नीट एग्जाम 5 मई 2024 को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के द्वारा आयोजित करवाया गया था। ऐसे में अब परीक्षार्थी नीट यूजी कट ऑफ की प्रतीक्षा कर रहे हैं।दरअसल जो अभ्यर्थी नीट कट ऑफ मानदंडों को पूर्ण करेंगे केवल इन्हें ही आगे काउंसलिंग की प्रक्रिया में शामिल होने के लिए पात्र माना जाएगा।
लेकिन हर श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए कट ऑफ अंक अलग-अलग निर्धारित किए गए हैं। पर इस कट ऑफ लिस्ट को सीटों की आवश्यकता के अनुसार घटाया या बढ़ाया जा सकता है। अगर आपको नीट यूजी कट ऑफ के बारे में पूर्ण जानकारी चाहिए तो इसके लिए आप हमारा यह आर्टिकल पूरा पढ़ें और जानें इससे संबंधित हर जानकारी।
Contents
NEET UG Cut Off 2024
नीट यूजी कट ऑफ को राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी के द्वारा प्रकाशित किया जाएगा। इसके बाद सारे उम्मीदवारों को संबंधित विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सारी जानकारी प्राप्त हो सकेगी। यहां आपको बता दें कि नीट यूजी कट ऑफ 2024 को चेक करना बहुत ज्यादा जरूरी होता है। क्योंकि इससे उम्मीदवारों को एक निश्चित न्यूनतम स्कोर यानी कि क्वालीफाइंग मार्क्स के बारे में पता चलता है।
इस प्रकार से नीट यूजी कट ऑफ मार्क्स के द्वारा यह निर्धारित किया जाता है कि किसी भी अभ्यर्थी को भारत के मेडिकल कोर्स में प्रवेश मिलेगा या फिर नहीं। लेकिन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी 14 जून 2024 को नीट के रिजल्ट की घोषणा करेगी। जानकारी के लिए बता दें कि परिणाम के साथ-साथ नीट यूजी कट ऑफ अंक भी रिलीज किए जाएंगे। इसलिए अभी उम्मीदवारों को नीट यूजी का परिणाम आने तक इंतजार करना होगा।
नीट यूजी की परीक्षा
नीट की परीक्षा 5 मई 2024 को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के द्वारा करवाई जा चुकी है। यहां जानकारी के लिए बता दें कि पूरे देश में सैकड़ो केन्द्रों में यह परीक्षा करवाई गई है। नीट यूजी एग्जाम में लगभग 24 लाख से भी ज्यादा परीक्षार्थियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है।
ऐसे में अब जब परीक्षा संपन्न हो चुकी है तो उम्मीदवार नीट यूजी कट ऑफ की प्रतीक्षा में बैठे हुए हैं। लेकिन हम आपको बता दें कि अभी कट ऑफ मार्क्स की लिस्ट को रिलीज नहीं किया गया है। इसके लिए अभी और कुछ दिन लगेंगे।
नीट यूजी कट ऑफ को जारी करते समय एनटीए को बहुत से कारक देखने होते हैं जैसे कि :-
- एग्जाम की कठिनाई का स्तर
- परीक्षार्थियों की कुल संख्या
- मेडिकल कॉलेज में उपलब्ध सीटों की कुल संख्या
नीट यूजी कट ऑफ
जब तक परीक्षार्थियों का परिणाम घोषित नहीं हो जाता तब तक आप पिछले वर्ष की कट ऑफ को देखकर अनुमान लगा सकते हैं कि इस एग्जाम में पास होने के लिए आपको कितना स्कोर लाना होगा। तो नीट यूजी कट ऑफ लिस्ट कुछ इस प्रकार से है :-
केटेगरी | नीट 2024 योग्यता प्रतिशत | नीट 2024 कट ऑफ |
---|---|---|
सामान्य | 50वाँ प्रतिशत | 715-117 |
सामान्य – पीएच | 45वाँ प्रतिशत | 116-105 |
अनुसूचित जाति | 40वाँ प्रतिशत | 116-93 |
अनुसूचित जनजाति | 40वाँ प्रतिशत | 116-93 |
अन्य पिछड़ा वर्ग | 40वाँ प्रतिशत | 116-93 |
एससी – पीएच | 40वाँ प्रतिशत | 104-93 |
एसटी – पीएच | 40वाँ प्रतिशत | 104-93 |
ओबीसी – पीएच | 40वाँ प्रतिशत | 104-93 |
नीट यूजी की कुल सीटों की संख्या
साल 2024 में लाखों उम्मीदवारों ने नीट यूजी की परीक्षा में भाग लिया है लेकिन हर किसी को मेडिकल कॉलेज में प्रवेश मिल पाना संभव नहीं है। दरअसल कुल सीटों की संख्या के अनुसार ही परीक्षार्थियों को एडमिशन दिया जाता है। मेडिकल प्रवेश के लिए सीटों की संख्या कुछ इस तरह से है :-
- एमबीबीएस प्रवेश हेतु सीटों की संख्या 1 लाख से ज्यादा हैं।
- बीडीएस में प्रवेश हेतु कुल सीटें 26,949 हैं।
- एम्स में कुल मेडिकल सीटों की संख्या 1899 है।
- आयुष सीटों की संख्या 52720 है।
- जिपमर में कुल सीटों की संख्या 249 है।
- बीवीएससी और एएच सीटों की संख्या 603 है।
नीट यूजी कट ऑफ मार्क्स कैसे चेक करें?
अगर आपको नीट यूजी कट ऑफ को चेक करना है तो इसके लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स को दोहराना है :-
- सर्वप्रथम परीक्षार्थियों को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की वेबसाइट को ओपन करना है।
- इसके पश्चात एनटीए के होम पेज पर आपको नीट यूजी कट ऑफ लिस्ट का सक्रिय लिंक मिलेगा आपको इसके ऊपर क्लिक करना है
- इस ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके समक्ष नीट यूजी कट ऑफ ओपन होकर प्रदर्शित हो जाएगी।
- यहां पर अब आप इस कट ऑफ लिस्ट को चेक कर सकते हैं और जान सकते हैं कि आप काउंसलिंग के लिए जो योग्य हुए हैं या नहीं।