आपने सहारा इंडिया कम्पनी मे निवेश किया था और आपके पैसे डूब गए थे तो आज का लेख सहारा इडिया के सभी निवेशको के लिए एक बड़ी खुशखबरी लेकर आया है। दरअसल सरकार सहारा रिफन्ड पोर्टल के अंतर्गत एक नई लाभार्थी सूची जारी कर दी है जिसमे यदि आपका नाम शामिल रहेगा तो आपके डूबे हुए सभी पैसे कुछ दिनों के अंदर आपके बैंक खाते मे प्राप्त हो जाएंगे। जैसा कि आपको पता ही है कि सहारा इंडिया इंडिया कंपनी मे लाखों निवेशको के पैसे फंस गए थे जिसका कारण कंपनी का बंद होना था।
सभी निवेशक अपने पैसों की वापसी को लेकर उम्मीद खो चुके थे और काफी निराश हो गए थे। लेकिन देश के नागरिकों के हित मे बीजेपी सरकार द्वारा सहारा इंडिया रिफन्ड पोर्टल को सक्रिय किया गया। जिसके अंतर्गत कंपनी के सभी निवेशको से आवेदन मांगे गए। बता दे आवेदन के बाद सरकार ने कई लाभार्थी सूची जारी की और अब एक और नई सूची जारी की जा चुकी है यदि आप भी सहारा इंडिया रिफन्ड पोर्टल के आवेदक है और आपको रिफन्ड की राशि प्राप्त नही हुई है तो आपके लिए सूची को देखना अत्यंत आवश्यक है। यहाँ पर सूची को चेक करने की सम्पूर्ण जानकारी प्रस्तुत की गई है। अतः लेख को अंत तक पूरा अवश्य पढे।
Sahara India Refund 2024
एक समय मे देश की लोकप्रिय निवेशक कंपनियों मे सहारा इंडिया को गिना जाने लगा था, कंपनी में निवेश करने वाले वालों में गरीबों की संख्या काफी अधिक थी। क्योंकि कंपनी बिना रिस्क के साथ एफड़ी से ज्यादा ब्याज दिया करती थी। सब कुछ ठीक चल रहा था कंपनी से सभी निवेशको को काफी अच्छा फायदा हो रहा था। लेकिन कुछ समय पश्चात किसी कारणवश कंपनी बंद हो गई और सैंकड़ों निवेशको के लाखों रुपए कंपनी के साथ डूब गए। फिर इसके बाद आपको तो पता ही है कि गृह मंत्री श्री अमित शाह ने सहारा इंडिया रिफन्ड पोर्टल को 18 जुलाई 2023 के दिन शुरू किया गया।
पोर्टल मे निवेशको की आवेदन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और बहुत से निवेशको के खाते मे लिस्ट जारी होने के चलते पैसे भी हस्तांतरित हो चुके है। लेकिन लिस्ट मे नाम न आने के कारण बहुत से निवेशको को रिफन्ड की राशि प्राप्त नहीं हुई है, ऐसे मे सभी के पैसे वापस करने के लिए सरकार ने फिर से एक नई लाभार्थी सूची जारी कर दी है। आपको बता दे यह लिस्ट सिर्फ उनके लिए है जिन्होंने पोर्टल मे अपना ऑनलाइन आवेदन किया था। यहाँ पर सूची मे नाम चेक करने की सम्पूर्ण प्रक्रिया प्रस्तुत की हुई है।
रिफंड के पैसे कब तक मिल जाएंगे
सहारा इंडिया पोर्टल के उम्मीदवारों का सत्यापन करके लाभार्थी सूची को तैयार किया जाता है अभी हाल ही मे एक नई सूची जारी की गई। यदि किसी उम्मीदवार का उस सूची मे नाम आ जाता है तो जानकारी के मुताबिक सूची जारी होने के 15 दिन बाद चयनित लाभार्थी के खाते मे रिफन्ड की राशि सफलतापूर्वक प्राप्त हो जाएगा। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि सरकार ने पूर्व मे यह निर्धारित किया था कि लाभार्थियों को न्यूनतम रिफन्ड के तोर पर 10 हजार रुपए तक की ही राशि दी जाएगी, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 20 हजार रुपए कर दिया गया है।
सहारा इंडिया परिवार की नई रिफंड लिस्ट कैसे चेक करें?
यदि आपने सहारा इंडिया रिफंड पोर्टल के अंतर्गत शुरुआत मे ही अपना आवेदन किया था और पिछली सूचियों में आपका नाम शामिल न होने की वजह से अभी तक आपको रिफंड की राशि प्राप्त नहीं हुई है तो सरकार द्वारा जारी की गई नई सूची को चेक करना आपके लिए अति महत्वपूर्ण है। नई लाभार्थी सूची में अपना नाम देखने के लिए नीचे दिए गए आसान चरणों का पालन करें।
- सहारा इंडिया रिफंड की नई लाभार्थी सूची देखने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- फिर वेबसाइट पर आ जाने के बाद आपको मुख्य पृष्ठ पर स्पष्ट रूप से ‘सहारा इंडिया रिफंड लिस्ट’ नाम से लिंक दिखाई देगी तो उस लिंक पर क्लिक कर देना है।
- लिंक पर क्लिक करने के बाद अब आपको दिखाई दे रहे ‘सहारा इंडिया न्यू रिफंड लिस्ट 2024’ विकल्प पर क्लिक करना है।
- क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा, जहां पर आपको अपना पंजीकरण नंबर तथा पासवर्ड दर्ज करना है।
- फिर इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने सहारा इंडिया रिफंड की नई लाभार्थी सूची प्रदर्शित हो जाएगी जहां पर आप अपना नाम खोज पाएंगे।
सहारा इंडिया रिफंड के निवेशक उम्मीदवार को बता दें कि सहारा इंडिया पोर्टल के अंतर्गत सरकार ने एक नई लाभार्थी सूची जारी कर दी है। यदि आपको अपने रिफंड का पैसा नहीं मिला है तो आप लाभार्थी सूची के माध्यम से यह जान पाएंगे कि आपको अगले कुछ दिनों में प्रदान की जाने वाली रिफंड की राशि प्राप्त होगी या नहीं।
Hello sir
Pankaj kumar savita ka Paisa Indian Bank metransferkaradijiyega
Sahara payment refund send Rs60000000 pan no impps1656r ac no 36570131583 IFSC sbin0007808 or ac 416102010830256
Q shop ka refund Kab hòga
150000
Vikas kumar
Sahara india payment
Suresh Kumar shukla
Sahara India payment
Kab tak milega