तपती हुई धूप और गर्मी से अब विद्यार्थियों को राहत मिलने वाली है। दरअसल स्कूल गर्मियों की छुट्टियों की घोषणा हो गई है। ऐसे में सारे छात्र और छात्राएं काफी खुश हैं क्योंकि गर्मी में स्कूल आना जाना काफी मुश्किल होता है।
लेकिन छात्रों और शिक्षकों की गर्मी की छुट्टियों में थोड़ा सा अंतर है। जानकारी के लिए बता दें कि स्कूल टीचर्स की छुट्टियां कुछ कम रखी गई हैं। शिक्षकों के लिए स्कूल कुछ दिन पहले से खुल जाएंगे। इसके बारे में हम आपको आगे लेख में जानकारी देंगें ताकि आप समझ सकें कि अध्यापकों के लिए विद्यालय जल्दी क्यों खुलेंगे।
यदि आप राजस्थान राज्य के निवासी हैं और आप जानना चाहते हैं कि कब से शिविरा पंचांग के अनुसार छुट्टियां होने वाली हैं तो हमारा आज का यह आर्टिकल इसमें आपकी बहुत मदद कर सकता है। इसलिए आपको हमारे इस लेख को पूरा विस्तार से अंत तक पढ़ना होगा।
Contents
School Summer Holiday
राजस्थान स्कूल में गर्मियों की छुट्टियों की डेट की घोषणा कर दी गई है। बताते चलें कि इस बार गर्मी की छुट्टियां 17 मई 2024 से लेकर 30 जून 2024 तक रहने वाली हैं। इस प्रकार से शिविरा पंचांग के अनुसार गर्मियों की छुट्टियां की जाएगीं।
छात्र और छात्राओं के अलावा शिक्षकों के चेहरे भी खिले हुए हैं क्योंकि गर्मियों की छुट्टियां लंबी होती हैं। ऐसे में हर कोई अपने घूमने फिरने का या अपने दूर दराज रहने वाले रिश्तेदारों से मिलने का प्लान बनाता है। इसके अलावा गर्मी से भी मुक्ति मिलती है और लोग अपने घरों में आराम से रहते हैं।
शिविरा पंचांग के अनुसार गर्मियों की छुट्टियां
राजस्थान राज्य में गर्मियों की छुट्टियों की तारीख की जानकारी दे दी गई है। ऐसे में माध्यमिक शिक्षा विभाग ने संशोधित शिविरा पंचांग जारी किया है। इसके अनुसार सभी स्कूलों के प्रधानाचार्यो को यह निर्देश दिए गए हैं कि गर्मियों की छुट्टियां 17 मई से आरंभ होंगी। दरअसल गर्मी काफी ज्यादा बढ़ने लगी है ऐसे में छुट्टियां मिलने पर विद्यार्थियों को काफी ज्यादा राहत मिलेगी।
स्कूलों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू
यहां आपको हम यह भी बता दें कि राजस्थान के विद्यालयों में पहली कक्षा के लिए एडमिशन 1 मई 2024 से आरंभ कर दिए गए हैं। जानकारी के लिए बता दें कि माध्यमिक शिक्षा विभाग ने शिविरा पंचांग में स्कूलों के वार्षिक परीक्षाओं के परिणाम को 7 मई 2024 को जारी करने के लिए कहा था।
इसके साथ-साथ राजस्थान माध्यमिक शिक्षा विभाग ने विद्यालयों को यह भी निर्देश दिए थे कि फिलहाल बोर्ड की परीक्षाओं के नतीजे बाद में जारी किए जाएंगे। लेकिन 7 मई को रवींद्रनाथ टैगोर की जयंती के अवसर पर बाकी कक्षाओं के रिजल्ट की घोषणा की जाएगी। इसके पश्चात फिर अन्य कक्षाओं के प्रवेश की प्रक्रिया आरंभ की जाएगी। यहां बताते चलें कि एडमिशन की शुरुआत आज 8 मई से हो गई है।
स्कूल गर्मियों की छुट्टियां सभी स्कूलों में होगी एक साथ
जानकारी दे दें कि राजस्थान के सारे सरकारी और प्राइवेट विद्यालयों में गर्मियों की छुट्टियां जल्दी होने वाली है। बताते चलें कि इसके अंतर्गत 17 मई से ग्रीष्म अवकाश की शुरुआत होगी और 30 जून तक सभी स्कूल बंद रहेंगे। यहां यह भी बता दें कि राजस्थान में जितने भी सरकारी स्कूल हैं और जितने भी गैर सरकारी स्कूल हैं सबके लिए एक जैसी गर्मियों की छुट्टियां रखी गई हैं। हमारे कहने का मतलब यह है कि सारे स्कूल एक साथ बंद होंगे और एक साथ ही ओपन होंगे।
शिक्षकों को कम मिलेंगीं छुट्टियां
राजस्थान में स्कूलों के सभी विद्यार्थियों के लिए 30 जून तक छुट्टियां रहेंगी। लेकिन जितने भी स्कूल के शिक्षक और स्कूल का दूसरा स्टाफ होगा इन सबको 21 जून 2024 को विद्यालय आना होगा। बताते चलें कि स्कूल छुट्टियों के बाद जब खोले जाते हैं तो ऐसे में सभी अध्यापकों को कई दिन पहले से स्कूल आना पड़ता है। दरअसल स्कूल पहुंचकर शिक्षक, प्रवेश उत्सव, नामांकन एवं अन्य दूसरी महत्वपूर्ण तैयारी करते हैं।
स्कूल गर्मियों की छुट्टियां हर विद्यार्थी के लिए काफी ज्यादा खुशी वाली होती हैं। क्योंकि तेज धूप में स्कूल जाना शायद ही कोई पसंद करता हो। बल्कि छुट्टियों की घोषणा होने से सारे स्कूलों के अध्यापक भी काफी ज्यादा प्रसन्न हैं। तो अब आप अपनी ग्रीष्मकालीन छुट्टियां में अपने मन पसंदीदा काम कर सकते हैं और घूमने फिरने की यात्रा भी प्लान कर सकते हैं।