देश के गरीब लोगों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने और उन्हें मजबूत बनाने के लिए सरकार द्वारा पीएम विश्वकर्मा योजना आरंभ की गई है। इस योजना के माध्यम से जरूरतमंद महिलाओं और पुरुषों को फ्री में सिलाई मशीन दी जाती है।
देखा जाए तो दर्जी का काम जो लोग करते हैं या जिन्हें रुचि है इनके लिए सरकार का उठाया गया यह कदम बहुत सराहनीय है। इस योजना के माध्यम से पात्र नागरिकों को चाहे वे महिलाएं हो या फिर पुरुष बिल्कुल मुफ्त में सिलाई मशीन के लिए 15000 रूपए का अनुदान दिया जाता है।
तो अगर आपको अभी भी इस योजना के बारे में जानकारी नहीं है तो पूरी जानकारी पाने हेतु हमारे आज के इस आर्टिकल को पढ़ें। इस लेख में हमने आपको इस योजना के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई है जिसको पढ़ने के बाद आप आसानी के साथ फ्री में सिलाई मशीन और मुफ्त ट्रेनिंग ले सकते हैं।
Contents
PM Vishwakarma Silai Machine Yojana Apply Now
केंद्र सरकार द्वारा शुरू की जाने वाली पीएम विश्वकर्मा फ्री सिलाई मशीन योजना एक ऐसी कल्याणकारी योजना है जिसे गरीब लोगों के लिए शुरू किया गया है। यहां बताते चलें कि साल 2023 में 17 सितंबर को देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने इस योजना की घोषणा की थी।इस प्रकार से सरकार चाहती है कि महिलाओं को और पुरुषों को रोजगार के ऐसे साधन प्रदान किए जाएं जिससे वे अपने कौशल का प्रयोग करके घर बैठे ही रोजगार प्राप्त कर सकें।
इसलिए जिन लोगों को दर्जी का काम आता है वे इस योजना के अंतर्गत मुफ्त में सिलाई मशीन हासिल कर सकते हैं। दर्जी का काम घर बैठे आसानी से किया जा सकता है और घर से ही आप अपनी इनकम का एक जरिया बनाकर अपनी आय में वृद्धि कर सकते हैं।
पीएम विश्वकर्मा सिलाई मशीन योजना की विशेषताएं
पीएम विश्वकर्मा फ्री सिलाई मशीन योजना को शुरू करने के पीछे सरकार का उद्देश्य गरीब लोगों को आत्मनिर्भर बनाना है। इसके लिए जरूरी नहीं है कि केवल महिलाओं को ही योजना का लाभ दिया जाएगा बल्कि पुरुष भी फ्री में सिलाई मशीन प्राप्त करने के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
इस योजना के तहत ऐसी महिलाएं और पुरुष आवेदन दे सकते हैं जिनकी उम्र 20 साल से ज्यादा है लेकिन 40 साल से कम है। यहां जानकारी के लिए बता दें कि इस योजना के लिए देश के जो भी आर्थिक रूप से कमजोर नागरिक आवेदन देते हैं तो सरकार सबको 15000 रूपए की सहायता प्रदान करेगी। इस राशि का इस्तेमाल करके आप अपने लिए सिलाई मशीन खरीद कर अपनी आय के साधन बना सकते हैं।
पीएम विश्वकर्मा सिलाई मशीन योजना के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज
पीएम विश्वकर्मा फ्री सिलाई मशीन योजना के लिए देश के जो भी पात्र नागरिक आवेदन देना चाहते हैं तो इसके लिए कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज होना बेहद जरूरी है। तो योजना के लिए आवेदन देने के लिए आवेदक का आयु प्रमाण पत्र, आय का प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, बैंक अकाउंट स्टेटमेंट, मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, आधार कार्ड, यदि कोई नागरिक विकलांग है तो विकलांगता सर्टिफिकेट भी देना होता है।
पीएम विश्वकर्मा सिलाई मशीन योजना के लिए पात्रता
पीएम विश्वकर्मा फ्री सिलाई मशीन योजना के अंतर्गत केवल वही नागरिक अपना आवेदन दे सकते हैं जो पात्रता रखते हैं। बताते चलें कि इसके लिए जरूरी है कि आवेदनकर्ता भारत का स्थाई निवासी हो जिसकी आयु 18 साल से ज्यादा लेकिन 40 साल से कम होनी चाहिए।
आवेदक के परिवार की सालाना इनकम 2 लाख से ज्यादा ना हो क्योंकि ऐसे लोगों का रजिस्ट्रेशन स्वीकार नहीं होगा जिनकी 2 लाख रुपए से ज्यादा होगी। यह योजना क्योंकि गरीब और आर्थिक रूप से निर्बल लोगों के लिए आरंभ की गई है इसलिए केवल ऐसे लोगों को ही योजना के लिए अप्लाई करने हेतु पात्र माना जाएगा।
पीएम विश्वकर्मा सिलाई मशीन योजना के लिए आवेदन कैसे करें?
अगर आप इस योजना के माध्यम से फ्री में सिलाई मशीन लेने के लिए पात्रता रखते हैं तो फिर आपको नीचे बताए गए तरीके से अप्लाई करना है :-
- सर्वप्रथम आपको पीएम विश्वकर्मा फ्री सिलाई मशीन योजना के आधिकारिक पोर्टल पर चले जाना है।
- अब यहां पर आपको मेन पेज पर योजना से संबंधित ऑनलाइन आवेदन का विकल्प मिलेगा, इसके ऊपर आपको क्लिक करना है।
- इस प्रकार से यहां पर अब आप आवेदन वाले पेज पर पहुंच जाएंगे जहां पर आपको अपने वेरिफिकेशन के लिए अपना व्यक्तिगत विवरण दर्ज करना होगा जैसे कि आपका आधार कार्ड नंबर और आपका मोबाइल नंबर।
- जब आप सफलतापूर्वक वेरीफाई कर लेंगे तो इसके पश्चात आपके पास योजना का आवेदन फॉर्म आ जाएगा जिसमें आपको अपना समस्त विवरण दर्ज कर देना है।
- इसके साथ ही आपको उन सभी दस्तावेजों को भी अपलोड करना होगा जो आपसे मांगे गए हैं।
- जब आप अपने दस्तावेज भी अपलोड कर देते हैं तो इसके पश्चात आपको अपना आवेदन जमा कर देना है।
- यहां आपको याद से अपने आवेदन फार्म की एक फोटो कॉपी अवश्य प्रिंट करके निकलवा कर इसे सुरक्षित रख लेना है। क्योंकि बाद में आपको इसकी आवश्यकता पड़ सकती है।
अगर आपको पीएम विश्वकर्मा फ्री सिलाई मशीन योजना के माध्यम से बिल्कुल मुफ्त में सिलाई मशीन हासिल करनी है तो आपको योजना की वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर देना चाहिए। यहां बताते चलें कि फ्री में सिलाई मशीन के अलावा आपको सिलाई का प्रशिक्षण भी मुफ्त में दिया जाएगा जिससे कि आपके स्किल और भी ज्यादा बेहतर होंगे। इस प्रकार से आप अपने घर से ही काम करके अपनी कमाई में वृद्धि कर सकते हैं।
Mujhe jarurat hai plz or silai karna mujhe bahut pasand hai
Mujhe jarurat hai
Hi