वाली लाडली बहना आवास योजना के तहत जिन महिलाओं को आवेदन देना है तो इसके लिए सब महत्वपूर्ण चरण इस प्रकार से हैं :-
- एमपी लाडली बहना आवास योजना हेतु आवेदन के लिए आप सबसे पहले अपनी ग्राम पंचायत में जाकर इस योजना का एप्लीकेशन फॉर्म ले लीजिए।
- अब आपको इस एप्लीकेशन फॉर्म को सही से देखना है और इसमें जो भी जानकारी आपसे दर्ज करने के लिए कहा है आप उसे सही तरह से दर्ज कर दीजिए।
- जब आप आवेदन पत्र को भर लें तो उसके बाद जो भी दस्तावेज आपको संलग्न करने हैं उन्हें इसके साथ अटैच कर दीजिए।
- अपना आवेदन पत्र जमा करने से पहले एक बार इसे ठीक तरह से जांच लीजिए और अगर कहीं पर कोई सुधार करना है तो उसे कर दीजिए ।
- इसके पश्चात आप अपना आवेदन फार्म और सभी जरूरी दस्तावेज लेकर ग्राम पंचायत जाकर इसे जमा कर दीजिए।
- अब आगे का काम ग्राम पंचायत का है और ग्राम पंचायत आपके दिए गए एप्लीकेशन फॉर्म को वेरीफाई करेगी इसके बाद उसे जनपद पंचायत में आगे भेज दिया जाएगा।
- अब जनपद पंचायत के अधिकारी द्वारा आपके आवेदन पत्र और सभी दस्तावेजों को सही से जांचा जाएगा और यदि आपने सारी जानकारी सही दर्ज की है और सभी आवश्यक दस्तावेज भी लगा दिए हैं तो उसके बाद आपको इस योजना का लाभ लेने के लिए रजिस्टर्ड कर दिया जाएगा।
प्रदेश की सभी बहनें जिनके पास रहने के लिए घर नहीं है और जिनकी आर्थिक स्थिति भी काफी कमजोर है तो वे अपना घर बनाने के लिए सरकार से मदद ले सकती हैं। बता दें कि यह एक ऐसी महत्वपूर्ण पहल है जिसके जरिए से राज्य के ज्यादा से ज्यादा लोगों को छत मिल सकेगी। तो इसलिए अब आपको देर नहीं करनी चाहिए और आज ही इस योजना का लाभ लेने हेतु अप्लाई कर देना चाहिए।