सोलर रूफटॉप योजना का आयोजन केंद्र सरकार के द्वारा किया जा रहा है जिसका ऊर्जा मंत्रालय के द्वारा संचालय किया जा रहा है। सोलर रूफटॉप योजना सौर ऊर्जा के प्रति देश के लोगों को जागरूक करना है। केंद्र सरकार का उद्देश्य है कि देश के ज्यादा से ज्यादा नागरिकों तक इस योजना का लाभ प्रदान किया जा सके ताकि अधिक से अधिक लोग सौर ऊर्जा का महत्व जान सके और बिजली जैसी समस्याओं से निजात पा सके। सोलर रूफटॉप योजना के अंतर्गत इच्छुक नागरिकों के छत पर सोलर पैनल लगाया जाता है। ऐसे नागरिक जो अपनी छत पर सोलर पैनल लगवाते हैं तो उन्हें बिजली की समस्याओं से लगभग छुटकारा मिल जाएगा।
जैसा कि सभी को पता ही है कि आज के समय में बिजली की महत्वता कितनी बढ़ गई है आजकल हारकर लगभग बिजली के द्वारा ही संपन्न किया जा रहे हैं जिससे बिजली पर्याप्त प्राप्त नहीं हो पा रही है इसी को देखते हुए सरकार ने सोलर पैनल जैसी लाभकारी योजना जारी की है। अगर आप भी बिजली की समस्या से हैरान है परेशान है तो आपको भी अपनी छत पर सोलर पैनल जरूर लगवाना चाहिए जिससे बिजली की समस्या ना हो।
सोलर पैनल लगवाने हेतु आपके लिए आवेदन करना होता है जिससे कुछ प्रतिशत छूट के और कम खर्च साथ आप सोनल पैनल लगवा सकते हैं। सरकार द्वारा सोलर पैनल लगवाने के लिए कुछ छूट भी प्रदान की जाती है। जिससे नागरिकों को सोलर पैनल लगवाना आसान हो जाता है इसके लिए कुछ ज्यादा खर्च नहीं करना पड़ता है।
Contents
Solar Rooftop Yojana 2024
आज के समय में बिना बिजली के जीवन जीना कठिन सा हो गया है क्योंकि बिजली की इतनी ज्यादा महत्वता बढ़ गई है कि बिना बिजली के हमारा कार्य पूर्ण होता ही नहीं है। क्योंकि महंगाई भी इतनी ज्यादा है और बिजली का खर्च भी बहुत ज्यादा है यह एक साथ मेंटेन करना कठिन हो जाता है। अगर आप भी बिजली के बल से परेशान हैं तो आपको सोलर रूफटॉप योजना के तहत सोलर पैनल जरूर लगवाना चाहिए।
सोलर रूफ टॉप योजना के लिए आवेदन कैसे करना है,सोलर रॉफटॉप योजना के लाभ क्या है, इसका उद्देश्य क्या है, सोलर रूफटॉप योजना के आवेदन के लिए कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता होती है इस सब का उल्लेख हमने इस आर्टिकल के माध्यम से किया हुआ है यह सब जानने के लिए हमारे आर्टिकल के साथ बने रहे और समस्त प्रकार की जानकारी को जान लें।
सोलर रूफटॉप योजना का उद्देश्य
सोलर रूफटॉप योजना का मुख्य उद्देश्य यही था कि अधिक से अधिक लोगों तक सोलर रूफटॉप योजना का लाभ प्रदान किया जा सके इसके तहत सोलर पैनल लगवा सके। इसका उद्देश्य यही है कि बिजली जैसी समस्या कम हो जाए। बिजली का खर्च अधिक होता है और इसका भुगतान हर माह करना पढ़ता है हर बार पैसे का इंतजाम कर पाना कठिन हो जाता है लेकिन सोलर पैनल के लगाने से बिजली खर्च लगभग आधा हो जाता है।आप भी इस योजना का लाभ ले सकते है।
सोलर रूफटॉप योजना का लाभ
- सोलर रूफटॉप योजना के तहत सोलर पैनल लगवाने से बिजली 20 वर्ष तक प्राप्त कर सकते है।
- सोलर पैनल लगवाने के तहत लगवाने वाले को सब्सिडी भी प्रदान की जाती है।
- सोलर पैनल के लगाने से बिजली की समस्या के काफी हद तक मुक्त हो सकते है।
- सोलर पैनल से उत्पन्न अतिरिक्त बिजली को जमा कर बेच भी सकते है।
- सोलर पैनल से आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और आय में वृद्धि भी होगी।
- सोलर पैनल एक आय का स्रोत भी बन सकते है आप भी इसका लाभ उठा सकते हैं।
सोलर रूफटॉप योजना आवेदन हेतु महत्वपूर्ण दस्तावेज
- आधार कार्ड और पैन कार्ड
- बैंक पासबुक
- बिजली बिल
- आय प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाईल नम्बर
- सोलर पैनल जिस छत पर लगाना है उसकी फ़ोटो।
सोलर रूफटॉप योजना हेतु आवेदन कैसे करें?
सोलर रूफटॉप योजना हेतु आवेदन कैसे करना है उसके लिए हमने जो चरण बताया है उसका पालन करना होगा जिससे आसानी से आवेदन कर सकते हैं :-
- योजना के आवेदन हेतु सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- अब होमपेज पर “Apply For Solar Rooftop” का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें।
- अब एक न्यू पेज ओपन होगा जिसमे अपने राज्यानुसार बेवसाइट चयन करना है।
- इसके पश्चात “Apply Online” विकल्प मिलेगा उस पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन होगा जिसमे पूछी सभी जानकारी को ध्यान से दर्ज करें।
- अब जानकारी दर्ज करने के बाद उपयोगी दस्तावेज को अपलोड करे और सबमिट वाले बटन पर क्लिक करें।
- अब आपके आवेदन की प्रक्रिया संपूर्ण हो जाएगी।आवेदन को आप सेव कर सकते है।
सोलर रूट ट्यूब योजना से जुड़ी समस्त प्रकार की जानकारी इस लेख में उपलब्ध करा दी गई है । इस लेख मैं दी हुई जानकारी के माध्यम से आप भी आसानी से आवेदन कर सकते हैं और योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं इससे आपका भी बिजली का खर्च कम हो जाए आशा है यह लेख आपको बेहद पसंद आया होगा।
Solar panel
Rooftop yojna solar panel
Hi Devendra juikar
Hi
I want solar panel at village kankavali….
Yes 👍 hame bhi chahiye ji
It is good for people because somewhere light is not available
Solar lagbana hai
Yes solar lambada hai
solar kaise lagega
Yes
सोलर पैनल लगवाने हेतु आवेदन प्रक्रिया बताने की कृपा करें
Mujhe bhi lgvana hai
Village gudgudiya pur post kuriya bazar gonda
Jogikhura Ranka gharwa meko bhe chaye
I sr. Ctzn & PWD person also pension holder. I want to instal solar panel on rooftop under PM solar yojana with subsidy basis. Pls guide me
Solar
Kab lagega sir solar panel
Solar lagwana hai mere pass Ghar nahin hai jhopadi hai
Yes solar lagwana h
Vill.+ Tehsil bhagwanpura dist. Khargone mp
kaise lagwaye
उपयोगी योजना है, मुझे पसंद है।
Solar lagwana hai iske liye kya karna hoga
Ham bhi lagva lenge
Solar lagwana hai
Yes
Solar lagwana hai
Solar panel lagvane me
Hamara kitna paisa kharch hoga l
Solar Ruptop lagwana hai.
हमै अपने घर पर लगवाना है
I am intrested in solar
Please help us
क्या मुझे भी घर बैठे ही योजना का लाभ मिल सकता हैं!
मेरा ख्वाब अब पुरा होगा आर्थिक प्रधानमंत्री का सपना होगा !
Ha
Now a days there is increasing demand for electricity. As such Solar rooftop yojana is beneficial for the people.
Dhirendra kumar Belwa raypur Gulhirya bazar Gorakhpu