सभी लोगो के खाते में आ गए 1 लाख 20 हजार रूपए, पीएम आवास योजना की लिस्ट जारी

देश के पीएम ने असहाय और गरीब लोगों के लिए पीएम आवास योजना को शुरू किया है। ऐसे में सरकार गरीब नागरिकों को पक्का घर बनाने के लिए मदद करती है। तो इस तरह से पीएम आवास योजना के द्वारा देश के लाखों करोड़ों लोगों को सरकार की तरफ से आर्थिक राशि दी जाती है।

जिन लोगों ने पीएम आवास योजना के तहत अपना एप्लीकेशन फॉर्म जमा किया था तो वे अब लाभार्थी सूची में अपने नाम को चेक कर सकते हैं। इस तरह से जारी लिस्ट में जिन आवेदकों के नाम जोड़े गए हैं केवल उन्हें ही पीएम आवास योजना के अंतर्गत वित्तीय मदद की जाएगी।

अगर आपने भी पीएम आवास योजना के तहत पक्का मकान बनाने के लिए अप्लाई किया है तो आपको भी अब लाभार्थी सूची चेक कर लेनी चाहिए। योजना की लिस्ट को आप विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं एवं डाउनलोड भी कर सकते हैं। तो पीएम आवास योजना सूची के बारे में सारी जानकारी पाने के लिए इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

PM Awas Yojana List

केंद्र सरकार के द्वारा पीएम आवास योजना का संचालन किया जा रहा है। बता दें कि 25 जून 2015 में इस योजना की घोषणा की गई थी और तब से ही इस योजना को सफलतापूर्वक चलाया जा रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना का उद्देश्य गरीबों को आवास निर्माण करना है।

जिन लोगों ने पीएम आवास योजना के अंतर्गत अपना घर बनाने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है तो अब वे योजना की लिस्ट को चेक कर सकते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि सरकार ने नई योजना की जो सूची है उसे जारी कर दिया है। अगर आपका नाम इसमें होगा तो तभी आपको पक्का घर बनाने के लिए वित्तीय मदद प्राप्त होगी।

पीएम आवास योजना का मुख्य उद्देश्य

प्रधानमंत्री आवास योजना का मुख्य उद्देश्य बेघर लोगों को पक्का घर प्रदान करना है। इस प्रकार से सरकार ने अपना लक्ष्य बनाया है कि देश के तकरीबन 2.95 करोड़ लोगों को पक्का घर प्रदान किया जाएगा। इसके लिए सरकार भारत के ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में काम कर रही है और पात्र नागरिकों को सहायता राशि मुहैया की कराई जाती है।

प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए जरूरी दस्तावेज

  • आवेदन फॉर्म: प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आवेदन करने के लिए निर्धारित फॉर्म को भरना होगा।
  • आधार कार्ड: आधार कार्ड की प्रति योजनार्थी को जमा करनी होगी।
  • आय प्रमाणपत्र: आय को साबित करने के लिए योजनार्थी को अपनी आय का प्रमाणपत्र प्रस्तुत करना होगा।
  • बैंक स्टेटमेंट: योजनार्थी को अपने बैंक खाते की स्थिति को दिखाने के लिए बैंक स्टेटमेंट भी जमा करना होगा।
  • निवासी प्रमाणपत्र: योजनार्थी को अपने निवासी का प्रमाण करने के लिए निवासी प्रमाणपत्र की प्रति भी जमा करनी होगी।
  • बाकी जरूरी दस्तावेज: योजनार्थी को यदि कोई और जरूरी दस्तावेज योजना के अनुसार चाहिए होते हैं तो उन्हें भी साथ में प्रस्तुत करना होगा।

पीएम आवास योजना लिस्ट के लिए पात्रता

पीएम आवास योजना देशभर के सभी नागरिकों के लिए आरंभ की गई है। लेकिन इस योजना के लिए पात्रता केवल वही लोग रखते हैं जो आर्थिक रूप से काफी कमजोर हैं। जो लोग कम आय वाले हैं वे भी इस योजना के लिए पात्रता रखते हैं। इस प्रकार से ऐसे लोग जिनके पास रहने के लिए पक्का घर नहीं है तो उन्हें केंद्र सरकार द्वारा घर मुहैया कराने में मदद की जाती है। इसके अलावा जो लोग मध्यम आय वर्ग और उच्च आय वर्ग की श्रेणी के अंतर्गत आते हैं तो वे भी इस योजना का लाभ लेने के लिए योग्यता रखते हैं।

पीएम आवास योजना लिस्ट में नाम कैसे चेक करें?

आप भारत के किसी ग्रामीण इलाके में रहते हैं और आपने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है तो अब आपको योजना की लिस्ट अवश्य चेक कर लेनी चाहिए। बता दें कि इसके लिए आपको नीचे बताई गई प्रक्रिया फॉलो करनी है :-

  • लिस्ट देखने के लिए सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री आवास योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmayg.nic.in/ पर जाना होगा।
  • मुख्य पेज पर ऊपर की ओर मेनू बार में कई विकल्प दिखाई देंगे, जिनमें से आपको आवाससॉफ्ट का विकल्प चुनना होगा।
  • ड्रॉप डाउन मेनू में आपको रिपोर्ट का विकल्प दिखेगा, जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
  • अगले पेज पर, सोशल ऑडिट रिपोर्ट्स (एच) के सेक्शन में जाकर, आपको बेनिफिशियरी डीटेल्स फॉर वेरीफिकेशन वाला विकल्प चुनना होगा।
  • अब, इस ऑप्शन को चुनने पर पीएम आवास एमआईएस रिपोर्ट का पेज खुलेगा।
  • इस नए पेज पर, राज्य, जिला, ब्लॉक, और गांव का चयन करें, और साथ ही योजना लाभ वाले सेक्शन में प्रधानमंत्री आवास योजना को सिलेक्ट करें।
  • सभी विवरण चुनने के बाद, कैप्चा कोड डालें और फिर सबमिट का बटन दबाएं।
  • अब आपके सामने पीएम आवास योजना ग्रामीण लिस्ट खुलेगी, जिसे आप चेक कर सकते हैं। यदि आप इसका प्रिंट निकालना चाहते हैं, तो वह भी निकाल कर अपने पास रख सकते हैं।

प्रधानमंत्री आवास योजना निश्चित रूप से एक प्रभावशाली उपाय है, जो लाखों या करोड़ों लोगों के घर बनाने के सपने को साकार करने का काम कर रही है। जब भी इसकी आवेदन प्रक्रिया शुरू होती है, तो बड़ी संख्या में लोग अपना पंजीकरण करवाते हैं। लेकिन योजना की सूची में केवल उन नागरिकों का नाम शामिल होता है जो आर्थिक रूप से कमजोर होते हैं और जिनके पास ठोस आवास का अभाव होता है। तो अगर आपने भी इस योजना के अंतर्गत अपना पंजीकरण किया है, तो आपको आज ही योजना की सूची में अपना नाम जाँच लेना चाहिए।

Leave a Comment

Join Telegram