PMKVY Free Training: फ्री ट्रेंनिंग के साथ मिलेंगे 8000 रुपए, यहाँ देखें सम्पूर्ण जानकारी

हमारे देश में बेरोजगारी की समस्या आम है और इस समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए सरकार आए दिन कोई ना कोई योजना आरंभ करती है। बता दें कि पीएमकेवीवाई फ्री ट्रेंनिंग एंड सर्टिफिकेट एक ऐसी योजना है जो बेरोजगार युवाओं के लिए शुरू की गई है।

आज भी हमारे देश में ऐसे काफी ज्यादा युवा हैं जो पढ़े लिखे तो हैं लेकिन फिर भी इन्हें नौकरी नहीं मिल पाती है। इसके पीछे सबसे मुख्य कारण है युवाओं के पास अच्छी नौकरी करने के लिए पूरे स्किल नहीं हैं। इसीलिए प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना को देश के बेरोजगार युवाओं के लिए शुरुआत की गई है।

यदि आपने 10वीं या फिर 12वीं कक्षा पास कर ली है तो ऐसे में आपको कौशल प्रोग्राम का हिस्सा जरूर बनना चाहिए। इसके लिए आपको सबसे पहले आवेदन देना होगा और आवेदन देने की पूरी प्रक्रिया आज हम आपको इस आर्टिकल में बताने वाले हैं।

PMKVY Free Training

पीएमकेवीवाई फ्री ट्रेंनिंग एंड सर्टिफिकेट के अंतर्गत देश के बेरोजगार युवाओं को बिल्कुल मुफ्त में कई प्रकार के स्किल सिखाए जाते हैं। बता दें कि जब कोर्स पूरा हो जाएगा तो इसके बाद फिर सरकार की तरफ से एक सर्टिफिकेट भी प्रदान किया जाता है। इस सर्टिफिकेट का उपयोग करके युवा नागरिक कहीं भी प्राइवेट नौकरी हासिल कर सकते हैं। देखा जाए तो पढ़ाई के साथ-साथ नौकरी पाने के लिए कौशल की भी जरूरत होती है।

इसके ना होने के कारण ही आज देश के योग्य युवा बेरोजगारी का सामना कर रहे हैं। लेकिन अगर आप प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत फ्री ट्रेनिंग और सर्टिफिकेट प्राप्त कर लेते हैं तो तब आपको नौकरी ढूंढने के लिए बिल्कुल भी धक्के नहीं खाने होंगे। बल्कि अपनी पढ़ाई और कौशल के आधार पर आपको अच्छी नौकरी मिलने में ज्यादा समय नहीं लगेगा।

पीएमकेवीवाई फ्री ट्रेंनिंग और सर्टिफिकेट के लिए पात्रता

यदि आपको पीएमकेवीवाई फ्री ट्रेंनिंग एंड सर्टिफिकेट के लिए आवेदन देना है तो इसके लिए पहले आप अपनी पात्रता अवश्य जांच लें। दरअसल इस योजना के अंतर्गत ऐसे युवा उम्मीदवारों को अवसर दिया गया है जिन्होंने 10वीं या 12वीं कक्षा पास कर ली है। इसके अलावा ऐसे उम्मीदवार जिन्होंने ग्रेजुएशन किया है तो वे भी अपने कौशल का विकास करने हेतु इस योजना का लाभ ले सकते हैं।

पीएमकेवीवाई फ्री ट्रेंनिंग और सर्टिफिकेट के कुछ लाभ

पीएमकेवीवाई फ्री ट्रेंनिंग एंड सर्टिफिकेट के अंतर्गत युवाओं को बहुत से लाभ मिलते हैं। इसका सबसे बड़ा लाभ तो यह है कि बिल्कुल मुफ्त में आप ट्रेनिंग हासिल करके अपने स्किल को बेहतर बना सकते हैं। इस प्रकार से ऐसे युवा जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं और किसी कोर्स को करने के लिए जिनके पास पैसे नहीं हैं तो वे बिल्कुल मुफ्त में योजना का लाभ ले पाएंगे। तो बेरोजगार युवा नए स्किल को सीख कर नौकरी प्राप्त कर सकते हैं। ट्रेनिंग के दौरान हर महीने 8000 हजार रूपए भी युवाओं को दिए जाते हैं।

पीएमकेवीवाई फ्री ट्रेंनिंग एंड सर्टिफिकेट हेतु जरूरी दस्तावेज

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत मुफ्त में ट्रेनिंग और सर्टिफिकेट का लाभ लेने के लिए आपको सबसे पहले अप्लाई करना होगा। इसके लिए आपके पास कुछ जरूरी दस्तावेज होने चाहिए जैसे कि आपकी शैक्षणिक योग्यता से जुड़े हुए सारे डॉक्यूमेंट्स, आपका आधार कार्ड, आपका चालू मोबाइल नंबर और एक ईमेल आईडी और साथ में आपका एक रंगीन फोटोग्राफ की जरूरत होती है।

पीएम कौशल विकास योजना के लिए आवेदन कैसे करें?

इस योजना के लिए अगर आपको अपना आवेदन देना है तो ऐसे में आपको निम्नलिखित हम जो तरीका बता रहे हैं उसको ध्यान पूर्वक दोहराना है :-

  • सर्वप्रथम आपको प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना की आधिकारिक वेबसाइट के मुख्य पृष्ठ पर चले जाना है।
  • अब यहां होम पेज पर पीएमकेवीवाई फ्री ट्रेंनिंग एंड सर्टिफिकेट के लिए अप्लाई करने हेतु लिंक मिलेगा आपको इसके ऊपर क्लिक करना है।
  • इस तरह से आपके सामने क्लिक करने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म आ जाएगा जिसमें आपको अपनी सारी जानकारी बिल्कुल सही तरह से दर्ज कर देनी है।
  • •जब आपका आवेदन पत्र पूरा भर जाए तो इसके बाद आपको सारे जरूरी दस्तावेज स्कैन करके अपलोड कर देने हैं।
  • इस प्रकार से आप अपना फॉर्म ऑनलाइन माध्यम से जमा कर सकते हैं और बिल्कुल फ्री में नई स्किल सीख कर किसी प्राइवेट कंपनी में नौकरी कर सकते हैं या फिर अपना स्वयं का काम भी शुरू कर सकते हैं।

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना ऐसे गरीब युवाओं के लिए वरदान है जो बेरोजगारी का सामना कर रहे हैं। यहां आपको बता दें कि सरकार की तरफ से शुरू की गई इस योजना के द्वारा आप बिल्कुल मुफ्त में ट्रेनिंग हासिल कर सकते हैं। ट्रेनिंग के बाद आपको सर्टिफिकेट भी दिया जाता है और इस तरह से आपके सामने रोजगार के नए अवसर आएंगे जहां आप काम करके अपनी आर्थिक स्थिति को अच्छा बना सकते हैं। आवेदन देने का पूरा तरीका हमने आपको इस आर्टिकल में बता दिया है। तो आप सारे चरणों का सही से पालन करके पीएमकेवीवाई फ्री ट्रेंनिंग एंड सर्टिफिकेट के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

Leave a Comment

Join Telegram