PM Free Silai Machine Yojana: सभी महिलाओं को मिल रही फ्री सिलाई मशीन? जानें पूरी जानकरी

By
On:
Follow Us

PM Free Silai Machine Yojana: काफी समय से सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत ज्यादा तेजी के साथ वायरल हो रहा है। दरअसल एक वीडियो में इस बात का दावा किया गया है कि सरकार देश की सभी महिलाओं को पीएम फ्री सिलाई मशीन योजना के तहत मुफ्त में सिलाई मशीन दे रही है। देखते ही देखते यह पोस्ट लोगों के बीच काफी ज्यादा वायरल होने लगा क्योंकि हमारे देश में ऐसे बहुत से लोग हैं जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं इसीलिए जब सरकार कोई योजना लेकर आती है तो वे उससे लाभ लेना चाहते हैं।

हम आपको बता दें कि महिलाओं को केंद्र सरकार की तरफ से दी जाने वाली फ्री सिलाई मशीन की योजना के बारे में जब सच्चाई पता की गई तो बात कुछ और ही निकली। तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि फैक्ट चेक करने पर पीएम फ्री सिलाई मशीन योजना की कौन सी सच्चाई सामने आई है जो आपको भी जरूर पता होनी चाहिए।

PM Free Silai Machine Yojana

सोशल मीडिया पर महिलाओं को फ्री में सिलाई मशीन देने का एक पोस्ट काफी तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल इस पोस्ट में इस बात का दावा किया जा रहा है कि प्रधानमंत्री फ्री सिलाई मशीन योजना 2023 के तहत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिलाओं को फ्री में सिलाई मशीन मिलेगी। ऐसे में बहुत सारे लोग इस पोस्ट को सच मानकर इसे एक दूसरे के साथ शेयर करने लगे। लेकिन हम आपके यहां बता दें कि सरकार के द्वारा ऐसी कोई भी योजना ना तो शुरू की गई है और ना ही कोई घोषणा की गई है। मुफ्त में फ्री सिलाई मशीन योजना पूरी तरह से फर्जी है जिसमें आपको नहीं फंसना चाहिए।

पीएम फ्री सिलाई मशीन योजना का वायरल मैसेज क्या है

दरअसल सोशल मीडिया पर फ्री सिलाई मशीन योजना से संबंधित एक मैसेज वायरल हो रहा है। हम आपको बता दें कि इस मैसेज में कहा गया है कि केंद्र सरकार चाहती है कि देश की सभी महिलाएं आत्मनिर्भर बनें और उन्हें रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए बिल्कुल मुफ्त में सिलाई मशीन दी जाएगी। इस फर्जी पोस्ट को सच्चा दिखाने के लिए इसमें देश के पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीर के साथ कुछ महिलाएं भी हैं और एक सिलाई मशीन भी फोटो में उपयोग की गई है। आप इसको पहली बार देखेंगे तो आपको यह वीडियो बिल्कुल सच्चा लगेगा लेकिन हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि यह वीडियो पूरी तरह से फर्जी है और सरकार का इससे कोई लेना-देना नहीं है।

पीएम फ्री सिलाई मशीन योजना पूरी तरह से फर्जी

पीएम फ्री सिलाई मशीन योजना का पोस्ट जब काफी ज्यादा वायरल होने लगा तो तब पीआईबी ने इसका फैक्ट चेक करने का फैसला किया। जब इसका फैक्ट चेक किया गया तो इस योजना की सारी पोल खुल गई और यह बात सामने आई कि यह मैसेज पूरी तरह से फर्जी है जो कि ठगी करने के लिए शुरू किया गया है। ऐसे में पीआईबी ने लोगों से कहा है कि वे ऐसे किसी फर्जी पोस्ट के झांसे में ना आएं और साथ में दोस्तों हम भी आपसे यह अपील करते हैं कि आप ऐसे फर्जी पोस्ट से दूर रहें जिससे कि आपके साथ कोई ठगी ना हो सके।

पीएम फ्री सिलाई मशीन योजना तरह से ठगी का है एक प्रयास

जैसा कि पीआईबी ने फैक्ट चेक करके इस बात को क्लियर कर दिया है कि पीएम फ्री सिलाई मशीन योजना ठगी का एक जरिया है जिससे हम सबको सचेत होकर रहना चाहिए। अगर आपकी आंखों के सामने ऐसा कोई मैसेज आता है तो आप बिना उसकी छानबीन किए उस पर बिल्कुल भी भरोसा ना करें। जब आप किसी मैसेज पर यूं ही भरोसा कर लेते हैं तो उससे आपको भी नुकसान हो सकता है या फिर आप जिन लोगों के साथ उस पोस्ट को शेयर करते हैं उनके साथ ठगी हो सकती है।

पीएम फ्री सिलाई मशीन योजना सही है या या नहीं

अगर आपके सामने कोई वायरल मैसेज आता है जिसमें सरकार द्वारा किसी कल्याणकारी योजना या सरकारी योजना को शुरू करने का दावा किया गया हो तो जरूरी है कि आप उसका फैक्ट चेक कर लें। फैक्ट चेक करना बहुत ही आसान है इसके लिए आपको चाहिए कि जिस योजना के बारे में भी बात की जा रही है आप उससे संबंधित विभाग से जानकारी पता कर सकते हैं और वेरीफाई कर सकते हैं कि योजना फर्जी है या फिर नहीं।

इसके अलावा यदि कोई योजना महिला या फिर बच्चों से जुड़ी हुई है तो ऐसे में आप महिला और बाल विकास मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी योजना की सच्चाई के बारे में पता कर सकते हैं। इसके अलावा अगर केंद्र सरकार या फिर देश के प्रधानमंत्री किसी सरकारी योजना को शुरू करते हैं तो ऐसे में वह इसकी घोषणा भी अवश्य करते हैं।

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया पीएम फ्री सिलाई मशीन योजना की सच्चाई के बारे में। हमने आपको जानकारी दी कि सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने वाला फ्री सिलाई मशीन योजना का वीडियो पूरी तरह से फर्जी है। इसके अलावा हमने आपको यह भी जानकारी दी कि पीआईबी ने जब इस योजना का फैक्ट चेक किया तो यह पाया कि यह योजना झूठी है बल्कि यह एक ठगी का प्रयास है। इसके अलावा हमने आपको यह भी बताया कि यदि केंद्र सरकार या प्रधानमंत्री किसी योजना को शुरू करते हैं तो उसके बारे में वह घोषणा भी अवश्य करते हैं।

For Feedback - feedback@example.com

12 thoughts on “PM Free Silai Machine Yojana: सभी महिलाओं को मिल रही फ्री सिलाई मशीन? जानें पूरी जानकरी”

Leave a Comment

Join Telegram