रेल विभाग में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं को रोजगार प्राप्त करने का बहुत बड़ा मौका नजदीक आ गया है क्योंकि रेलवे मंत्रालय की तरफ से रेलवे मिनिस्ट्री भारती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जारी किए गए नोटिफिकेशन में प्राप्त जानकारी के अनुसार दसवीं पास अभ्यर्थियों के लिए यह भर्ती आयोजित की जा रही है।
जो भी अभ्यर्थी रेलवे व्हील फैक्ट्री भर्ती का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे उनका इंतजार लगभग खत्म हुआ क्योंकि इस भर्ती का विज्ञापन हाल ही में जारी किया गया है जिसके अंतर्गत योग्य अभ्यर्थियों से आवेदन की मांग करी गई है जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए योग्य है वह इसका आवेदन कर सकेगा।
ऐसे अभ्यर्थी जो रेलवे मिनिस्ट्री भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं और इस भर्ती में शामिल होने की इच्छा रखते हैं उनके लिए हम बता दें कि इस भर्ती की आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। क्योंकि इस भर्ती की आवेदन प्रक्रिया 23 फरवरी 2024 से ही शुरू की जा चुकी है जिसके अंतर्गत इच्छुक अभ्यर्थियों ने आवेदन करना प्रारंभ कर दिए हैं।
Contents
- Railway Ministry Vacancy
- रेलवे मिनिस्ट्री भर्ती के लिए आयु सीमा
- रेलवे मिनिस्ट्री भर्ती के लिए आवेदन शुल्क
- रेलवे मिनिस्ट्री भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता
- रेलवे मिनिस्ट्री भर्ती के लिए चयन की प्रक्रिया
- रेलवे मिनिस्ट्री भर्ती के लिए आवश्यक दस्तावेज
- रेलवे मिनिस्ट्री भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें?
- Railway Ministry Vacancy 2024 Apply
Railway Ministry Vacancy
रेलवे मिनिस्ट्री भर्ती रेलवे मंत्रालय के द्वारा जारी की गई है जिसके अंतर्गत रिक्त पड़ी हुई पदों पर भर्ती परीक्षा आयोजित की जानी है। इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को ऑफलाइन माध्यम से आवेदन करना पड़ेगा। इस भर्ती के इच्छुक अभ्यर्थी नोटिफिकेशन से आवेदन फार्म को डाउनलोड कर आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे। अगर आप भी आवेदन करने की सोच रहे हैं तो आपको रेलवे मिनिस्ट्री भर्ती से संबंधित आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता ,आवेदन शुल्क आदि सभी की जानकारी जान लेनी होगी जिससे आपको कोई भी समस्या का सामना न करना पड़े।
इस भर्ती की आवेदन की प्रक्रिया सभी अभ्यर्थी अभी कर सकते हैं क्योंकि अभी भी आवेदन प्रक्रिया जारी है। आप सभी इच्छुक अभ्यर्थियों की जानकारी के लिए बता दें कि इसके आवेदन की अंतिम तिथि 22 मार्च 2024 तक निर्धारित की गई है जिसका आपको ध्यान रखना होगा कि आवेदन प्रक्रिया निर्धारित तिथि के भीतर पूर्ण हो जाए। आवेदन की प्रक्रिया को जानने के लिए आपको आर्टिकल ध्यान पूर्वक जान लेना होगा।
रेलवे मिनिस्ट्री भर्ती के लिए आयु सीमा
रेलवे व्हील फैक्ट्री भर्ती में आवेदन करने वाली अभ्यर्थियों की जो आयु सीमा निर्धारित की गई इसके अंतर्गत अभ्यर्थी की निम्नतम आयु 15 वर्ष निर्धारित रखी गई है एवं आयु 24 वर्ष निर्धारित रखी गई है। अभ्यर्थियों की आयु की गणना 23 फरवरी 2024 को आधार मानकर की जाएगी। इसके अतिरिक्त सभी वर्गों की अभ्यर्थियों को आयु सीमा में भी सरकारी नियम के अनुसार छूट दी जाएगी।
रेलवे मिनिस्ट्री भर्ती के लिए आवेदन शुल्क
इस भर्ती के अंतर्गत आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क वर्ग के आधार पर भुगतान करना होगा जिसके अंतर्गत सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को ₹100 का शुल्क भुगतान करना है एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यार्थियों को ₹100 का शुल्क भुगतान करना है इसके अतिरिक्त अन्य किसी भी वर्ग के उम्मीदवार को कोई भी आवेदन शुल्क नहीं देना होगा उनके लिए आवेदन प्रक्रिया निशुल्क रखी गई है।
रेलवे मिनिस्ट्री भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता
इस भर्ती के अंतर्गत शेक्षिणिक योग्यता के अनुसार अभ्यर्थी जी किसी भी मान्यता प्राप्त संतान से दसवीं कक्षा पास होना चाहिए इसके अतिरिक्त भी अभ्यर्थी संबंधित ट्रेड में एनसीबीटी का प्रमाण पत्र भी साथ में होना जरूरी है। अगर आपके पास यही योग्यता है तो आप भी इस भर्ती का हिस्सा बन सकते हैं।
रेलवे मिनिस्ट्री भर्ती के लिए चयन की प्रक्रिया
इस भर्ती में अभ्यर्थियों का चयन परसेंटेज के आधार पर किया जाना है क्योंकि इस भर्ती में किसी भी परीक्षा का आयोजन नहीं किया जा रहा है इसलिए अभ्यर्थियों को कोई भी परीक्षा नहीं देनी होगी।
रेलवे मिनिस्ट्री भर्ती के लिए आवश्यक दस्तावेज
- शैक्षिक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
- एनसीबीटी प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र आदि।
रेलवे मिनिस्ट्री भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें?
रेलवे मिनिस्ट्री भर्ती की आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए निम्नलिखित पुरुष स्कूल स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें आवेदन की प्रक्रिया इस प्रकार है :-
- आवेदन करने के लिए आप सर्वप्रथम इस भर्ती की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए।
- इसकी पश्चात वेबसाइट का होम पेज ओपन हो जाएगा जिसमें से आपको संबंधित नोटिफिकेशन को ओपन करना है।
- अब आपको इस नोटिफिकेशन में से दिए गए एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड कर लेना है।
- एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड कर लेने के बाद अब आपको उसका एक प्रिंटआउट निकाल कर रख लेना है।
- अब आप एप्लीकेशन फॉर्म में मांगी जाने वाली समस्त जानकारी को ध्यान से भरे।
- जानकारी को दर्ज कर देने के बाद आपको आवश्यक दस्तावेजों को एप्लीकेशन फॉर्म के साथ संलग्न कर देना है।
- इसके पश्चात आपको एप्लीकेशन फॉर्म में निर्धारित किए हुए स्थान पर अपने हस्ताक्षर एवं पासपोर्ट साइज फोटो को लगाना है।
- अब आपको आवेदन शुल्क का पोस्टल आर्डर और डिमांड ड्राफ्ट भी एप्लिकेशन फॉर्म के साथ में लगाना है।
- इसके बाद आपको अपनी एप्लीकेशन फॉर्म की एक बार जांच कर लेना है।
- अब आप अपने एप्लीकेशन फॉर्म को एक अच्छे से लिफाफे के अंदर सुरक्षित रख ले।
- इसके बाद आपको यह एप्लीकेशन फॉर्म इस भर्ती की नोटिफिकेशन में दिए गए एड्रेस पर पहुंचा देना है।
- आपको यह ध्यान रखना है कि एप्लीकेशन फॉर्म आवेदन प्रक्रिया के निर्धारित समय की अंदर ही भेजना होगा।
Railway Ministry Vacancy 2024 Apply
ऑफिशल नोटिफिकेशन | Click Here |
आवेदन फॉर्म | Click Here |
Main dasvin pass hun mujhe railway ki naukari ki bahut jarurat hai main naukari karna chahta hun aap se request hai ki mera bhi mere ko bhi avsar per Bulaya jaaye
Sir mai 12बी पास हो लेकिन मोबाइल से नहीं भर पा रही है क्रप्या करके कुछ सॉल्यूशन बताएं
kripya karke mujhe bhi is avsar ka mujhe bhi mauka diya jaaye
I neend this job
Hii sir am priyank from lucknow mujhe is job ki zrurt h.. Please sir mujhe ye dene ka avedan krre..
Mujhe bhi karna hai job Railway me sir me bhi ITI pass hu college chal Raha hai
Mujhe bhi karna h job railway ki mera iti h electrician se or ba h grejveson h
Kaam ki talash
Mini shop khirkiya
Sir mujhe bhi job ki bahut hi jaroorat hai
Mejhe bhi karna hai jop
Mujhe job ki bahut jarurat hai
Hello mam and sir mai chhatisgarh ke raipur se hu mujhe railway ki job jarurat hai
Namste mujhe 1 joob ki talas hai krapa karke mujhe koi joob miljaye to aapka bahut ahsan hoga
Mera name ranjeet hai mujhe naukri ki bahut jyada jarurat h
Sir ,
mujhe bhi bahut jyada jarurat hai is job ki sir agar aap mujhe is like samje to jarur mail kijiye sir Plz 🙏
Namaste mujhe bhi job chahiye me bahot pareshan hu mere ghar me bahot dikkat hai paiso ki
I. Need a, job, 10 th pass
Hi sir I m Nishu I want to be a job plz aap mujhe is job ke liye haiyr kr skte hai
Hi
Ma sapna Hu muzy Job Chayi m 12th paas ahi Hu or Basic Computer Paas Hu Mumbai se
Hello sir muje ek job ki bhot jaada need h but apki marzii h
Sorry sir but muje job ki bhot need h
Please sir help me mujhe job ki bhut jrurt h please si mari help kro manya 10th pass ki hui hmari age 17th h my bhut hi grib pribar se hu mara papa mujhe paso ki bajja se mujhe agya nhi pada pa rha h please sir mujhe job chaiye please sir mari help kro 🙏🙏🙏
My name is priyanshi divakar I live in pahur my father name is ramkaran my mother name is savitri .
Sir mai job karna chahti hun lekin mere pas itne paise nhi hai ki mai age padai kar saku sir meri help kijiye