सिर्फ इन लोगो को मिलेंगे 1 लाख 20 हजार रूपए, पीएम आवास योजना की नई ग्रामीण लिस्ट हुई जारी

पीएम आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत आर्थिक रूप से कमजोर, व झुग्गी झोपड़ियों में निवास करने वाले परिवारों के लिए पक्का मकान मुहैया किया जाता है। बता दे इस योजना के माध्यम से घर बनाने हेतु लाभार्थियों को सहायता राशि प्रदान की जाती है। जिसके लिए उम्मीदवारों को आवेदन देने की आवश्यकता पड़ती है।

अब जिस भी उम्मीदवार द्वारा पीएम आवास योजना ग्रामीण का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन दिया जा चुका है। तो उनको हम बताना चाहते है कि सरकार द्वारा जारी लाभार्थी सूची को चेक करते रहे, क्योंकि सूची के माध्यम से ही पता लगाया जा सकता है कि सरकार किन किन आवेदकों को योजना से लाभान्वित करेगी। इसी को ध्यान में रखते हुए यहां हम योजना की सूची चेक करने की प्रक्रिया लेकर आए है। ऐसे में लेख को अंत तक पढ़ना सभी आवेदको के लिए अत्यंत आवश्यक है।

pmayg.nic.in gramin list 2024

पीएम आवास योजना भारत सरकार की एक ऐसी पहल है जिसका उद्देश्य पक्के मकान से वंचित गरीब नागरिकों को घर प्रदान करना है। बता दे इस योजना के अंतर्गत चयनित उम्मीदवारों को 1.20 लाख रुपए से लेकर 2.50 लाख रूपए की नगद राशि प्रदान की जाती है। ताकि घर बनाने में अक्षम गरीब परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान की जा सके।

जानकारी के मुताबिक सरकार ने यह लक्ष्य रखा है कि वे सम्पूर्ण देश के करीब 3 करोड़ परिवारों को पक्का मकान बनाने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करे। अतः सरकार के इसी लक्ष्य में से अभी तक करीब 2 करोड़ पक्के मकान तैयार किए जा चुके है। अतः अब सरकार द्वारा अपने इसी लक्ष्य को पूरा करने के लिए प्रयास किए जा रहे है। इसीलिए आवेदन की प्रक्रिया भी तेजी से की जा रही है।

पीएम आवास योजना ग्रामीण की पहली किश्त कब होगी जारी

जिन भी उम्मीदवार नागरिकों ने वर्ष 2022-23 में प्रधान मंत्री ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत अपना सफलतापूर्वक आवेदन कर चुके है। तो उन्हे अब योजना की सहायता राशि जारी होने की बेसब्री से प्रतिक्षा है तो आपको हम बता दे कि अभी सरकार द्वारा लोकसभा चुनाव की तैयारी की जा रही है और 26 मार्च से अचार संहिता भी लगने वाली है।

तो ऐसे में हो सकता है कि सरकार योजना की पहली किश्त की राशि अचार संहिता से पहले यानी अगले सप्ताह के अंदर ही जारी कर देगी। लेकिन ऐसा भी हो सकता है कि लोकसभा चुनाव समाप्त हो जाने के पश्चात पीएम आवास योजना ग्रामीण की पहली किश्त की राशि लाभार्थियों के खाते में हस्तांतरित करेगी। यदि आप जानना चाहते है कि आपको इस योजना के अंतर्गत लाभान्वित किया जाएगा या नही। तो इसके लिए आपको लाभार्थी सूची देखनी होगी।

पीएम आवास योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • Aadhar card.
  • पासपोर्ट रंगीन फोटो
  • जॉब कार्ड
  • स्वच्छ भारत मिशन पंजीकरण संख्या
  • बैंक पासबुक
  • मोबाइल नंबर
  • आय प्रमाण पत्र

पीएम आवास योजना ग्रामीण लिस्ट के लाभ

पीएम आवास योजना ग्रामीण के लाभ की बात करे तो इस योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करने वाले लाभार्थियों को पक्का मकान बनाने के लिए 1.20 लाख रुपए की सहायता राशि प्रदान की जाती है।

इस योजना के अंतर्गत अब तक ग्रामीण क्षेत्र के गरीब नागरिकों को आर्थिक सहायता का लाभ प्रदान करने के लिए सरकार द्वारा वर्ष 2024 के लिए ही 130075 करोड़ रूपए का निवेश करने का बजट निर्धारित किया गया है।

महंगाई के चलते देखा जाए तो सिर्फ 1.20 लाख रुपए से छत वाला घर सम्पूर्ण तरीके से नहीं बनाया जा सकता है। इसीलिए सरकार लाभार्थियों को सब्सिडी तथा कम ब्याज दर पर होम लोन भी मुहैया करती है।

पीएम आवास योजना की ग्रामीण लिस्ट कैसे चेक करें?

यदि आप पीएम आवास योजना के आवेदक है ऐसे में जाहिर है कि आपको लाभार्थी सूची जांचने की अवश्यकता है। तो आप नीचे दिए गए चरणों का पालन करके योजना की लाभार्थी सूची चेक कर पाएंगे।

  • ग्रामीण क्षेत्र की पीएम आवास योजना की लाभार्थी सूची देखने हेतु उम्मीदवारों को सर्वप्रथम योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmayg.nic.in/ पर जाना होगा।
  • वेबसाइट पर आ जाने के पश्चात आपको इसके मुख्यपृष्ठ पर प्रदर्शित नेविगेशन मेनू में मौजूद ‘Awaassoft’ के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपको ड्रॉप डाउन मेनू में प्रदर्शित रिपोर्ट अनुभाग पर क्लिक करना होगा।
  • अब इस विकल्प पर क्लिक करते ही आपको नए पृष्ठ पर भेज दिया जायेगा, जहां पर आपको दिखाई दे रहे “beneficiary deatil for verification” पर क्लिक करना है।
  • संबंधित विकल्प पर क्लिक करते ही आपके सामने पुनः एक नया पृष्ठ खिलेगा।
  • अब इस नए पृष्ठ पर आपको आवश्यक जानकारी पूछी जायेगी, जैसे कि अपने राज्य, जिला , तहसील , ग्रामपंचायत आदि। तो आपको इनका सही से ध्यानपूर्वक चयन करना होगा।
  • फिर आपको वर्ष 2023-24 का चयन करके अंत में कैप्चा कोड दर्ज करके सबमिट विकल्प पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करते ही आपके समक्ष पीएम आवास योजना ग्रामीण की नई लाभार्थी सूची प्रदर्शित हो जायेगी।
  • अब यहां से आप जान पाएंगे कि आपको योजना से लाभांवित किया जाने वाला है या नही।

जिन भी उम्मीदवारों ने पिछले वर्ष में पीएम आवास योजना ग्रामीण के लिए आवेदन किया था। तो उनके लिए यहां पर क्रमबद्ध चरणो के आधार पर लाभार्थी सूची को जांचने की सम्पूर्ण प्रक्रिया सांझा की गई है। जिनका पालन करने पर लाभार्थी सूची चेक करके उम्मीदवार यह जान पायेगा कि उसे इस योजना के अंर्तगत सहायता राशि मिलने वाली है या नही।

3 thoughts on “सिर्फ इन लोगो को मिलेंगे 1 लाख 20 हजार रूपए, पीएम आवास योजना की नई ग्रामीण लिस्ट हुई जारी”

Leave a Comment