PM Awas Yojana Apply Online: घर बनाने के लिए मिल रहे 1 लाख 20 हजार रुपए, यहाँ से आवेदन करें

पीएम आवास योजना को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने शुरू किया है। इस योजना को आरंभ करके सरकार चाहती है कि देश के हर बेघर परिवार के पास अपना खुद का घर हो। इसलिए साल 2015 से इस योजना के माध्यम से लाखों की तादाद में नागरिक लाभ ले चुके हैं। ‌

अगर आपके पास भी अपना स्वयं का मकान नहीं है तो ऐसे में आपको पीएम आवास योजना का लाभ लेना चाहिए। यहां जानकारी के लिए बता दें कि ऐसे लोग जिन्होंने अभी तक पीएम आवास योजना का फायदा नहीं लिया है तो वे ऑनलाइन अपना आवेदन दे सकते हैं।

बताते चलें कि देश के ग्रामीण और शहरी दोनों इलाकों में पीएम आवास योजना का लाभ दिया जा रहा है। यदि आपके पास खुद का घर नहीं है तो तब आपको भी प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए रजिस्ट्रेशन जरूर करवाना चाहिए। आज के इस लेख में हम आपको पीएम आवास योजना अप्लाई ऑनलाइन से संबंधित हर महत्वपूर्ण जानकारी देने वाले हैं।

PM Awas Yojana Apply Online

पीएम आवास योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने साल 2015 में आरंभ की थी। इसके माध्यम से देश के गरीब लोगों को स्वयं का मकान बनाने के लिए वित्तीय मदद दी जाती है। बताते चलें कि जो लोग शहर में रहते हैं इन्हें घर निर्माण के लिए 2.50 लाख दिए जाते हैं और वहीं ग्रामीण निवास के निर्माण के लिए सरकार 1.30 लाख रुपए देती है।

बताते चलें की योजना का फायदा लेने के लिए आवश्यक है कि आप संबंधित विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करें। इस प्रकार से फिर पात्र नागरिकों की एक सूची जारी की जाती है और इस सूची में जिन लोगों का नाम जोड़ा जाता है तो केवल उन्हें ही घर निर्माण के लिए वित्तीय मदद दी जाती है।

पीएम आवास योजना के मुख्य लाभ

देश भर में शुरू की जाने वाली पीएम आवास योजना ऐसे लोगों के लिए काफी ज्यादा उपयोगी है जो बेघर हैं। दरअसल गरीबी रेखा के नीचे आज भी लाखों परिवार रहते हैं जिनके पास स्वयं का पक्का घर नहीं है। ऐसे में गरीबों के कारण इन लोगों के लिए अपनी हर दिन की आवश्यकताएं पूरा करना मुश्किल होता है जिसके कारण यह अपना घर नहीं बना पाते हैं।

इसलिए देश के गरीब लोगों को जिनके पास पक्का घर नहीं है उन्हें सरकार वित्तीय मदद कर रही है। इस प्रकार से इस योजना का लाभ लेने के लिए जरूरी नहीं है कि आपको किसी सरकारी कार्यालय के चक्कर लगाने होंगे बल्कि आप घर बैठे ही अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इससे आपके समय की भी बचत होगी और आपको लंबी लाइनों में भी खड़ा नहीं रहना पड़ेगा।

पीएम आवास योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

पीएम आवास योजना के लिए यदि आप ऑनलाइन आवेदन देना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कुछ आवश्यक दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है।

  • राशन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • वोटर कार्ड
  • एक चालू मोबाइल नंबर
  • जाति प्रमाण पत्र।

पीएम आवास योजना के लिए पात्रता

प्रधानमंत्री आवास योजना हेतु यदि आप आवेदन देना चाहते हैं तो अनिवार्य है कि आपकी आयु 18 साल से ज्यादा हो। इसके साथ ही आवेदनकर्ता बेघर होना चाहिए या फिर किसी कच्चे मकान में निवास करता हो। इस योजना के लिए आप तभी पात्रता रखते हैं जब आपके पास बीपीएल कार्ड होता है। तो यदि यह सारी पात्रता आप में हैं तो आप फिर निश्चित होकर पीएम आवास योजना के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

पीएम आवास योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

अगर आप पीएम आवास योजना के लिए आवेदन देने हेतु पात्रता रखते हैं तो आप निम्नलिखित तरीके से अपना ऑनलाइन आवेदन दे सकते हैं :-

  • सर्वप्रथम आपको पीएम आवास योजना के लिए आवेदन देने हेतु योजना की आधिकारिक वेबसाइट के मुख्य पृष्ठ पर जाना है।
  • यहां पर मुख्य पृष्ठ पर आपको मेनू का ऑप्शन ढूंढ कर इसके अंतर्गत नागरिक मूल्यांकन वाले विकल्प पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करते ही आपके सामने ड्रॉप डाउन मेन्यू आ जाएगा जहां पर आपको ऑनलाइन आवेदन वाला विकल्प चुनना है।
  • अब यहां पर आपको चार विकल्प दिखाई देंगे जिसके अंतर्गत आपको अपनी आवश्यकता वाले ऑप्शन का चयन करना है।
  • इसके पश्चात आपको अगले पृष्ठ पर अपने आधार कार्ड का पूरा विवरण दर्ज करके फिर इसे वेरीफाई करना होगा जिसके लिए आपको चेक वाले ऑप्शन को दबाना है।
  • अब अगले पेज पर आपको अपना कुछ आवश्यक विवरण भरना होगा और इसमें जो भी सारे कॉलम हैं उन्हें आपको काफी ध्यान से भर लेना है।
  • आवेदन फार्म में आपको अपने राज्य से लेकर अपने घर के पते तक की सारी जानकारी सही तरह से दर्ज कर देनी है।
  • जब आपका रजिस्ट्रेशन फॉर्म पूरा भर जाए तो इसके बाद कैप्चा डालकर फिर आपको सबमिट वाला बटन दबाना है।
  • बस इस आसान सी प्रक्रिया के माध्यम से आपका पीएम आवास योजना ऑनलाइन आवेदन हो गया है। ‌
  • यदि आपकी सारी जानकारी सही होगी और आप पात्रता रखते होंगे तो तब आपको सरकार की तरफ से घर बनाने के लिए वित्तीय मदद प्रदान की जाएगी।

पीएम आवास योजना बेशक एक ऐसी योजना है जिसके जरिए से कई सालों से लाखों बेघर लोग घर प्राप्त कर चुके हैं। अगर आपके पास भी रहने के लिए पक्का घर नहीं है तो ऐसे में अब आपकी बारी है अपना ऑनलाइन आवेदन देने की। परंतु आवेदन देने से पहले आप एक बार पात्रता आवश्यक जांच लीजिए और साथ में सभी जरूरी दस्तावेजों को भी आपको तैयार करना होगा। इसके पश्चात आप ऑनलाइन मॉड में अपना आवेदन दे सकते हैं जिसकी पूरी प्रक्रिया हमने आपको बता दी है।

9 thoughts on “PM Awas Yojana Apply Online: घर बनाने के लिए मिल रहे 1 लाख 20 हजार रुपए, यहाँ से आवेदन करें”

  1. Main farmer Garib Kavita Khali Ghar a Rahi u jaane wala koi rishta nahin kamane ka koi vyavastha nahin Apne taraf se aap business de do

    Reply
  2. Hello sir mere paas kachcha Ghar hai sir please mujhe Ghar digiye kyuki sir mere mother and father nahi hai sir please mujhe digiye thanks sir 2024 me aapko vote milega sir please mujhe digiye

    Reply

Leave a Comment

Join Telegram