PM Vishwakarma Toolkit E Voucher: सभी महिलाओं को मिल रहे 15000 रुपए, यहाँ से आवेदन करें

पीएम विश्वकर्मा टूलकिट ई वाउचर प्राप्त करने के लिए अब उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन दे सकते हैं। बताते चलें कि लाखों की तादाद में नागरिक प्रतीक्षा कर रहे थे कि कब आवेदन की प्रक्रिया आरंभ होगी।

तो यहां आपको हम बता दें कि पीएम विश्वकर्मा टूलकिट वाउचर जिन जरूरतमंद और पंजीकृत श्रमिकों को हासिल करना है तो अब वे आवेदन की प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। इस योजना के अंतर्गत सभी इच्छुक आवेदक ऑनलाइन माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं।

अगर आप भी देश के एक श्रमिक है और आपकी आर्थिक स्थिति कमजोर है तो आप फ्री में टूलकिट वाउचर सरकार से लेने के लिए ऑनलाइन अपना आवेदन दे सकते हैं। आज इस आर्टिकल में हम आपको जानकारी देंगे कि किस प्रकार से देश के पारंपरिक कारीगर और शिल्पकार पीएम विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत निःशुल्क टूलकिट का लाभ ले सकते हैं। यहां हम आपको बताएंगे कि योजना का फायदा उठाने के लिए आवेदन देने की योग्यता, दस्तावेज लाभ एवं आवेदन प्रक्रिया क्या है।

PM Vishwakarma Toolkit E Voucher

देश के प्रधानमंत्री ने पीएम विश्वकर्मा योजना को आरंभ किया है जिसके अंतर्गत पंजीकृत नागरिकों को टूलकिट खरीदने के लिए सरकार आर्थिक मदद देती है। बताते चलें कि लाभार्थी उम्मीदवारों को सरकार की तरफ से 15000 रूपए की वित्तीय मदद दी जाएगी। इस योजना के माध्यम से ऐसे असंगठित क्षेत्र के मजदूर लाभ ले सकते हैं जो सूक्ष्म लघु या फिर मध्यम उद्योग से जुड़े हुए हैं।

इस प्रकार से योजना के अंतर्गत हाथ से औजार का काम करने वाले कारीगरों को और कुशल शिल्पकारों को बिल्कुल मुफ्त में टूलकिट वाउचर दिया जाएगा या फिर सरकार 15 हजार की आर्थिक मदद करेगी ताकि इस राशि का उपयोग करके लाभार्थी अपने लिए टूलकिट खरीद पाएं। तो इस योजना के माध्यम से केंद्र सरकार पूरे देश के 18 श्रेणियों के शिल्पकारों एवं कारीगरों को टूलकिट वाउचर का लाभ प्रदान करेगी।

पीएम विश्वकर्मा टूलकिट ई वाउचर के कुछ मुख्य लाभ

पीएम विश्वकर्मा टूलकिट ई वाउचर ऐसे शिल्पकारो और कामगारों के लिए काफी लाभदायक है जिनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। ‌दरअसल पैसों की कमी के कारण बहुत से कारीगर ऐसे होते हैं जो अपना काम करने के लिए टूल किट नहीं खरीद पाते हैं। इसके कारण काम करने में इन्हें काफी ज्यादा समस्या होती है।

लेकिन अब जब सरकार इस योजना के जरिए से जरूरतमंद श्रमिकों को टूलकिट वाउचर प्रदान करेगी तो असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को इससे काफी फायदा होगा। यहां आपको बता दें कि ऐसे कामगार जो ताला बनाते हैं, माला बनाते हैं, मछली पकड़ते हैं, नाई, धोबी, कुम्हार या सुनार का काम करते हैं तो पीएम विश्वकर्मा टूलकिट ई वाउचर का ऐसे मजदूरों को फायदा दिया जाएगा। ‌

पीएम विश्वकर्मा टूलकिट ई वाउचर के लिए आवश्यक पात्रता

वैसे तो पीएम विश्वकर्मा टूलकिट ई वाउचर हेतु देश के असंगठित क्षेत्र के श्रमिक पात्रता रखते हैं लेकिन इसके लिए केवल वही व्यक्ति आवेदन दे सकते हैं जिनकी उम्र 18 साल से ज्यादा है। बताते चलें कि ऐसे कारीगर शिल्पकार हैं या फिर अपने हाथ से काम करने वाले कारीगर हैं तो ऐसे व्यक्ति ही इस योजना के लिए आवेदन दे सकते हैं। ‌आवेदनकर्ता ने पीएम स्वनिधि और मुद्रा लोन जैसी योजनाओं का पहले से लाभ ना उठाया हो। इसके अलावा एक परिवार का केवल एक सदस्य ही इस योजना के अंतर्गत लाभ ले सकता है।

पीएम विश्वकर्मा टूलकिट ई वाउचर के लिए आवश्यक दस्तावेज

आप असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले एक श्रमिक हैं और आप पीएम विश्वकर्मा टूलकिट ई वाउचर के लिए आवेदन देना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास आपका आधार कार्ड, आपके बैंक की पासबुक, आपका एक चालू मोबाइल नंबर, आपका राशन कार्ड और साथ में आपके काम से संबंधित दस्तावेज होने जरूरी हैं। यदि इन सब के अलावा भी आपसे कोई अन्य दस्तावेज मांगा जाता है तो तब आपको उस दस्तावेज को भी उपलब्ध कराना होगा।

पीएम विश्वकर्मा टूलकिट ई वाउचर के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

अगर आपको पीएम विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत मुफ्त में टूलकिट ई-वाउचर प्राप्त करना है तो इसके लिए आपको आवेदन देने के लिए नीचे बताई गई पूरी प्रक्रिया दोहरानी है :-

  • सर्वप्रथम आपको इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर होम पेज को खोल लेना है। ‌
  • अब आपको यहां पर होम पेज पर ही इस योजना हेतु आवेदन देने के लिए लॉग-इन वाले विकल्प को दबाना है। ‌
  • इसके पश्चात आपको एप्लीकेंट/ बेनेफिशरी लॉगिन वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है जिसके बाद आपके सामने नया पृष्ठ खुलकर आएगा।
  • अब यहां नए पेज पर आपको अपना मोबाइल नंबर एवं कैप्चा कोड डालने के पश्चात लॉगिन वाले ऑप्शन को दबाना है। अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आपको एक ओटीपी आएगा जिसे आपको दर्ज करके वेरीफाई कर लेना है। ‌
  • इसके बाद आप योजना के पोर्टल पर लॉगिन कर लेंगे और अब यहां पर आपको ‘चूज़ फ्री रुपीस 15000 टूलकिट वाउचर’ वाले ऑप्शन को सिलेक्ट करना है।
  • यहां पर अब आपको अपने कार्य के आधार पर बहुत से टूलकिट के ऑप्शन मिलेंगे जिनमें से आपको अपनी जरूरत वाला विकल्प चुनकर फिर सबमिट वाला बटन दबाना है। ‌
  • सबमिट के तुरंत बाद ही आपके पास आपके रजिस्टर्ड नंबर पर कंग्रॅजुलेशंस का एक मैसेज आएगा और साथ में एक लिंक भी आपको भेजा जाएगा। ‌
  • अब आपको भेजे गए लिंक को ओपन करना है और एक बार फिर यहां पर आपको अपना मोबाइल नंबर डालकर ओटीपी वेरीफाई कर लेना है।
  • ओटीपी वेरीफाई करते ही आपका सफलतापूर्वक पीएम विश्वकर्मा टूलकिट ई वाउचर के लिए आवेदन पूरा हो जाएगा। ‌
  • तो सरकार अब आपके बैंक अकाउंट में 15000 रूपए की राशि भेज देगी जिससे आप अपने लिए टूल किट खरीद सकते हैं। ‌

पीएम विश्वकर्मा टूलकिट ई वाउचर असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए एक बहुत बड़ी सहायता है। दरअसल इस टूल किट के माध्यम से आपके काम करने का तरीका बदल जाएगा और मेहनत भी कम लगेगी। किसी भी काम को करने के लिए कुछ जरूरी औजारों की जरूरत पड़ती है लेकिन हर किसी के पास इतने पैसे नहीं होते कि वे इसके लिए पैसे खर्च कर सके। ‌लेकिन केंद्र सरकार के द्वारा शुरू की गई पीएम विश्वकर्मा योजना के माध्यम से आप बिल्कुल फ्री में अपने लिए टूलकिट का लाभ ले सकते हैं।

Leave a Comment

Join Telegram