PM Awas Yojana Registration: घर बनाने के लिए मिल रहे 1 लाख 20 हजार रुपए, यहाँ से जल्दी आवेदन करें

भारत की केंद्र सरकार ने पीएम आवास योजना को 25 जून 2015 में आरंभ किया था। इस योजना को शुरू करने के पीछे सरकार का उद्देश्य देश के सब गरीब नागरिकों को खुद का मकान बनाने के लिए आर्थिक मदद प्रदान करना है।

इस प्रकार से वित्तीय मदद के तौर पर लाभार्थी नागरिकों को सब्सिडी की राशि सरकार प्रदान करती है। इसके साथ ही बेहद कम दरों पर 20 वर्ष के लिए लोन की मदद भी की जाती है। परंतु इस योजना का केवल ऐसे नागरिक ही फायदा ले सकते हैं जिन्होंने पीएम आवास योजना रजिस्ट्रेशन करवाया होगा।

यदि आपको भी पीएम आवास योजना के अंतर्गत अपना घर बनाना है तो ऐसे में आपको तुरंत योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा। लेकिन अगर आपको नहीं पता कि आप कैसे अपना आवेदन पत्र भर सकते हैं तो इसके लिए आज हम आपको पूरी जानकारी बताएंगे।

PM Awas Yojana Registration

हमारे देश में आज भी गरीबी रेखा से नीचे काफी ज्यादा लोग अपना जीवन यापन कर रहे हैं। ऐसे में जब अपनी मूल आवश्यकताओं की पूर्ति करने में इन्हें काफी ज्यादा कठिनाई होती है तो तब खुद का घर बनाने का सपना तो कभी पूरा नहीं हो सकता।

इस वजह से ऐसे लोग झुग्गी-झोपड़ी में या फिर कच्चे घरों में रहने के लिए मजबूर होते हैं। इसलिए 25 जून 2015 को प्रधानमंत्री आवास योजना की शुरुआत की गई थी। योजना के माध्यम से गरीब लोगों को घर बनाने के लिए सरकार मदद करती है। इस योजना को तब से ही देश के शहरी और ग्रामीण इलाकों में चलाया जा रहा है।

पीएम आवास योजना के अंतर्गत मिलने वाले लाभ

पीएम आवास योजना की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इसे केंद्र सरकार के द्वारा संचालित किया जा रहा है। इस योजना के द्वारा व्यक्ति की आय और श्रेणी के आधार पर केंद्र सरकार घर खरीदने के लिए मदद करती है। इतना ही नहीं अगर कोई व्यक्ति लोन लेकर अपना घर बनाना चाहता है तो इसमें भी सरकार बहुत ही कम दरों पर ऋण उपलब्ध कराती है परंतु ऋण पर आपको किसी भी तरह की कोई भी सब्सिडी नहीं मिलती है।

इस प्रकार से यदि इस योजना के लाभ की बात की जाए तो भारत में आर्थिक रूप से निर्बल और कमजोर नागरिकों को पक्का मकान दिलाना सरकार का उद्देश्य है। अपना खुद का मकान बनाना गरीब लोगों के लिए काफी ज्यादा मुश्किल होता है। लेकिन इस योजना से लाभ लेकर अब आर्थिक रूप से कमजोर और गरीब वर्ग के नागरिक भी अब अपने पक्के घर में रह सकेंगे।

पीएम आवास योजना के लिए पात्रता मानदंड

पीएम आवास योजना रजिस्ट्रेशन करना बहुत ही सरल है लेकिन इसके लिए आपको पात्रता के बारे में जानकारी होना आवश्यक है। इसके अंतर्गत केवल भारत के रहने वाले 18 साल से ज्यादा उम्र के नागरिक ही आवेदन दे सकते हैं। अगर आप एक बार इस योजना के अंतर्गत फायदा प्राप्त कर लेते हैं तो फिर आपको दोबारा लाभ प्रदान नहीं किया जाएगा।

पीएम आवास योजना के माध्यम से घर का निर्माण करने के लिए अनिवार्य है कि आवेदक का पहले से कहीं भी कोई पक्का मकान ना हो। उम्मीदवार निम्न आय वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग या फिर मध्यम आय वर्ग की कैटेगरी के अंतर्गत आते हो।

पीएम आवास योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • आवेदक का पैन कार्ड एवं वोटर आईडी कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र और जाति प्रमाण पत्र
  • आवेदनकर्ता का स्थाई पते का पूरा विवरण और साथ में पिछले 6 महीने की बैंक स्टेटमेंट
  • अपनी संपत्ति या समझौते के आवंटन का पत्र
  • एक शपथ पत्र जिसके अंतर्गत यह लिखा हुआ होना चाहिए कि आपका देश में कहीं पर भी पक्का घर नहीं है
  • एक चालू मोबाइल नंबर और राशन कार्ड
  • आवेदक का एक पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • अगर इसके अलावा भी कोई और दस्तावेज आपसे मांगे जाते हैं तो आपको इन्हें भी उपलब्ध कराना होगा

पीएम आवास योजना के लिए आवेदन कैसे करें?

पीएम आवास योजना के लिए अगर आपको रजिस्ट्रेशन करना है तो इसके लिए हम नीचे जितने भी चरण आपको बता रहे हैं उन सब का आपको पालन करना है जो कि कुछ इस तरह से हैं :-

  • पीएम आवास योजना रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले आपको इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करना है।
  • वेबसाइट को ओपन कर लेने के बाद आपको फिर इसके होम पेज पर नागरिक आकलन का एक ऑप्शन मिलेगा आपको इसके ऊपर क्लिक करना है।
  • नागरिक आकलन वाले विकल्प को दबाने के बाद आपको ऑनलाइन आवेदन का ऑप्शन दबा देना है।
  • आपको अपना रजिस्ट्रेशन करने के लिए अब यहां पर आपको आवेदन पत्र सहित तरह से भरना है और इसके अंतर्गत आपको अपना संपूर्ण विवरण जैसे कि नाम, मोबाइल, आपका बैंक, अकाउंट नंबर इत्यादि जैसी जानकारी दर्ज करनी है।
  • जब सारी जानकारी आप ऑनलाइन भर देंगे तो इसके पश्चात आप सेव वाले बटन को दबा दें और साथ में आपको कैप्चा कोड भी दर्ज कर देना है।
  • इस प्रकार आपके आवेदन पत्र की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और अब आप इसका एक प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास याद से रख लें क्योंकि आगे भविष्य में जब नागरिकों को पीएम आवास योजना लाभ दिया जाएगा तो तब आपको इसकी आवश्यकता पड़ेगी।

पीएम आवास योजना के लिए आप ऑनलाइन अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन करने की पूरी प्रक्रिया के बारे में हमने आपको स्टेप बाय स्टेप बता दिया है। इसलिए अगर आप अपने लिए पक्के घर का निर्माण करना चाहते हैं तो आप पीएम आवास योजना रजिस्ट्रेशन करके लाभ ले सकते हैं।

4 thoughts on “PM Awas Yojana Registration: घर बनाने के लिए मिल रहे 1 लाख 20 हजार रुपए, यहाँ से जल्दी आवेदन करें”

Leave a Comment

Join Telegram