एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा मे शामिल होने के लिए आवेदन किया है तो यहाँ आपके लिए एक बड़ी खबर है। इसलिए आप इस लेख को अंत तक अवश्य पढे। जैसा कि आपको पता ही होगा कि अगले महीने की 20 तारीख से 12 मार्च 2024 तक एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाना है, जिसके अंतर्गत कांस्टेबल के 26,146 पदों पर चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी।
यदि आप भी फरवरी में आयोजित होने वाली एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले हैं और आपको अपने परीक्षा केंद्र की जानकारी ज्ञात नहीं है तो आयोग द्वारा जारी की गई परीक्षा केंद्रो की सूची देख सकते है, जिससे आपको यह अंदाजा लग जाएगा कि आपका परीक्षा केंद्र किस शहर मे मौजूद है। परीक्षा केंद्र सूची देखने की ऑनलाइन प्रक्रिया इस लेख मे प्रस्तुत की गई है। ऐसे मे आपको यह लेख अवश्य पढ़ना चाहिए।
SSC GD Exam Centre List
कर्मचारी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के द्वारा एक अधिसूचना जारी की गई थी जो कि एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा आयोजित करने से संबंधित थी। अतः इस भर्ती परीक्षा के लिए आयोग को देश भर से लाखों की संख्या मे आवेदन मिले। ऐसे मे जाहिर है कि अभ्यर्थियों के मध्य कठोर प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी। इसलिए सभी अभ्यर्थियों को अपनी तैयारी बेहतर रणनीति के साथ करनी चाहिए, ताकि परीक्षा हाल मे बेहतर प्रदर्शन किया जा सके और शानदार परिणाम अर्जित किया जा सके।
यदि आपने अभी तक जारी की गई परीक्षा केंद्रों की सूची नहीं देखी है तो आपको यह लेख ध्यानपूर्वक अवश्य पढ़ना चाहिए। क्योंकि यहां पर आसान चरणों के आधार पर आधिकारिक वेबसाइट से परीक्षा केंद्र की सूची देखने की संपूर्ण जानकारी प्रस्तुत की गई है। अभ्यर्थियों के द्वारा परीक्षा केंद्र के बाद अब प्रवेश पत्र जारी होने की बेसब्री से प्रतीक्षा की जा रही है तो ऐसे में हम आपको बता दें कि जल्द ही प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें: SSC ने जारी कर दिया नया परीक्षा कैलेंडर, यहाँ से डाउनलोड करें
एसएससी जीडी के परीक्षा केन्द्रो की लिस्ट
जैसे कि आपको पता ही है कि 20 फरवरी से एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा आयोजित होने वाली है जो कि 12 मार्च तक चलेगी। अतः परीक्षा के केंद्रों की सूची आयोग द्वारा जारी कर दी गई है। लेकिन अभी तक परीक्षा का प्रवेश पत्र जारी नहीं किया गया है। ऐसे में प्रवेश पत्र जारी होने को लेकर अभ्यर्थियों द्वारा बेसब्री से प्रतीक्षा की जा रही है।
तो आप सभी को बता दें कि पिछली परीक्षाओं के आंकड़ों के अनुसार परीक्षा तिथि से चार या पांच दिन पूर्व ओरिजिनल प्रवेश पत्र जारी कर दिया जाता है तो ऐसे में इस वर्ष की परीक्षा का प्रवेश पत्र भी परीक्षा के आयोजन से लगभग 5 दिन पूर्व यानि 15 फरवरी के दिन आप अपना ऐड्मिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे।
SSC GD Exam Centres List | SSC Region and States/UTs |
Bhagalpur (3201), Darbhanga (3202), Muzaffarpur (3205), Patna (3206), Purnea (3209), Agra (3001), Bareilly (3005), Gorakhpur (3007), Jhansi (3008), Kanpur (3009), Lucknow (3010), Meerut (3011), Prayagraj (3003), Varanasi (3013) | Central Region (CR)/Bihar and Uttar Pradesh |
Port Blair (4802), Ranchi (4205), Balasore (4601), Berhampore (Odisha) (4602), Bhubaneshwar (4604), Cuttack (4605), Dhenkenal (4611), Rourkela (4610), Sambalpur (4609), Gangtok (4001), Hooghly (4418), Kolkata (4410), Siliguri (4415) | Eastern Region (ER)/Andaman & Nicobar Islands, Jharkhand, Odisha, Sikkim and West Bengal |
Kavaratti (9401), Bengaluru (9001), Hubballi (9011), Mangaluru (9008), Ernakulam (9213), Thrissur (9212), Thiruvananthapuram (9211) | Karnataka, Kerala Region (KKR)/Lakshadweep, Karnataka and Kerala |
Bilaspur (6202), Raipur (6204), Durg-Bhilai (6205), Bhopal (6001), Gwalior (6005), Indore (6006), Jabalpur (6007), Satna (6014), Sagar (6015), Ujjain (6016) | Madhya Pradesh Sub-Region (MPR)/Chhattisgarh and Madhya Pradesh |
Itanagar (5001), Dibrugarh (5102), Guwahati (Dispur) (5105), Jorhat (5107), Silchar (5111), Imphal (5501), Churachandpur (5502), Ukhrul (5503), Shillong (5401), Aizwal (5701), Kohima (5302), Agartala (5601) | North Eastern Region (NER)/ Arunachal Pradesh, Assam, Manipur, Meghalaya, Mizoram, Nagaland and Tripura |
Delhi (2201), Ajmer (2401), Alwar (2402), Bharatpur (2403), Bikaner (2404), Jaipur (2405), Jodhpur (2406), Kota (2407), Sriganganagar (2408), Udaipur (2409), Sikar (2411), Dehradun (2002), Haldwani (2003), Haridwar (2005), Roorkee (2006) | Northern Region (NR)/Delhi, Rajasthan and Uttarakhand |
Chandigarh/Mohali (1601), Hamirpur (1202), Shimla (1203), Jammu (1004), Samba (1010), Srinagar (J&K) (1007), Leh (1005), Amritsar (1404), Jalandhar (1402), Ludhiana (1405), Patiala (1403) | North Western Sub-Region (NWR)/Chandigarh, Haryana, Himachal Pradesh, Jammu and Kashmir, Ladakh and Punjab |
Chirala (8011), Guntur (8001), Kakinada (8009), Kurnool (8003), Nellore (8010), Rajahmundry (8004), Tirupati (8006), Vizianagaram (8012), Vijaywada (8008), Vishakhapatnam (8007), Puducherry (8401), Chennai (8201), Coimbatore (8202), Madurai (8204), Salem (8205), Tiruchirapalli (8206), Tirunelveli (8207), Vellore (8208), Hyderabad (8601), Karimnagar (8604), Warangal (8603) | Southern Region (SR)/Andhra Pradesh, Puducherry, Tamil Nadu and Telangana. |
Panaji (7801), Ahmedabad (7001), Anand (7011), Gandhinagar (7012), Mehsana (7013), Rajkot (7006), Surat (7007), Vadodara (7002), Amravati (7201), Aurangabad (7202), Jalgaon (7214), Kolhapur (7203), Mumbai (7204), Nagpur (7205), Nanded (7206), Nashik (7207), Pune (7208) | Western Region (WR)/Dadra and Nagar Haveli and Daman and Diu, Goa, Gujarat and Maharashtra |
एसएससी जीडी एग्जाम सेंटर लिस्ट कैसे चेक करे?
यदि आप भी प्रतिवर्ष आयोजित होने वाली एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए अपना आवेदन दिया है और इस वर्ष की परीक्षा में सम्मिलित होने वाले हो तो हो आपको जारी की गई परीक्षा केंद्रों की सूची डाउनलोड करके देखने की अत्यंत आवश्यकता है।
- एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की सेंटर लिस्ट डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार को सर्वप्रथम एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- अब वेबसाइट के मुख्य पृष्ठ पर आपको स्पष्ट रूप से SSC GD Constable Exam 2024 की लिंक दिखाई देगी तो उस पर आपको क्लिक करना है।
- लिंक पर क्लिक करते ही स्क्रीन पर एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के केंद्रों की सूची प्रदर्शित हो जाएगी। फिर आप जिले के आधार पर अपने नजदीकी परीक्षा केंद्र के बारे में जान सकते हैं।