सभी लोगो के खाते में आ गए 1 लाख 20 हजार रूपए, पीएम आवास योजना की बेनेफिशरी लिस्ट हुई जारी

भारतीय सरकार के द्वारा देश के गरीब परिवारों के जीवन में सुलभता लाने के लिए उनके घर निर्माण हेतु आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए पीएम आवास योजना का संचालन किया जाता है इस योजना के तहत देश के उन सभी परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है जो अपना घर निर्माण कराने में असक्षम है इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन करने वाले सभी आवेदकों के लिए तीन कमरों का मकान बनाने हेतु 1,20,000 रूपय की आर्थिक सहायता को आवेदक के खाते में किस्तों के रूप में प्रदान किया जाता है।

अब तक इस योजना से करोड़ों लोग जुड़कर आर्थिक सहायता प्राप्त करके अपने परिवार के लिए टिकाऊ और पक्के मकान का निर्माण करवा चुके हैं अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो हमने इस लेख में योजना से जुड़ी सभी आवश्यक जानकारी के साथ-साथ योजना का लाभ लेने हेतु आवेदन करने की प्रक्रिया को भी आसान शब्दों में प्रस्तुत किया है जिसे ध्यान पूर्वक अवश्य पढ़े।

PM Awas Yojana Beneficiary List

हमारा देश दुनिया की सबसे बड़ी आबादी होने के साथ-साथ एक गरीब आबादी वाला देश भी है इसी कारण देश में अनेकों ऐसे परिवार भी रहते हैं जिनके पास एक पक्का मकान भी उपलब्ध नहीं है पक्का मकान न होने के कारण देश के इन सभी परिवारों को अनेक प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है इस समस्या को ध्यान में रखते हुए भारतीय सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना का शुभारंभ 2015 में भारतीय प्रधानमंत्री जी के हाथों द्वारा किया गया था।यह योजना देश के शहरी और ग्रामीण दोनों ही क्षेत्र के गरीब परिवारों को तीन कमरों का मकान बनाने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करती है।

इस योजना के तहत 2015 से अब तक करीब 80 लाख से अधिक शहरी मकान प्रदान किया जा चुके हैं और करीब 2 करोड़ से अधिक ग्रामीण मकान भी प्रदान किया जा चुके हैं, देश की सरकार का लक्ष्य है कि वह इस योजना को आगे भी संचालित करते हुए देश के सभी गरीब परिवारों को पक्का मकान प्रदान कर सके इसीलिए इस योजना से जोड़ने के लिए अभी भी आवेदन किया जा रहे हैं अगर आप भी इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो इस लेख को अंतिम तक ध्यान पूर्वक अवश्य करें।

पीएम आवास योजना के लाभ

इस योजना का लाभ देश की ग्रामीण और शहरी दोनों ही क्षेत्र की जनता को प्रदान किया जाता है। यह योजना देश के सभी राज्यों के परिवारों को लाभ पहुंचाने में सक्षम है। इस योजना के तहत महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए महिलाओं के नाम पर तीन कमरों का मकान बनाने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है यह योजना देश के किसी एक जाति समूह को लाभ न पहुंचाकर देश के सभी धर्म की सभी जातियों को लाभ पहुंचाने में सक्षम है।

पीएम आवास योजना के लिए पात्रता

इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन करने वाले आवेदकों के लिए सरकार के द्वारा कुछ पत्रताओं का भी निर्धारण किया गया है जिसके तहत इस योजना से जुड़ने के लिए आवेदन करने वाले आवेदक के घर में कोई भी सरकारी कर्मचारी कार्यरत नहीं होना चाहिए, आवेदक को भारत का नागरिक होना जरूरी है, आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए, आवेदक की सालाना आय 120000 से अधिक नहीं होनी चाहिए, इस प्रकार की सरकार के द्वारा संचालित की जाने वाली सरकारी योजनाओं का लाभ न लेने वाले आवेदकों के लिए ही इस योजना का लाभ प्रदान किया जा सकता है।

पीएम आवास योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

इस योजना का लाभ देने के लिए आवेदन करने वाले आवेदकों के पास आधार कार्ड, पैन कार्ड, मूल निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, पुलिस वेरीफिकेशन, दो रंगीन फोटो जैसे सभी आवश्यक दस्तावेज होना जरूरी है वरना आवेदन के समय समस्या का सामना करना पड़ सकता है।

पीएम आवास योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

  • सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब वेबसाइट के होम पेज पर आवेदन के विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब आपके समक्ष आवेदन फॉर्म आ रहा हो होगा जिसमें मांगी गई सभी आवश्यक जानकारी को ध्यानपूर्वक दर्ज करें।
  • अब अपनी सभी आवश्यक जानकारियो को दर्ज करने के पश्चात अपने आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करें।
  • अब कैप्चा कोड को भर के सबमिट के विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब आपकी आवेदन प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है, आप भविष्य की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए अपने आवेदन फार्म का प्रिंट आउट अवश्य निकलवाए।

पीएम आवास योजना बेनेफिशरी लिस्ट कैसे चेक करें?

  • आधिकारिक प्रधानमंत्री आवास योजना वेबसाइट पर जाएं। यह वेबसाइट https://pmaymis.gov.in/ पर उपलब्ध है।
  • अगर आप पहले से पंजीकृत हैं, तो अपने पंजीकरण डिटेल्स के साथ लॉगिन करें। अगर नहीं, तो पंजीकरण करें।
  • वेबसाइट पर, “लाभार्थी सूची” या “आवास की स्थिति” जैसा विकल्प उपलब्ध होगा। उसे चुनें।
  • आपको अपना नाम, पिता का नाम, आधार कार्ड नंबर या आवेदन की अन्य जानकारी जैसे जन्म तिथि आदि दर्ज करने का अनुरोध किया जाएगा।
  • एक बार आवश्यक विवरण दर्ज करने के बाद, आपके आवेदन की स्थिति की जानकारी प्रदान की जाएगी।
  • अगर आपका नाम लाभार्थी सूची में है, तो आपको वहाँ दिखाई देगा।
  • आप अपने आवेदन की स्थिति के प्रमाण के रूप में वेबसाइट से प्रिंट आउट ले सकते हैं।

इस लेख में हमने योजना से जुड़ी आवश्यक जानकारी के साथ-साथ योजना की विशेषताएं, योजना के लिए आवश्यक पत्रताएं, आवश्यक दस्तावेज और आवेदन करने की प्रक्रिया को भी आसान शब्दों में प्रस्तुत किया है जिसका पालन करके आप भी अपना आवेदन आसानी से स्वयं ही कर सकते हैं।

3 thoughts on “सभी लोगो के खाते में आ गए 1 लाख 20 हजार रूपए, पीएम आवास योजना की बेनेफिशरी लिस्ट हुई जारी”

Leave a Comment

Join Telegram