नीट के एग्जाम के पश्चात अब विद्यार्थी अपने मनपसंद कॉलेज में एडमिशन के लिए नीट कट ऑफ का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि अभी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नीट क्वालीफाइंग स्कोर लिस्ट को जारी नहीं किया है।
परंतु जल्द ही एनटीए के द्वारा नीट कट ऑफ को जारी किया जाएगा। एक बार जब नीट की कट ऑफ लिस्ट आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित हो जाएगी तो इसके पश्चात सब परीक्षार्थी इसे चेक कर पाएंगे।
आपको भी लाखों विद्यार्थियों की तरह नीट कट ऑफ की प्रतीक्षा है तो हमारा यह आर्टिकल आपके लिए काफी अहम हो सकता है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको नीट कट ऑफ लिस्ट से संबंधित जानकारी डिटेल में प्रदान करेंगे।
Contents
NEET Cut Off 2024
नीट एक नेशनल लेवल की प्रवेश परीक्षा है जिसमें ऐसे विद्यार्थी भाग लेते हैं जो डॉक्टर बनना चाहते हैं। नीट यानी नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट को जो परीक्षार्थी पास कर लेते हैं, इन्हें फिर देश के प्रतिष्ठित मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस, बीडीएस और अन्य मेडिकल कोर्स में दाखिला मिलता है।
इसलिए जो छात्र डॉक्टर बनना चाहते हैं इनके लिए नीट एग्जाम को क्लियर करना बेहद जरूरी होता है। यहां आपको यह भी बताते चलें कि हमारे देश में मेडिकल कॉलेज की सीटें कम हैं पर विद्यार्थी ज्यादा है जिसके कारण प्रतिस्पर्धा काफी ज्यादा रहती है।
नीट परीक्षा कब आयोजित हुई
एनटीए द्वारा रविवार 5 मई 2024 को मेडिकल में एडमिशन के लिए नीट परीक्षा करवाई गई थी। यह परीक्षा बड़े पैमाने पर देशभर के तकरीबन 557 शहरों में करवाई गई थी। जानकारी के लिए बता दें कि दोपहर 2 बजे से लेकर शाम के 5:20 बजे तक नीट परीक्षा चली थी।
नीट के इस एग्जाम में 24 लाख से भी ज्यादा उम्मीदवारों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी। ऐसे में अब इन सब परीक्षार्थियों को अपनी पसंद के मेडिकल कॉलेज में प्रवेश हेतु, अपनी योग्यता सुनिश्चित करने के लिए नीट कट ऑफ 2024 की प्रतीक्षा है।
नीट कट ऑफ मार्क्स
नीट कट ऑफ को अभी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से जारी नहीं किया गया है। लेकिन 15 मई 2024 को जब नीट की परीक्षा के रिजल्ट की घोषणा होगी तो इसके साथ ही कट ऑफ भी रिलीज की जाएगी। इस प्रकार से विद्यार्थियों को अभी परिणाम के घोषित होने की तिथि तक प्रतीक्षा करनी पड़ेगी।
केटेगरी | नीट 2024 योग्यता प्रतिशत | नीट 2024 कट ऑफ |
---|---|---|
सामान्य | 50वाँ प्रतिशत | 715-117 |
सामान्य – पीएच | 45वाँ प्रतिशत | 116-105 |
अनुसूचित जाति | 40वाँ प्रतिशत | 116-93 |
अनुसूचित जनजाति | 40वाँ प्रतिशत | 116-93 |
अन्य पिछड़ा वर्ग | 40वाँ प्रतिशत | 116-93 |
एससी – पीएच | 40वाँ प्रतिशत | 104-93 |
एसटी – पीएच | 40वाँ प्रतिशत | 104-93 |
ओबीसी – पीएच | 40वाँ प्रतिशत | 104-93 |
जब नीट का रिजल्ट आएगा तो इसके साथ ही नीट कट ऑफ अंक की सूची भी परीक्षार्थियों के लिए उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए छात्रों को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के पोर्टल पर जाना होगा।
नीट कट ऑफ के तहत पासिंग अंक
जैसा कि आपको मालूम ही होगा कि नीट परीक्षा देश के सरकारी मेडिकल संस्थानों में प्रवेश के लिए एक गेटवे के तौर पर काम करती है। इसलिए उम्मीदवारों को इस एग्जाम को पास करने के लिए न्यूनतम से कुछ ज्यादा मार्क्स प्राप्त करने जरूरी हैं।
केटेगरी | वर्ष 2024 |
---|---|
सामान्य | 615 (+-5) |
ओबीसी | 612 (+-5) |
सामान्य ईडब्ल्यूएस | 610 (+-5) |
एससी | 515 (+-5) |
एसटी | 475 (+-5) |
इस प्रकार से भारत के टॉप मेडिकल स्कूलों में एमबीबीएस, बीडीएस या फिर आयुष कोर्स में एडमिशन के लिए छात्र तभी योग्य माने जाते हैं जब वे नीट कट ऑफ के तहत पासिंग मार्क्स हासिल करते हैं।
तो न्यूनतम स्कोर से कुछ ज्यादा अंक लाकर परीक्षार्थी मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिए काउंसलिंग में शामिल हो सकते हैं। एनटीए साल 2024 के लिए कट ऑफ को जल्द ही घोषित करने वाली है।
नीट कैटेगरी वाइज कट ऑफ मार्क्स
नीट कट ऑफ प्रत्येक श्रेणी के उम्मीदवार के लिए अलग-अलग हो सकती है। अगर हम संभावित कट ऑफ की बात करें तो यह कुछ इस प्रकार से हैं :-
- जनरल श्रेणी के विद्यार्थियों के लिए संभावित कट ऑफ 715 से लेकर 117 तक जाएगी।
- जनरल -पीएच वर्ग के छात्रों के लिए संभावित कट ऑफ 116 से लेकर 105 तक जाएगी।
- इसी तरह से एससी, एसटी और ओबीसी के लिए कट ऑफ 116 से लेकर 93 तक जाएगी।
- वहीं जो उम्मीदवार अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग के हैं और शारीरिक रूप से विकलांग है तो इनके लिए कट ऑफ 104 से लेकर 93 तक जाएगी।
नीट कट ऑफ के लिए पास पर्सेंटाइल
नीट कट ऑफ के अंतर्गत संभावित पास पर्सेंटाइल हर श्रेणी के अनुसार निम्नलिखित हो सकते हैं :-
- सामान्य श्रेणी के परीक्षार्थियों के लिए संभावित क्वालीफाइंग पर्सेंटाइल 50% तक जाएंगे।
- वहीं सामान्य श्रेणी के शारीरिक रूप से विकलांग परीक्षार्थियों के लिए 45% तक जाएंगे।
- अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग के लिए संभावित क्वालीफाइंग पर्सेंटाइल 40% तक जाएंगे।
- एससी और एसटी एवं ओबीसी वर्ग के शारीरिक रूप से विकलांग परीक्षार्थियों के लिए नीट परीक्षा के लिए क्वालीफाइंग पर्सेंटाइल 40% तक जाएंगे।
नीट कट ऑफ मार्क्स कैसे चेक करें?
आप नीट कट ऑफ को चेक करना चाहते हैं तो पहले आपको रिजल्ट के जारी होने का इंतजार करना होगा। इसके पश्चात आप नीचे बताए गए तरीके से नीट कट ऑफ को देख सकते हैं :-
- सर्वप्रथम आपको नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए के आधिकारिक पोर्टल पर चले जाना होगा।
- अब यहां पर होम पेज पर आपको कट ऑफ मार्क्स पीडीएफ को सर्च करना होगा।
- जब आपको नीट कट ऑफ मार्क्स का पीडीएफ वाला लिंक मिल जाए तो आपको इसके ऊपर क्लिक करना होगा।
- जैसे ही आप क्लिक करेंगे वैसे ही आप दूसरे नए पेज पर पहुंच जाएंगे जहां पर आपको अब नीट कट ऑफ के पीडीएफ को डाउनलोड करना होगा।
- डाउनलोड करने के बाद आप अब अपनी श्रेणी के मार्क्स की पूरी डिटेल देख पाएंगे।