SSC GD State Wise Cut Off: इस बार इतने नंबर में होगा सिलेक्शन, यहाँ देखे सभी राज्यों की कट ऑफ

By
On:
Follow Us

एसएससी जीडी स्टेट वाइज कट ऑफ जैसे ही आप देखेंगे उसके बाद में आपको पता चलेगा कि आखिर मे आपके स्टेट के लिए एसएससी जीडी के कट ऑफ मार्क्स कितने रहे है। वर्तमान समय में अनेक उम्मीदवार एसएससी जीडी परीक्षा के अंतर्गत शामिल हो रहे हैं और सभी के लिए कट ऑफ अंक बहुत ही महत्वपूर्ण है। जब सफलतापूर्वक परीक्षा का आयोजन कर लिया जाएगा तो उसके बाद में सभी उम्मीदवारों के लिए कट ऑफ अंक जारी किए जाएंगे। ‌

सभी उम्मीदवारों के लिए कट ऑफ अंक ऑफिशल वेबसाइट पर रहेंगे। उम्मीदवार स्टेट वाइज कट ऑफ अंक तथा कैटिगरी वाइज कट ऑफ अंक आसानी से देख सकेंगे। अनेक विशेषज्ञों के द्वारा तथा अनेक संस्थाओं के द्वारा ऑफिशियल कट ऑफ अंक जारी करने से पहले अनुमानित कट ऑफ अंक जारी कर दिए जाते है और वह भी उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण होते हैं हम अनुमानित एसएससी जीडी स्टेट वाइज कट ऑफ अंकों को लेकर ही जानकारी को जानेंगे। ‌

SSC GD State Wise Cut Off

20 फरवरी से एसएससी जीडी की परीक्षा शुरू हो चुकी है जोकी 7 मार्च 2024 तक चलेगी। और फिर अनेक महत्वपूर्ण आवश्यक जानकारियां कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा समय-समय पर जारी की जाएगी और फिर बाद में समय अनुसार उम्मीदवारों के लिए परिणाम जारी किया जाएगा। परीक्षा परिणाम के साथ ही उम्मीदवार आसानी से एसएससी कट ऑफ अंक और स्टेट वाइज कट ऑफ अंकों को भी देख सकेंगे।

State/ UTExpected Cut Off Marks
BIHAR46-62
UTTAR PRADESH58-69
JHARKHAND36-51
ARUNACHAL PRADESH33-35
ODISHA37-44
WEST BENGAL34-41
ANDAMAN AND NICOBAR ISLANDS38+
KARNATAKA33-35
KERALA39-46
CHHATTISGARH47-55
MADHYA PRADESH64-70
ASSAM33-35
MEGHALAYA33-35
MANIPUR40-42
HIMACHAL PRADESH59-64
MIZORAM33-35
NAGALAND33-35
TRIPURA33-35
DELHI5067
RAJASTHAN64-72
UTTARAKHAND63-68
CHANDIGARH47+
JAMMU AND KASHMIR33-42
HARYANA64-73
PUNJAB50-53
TAMIL NADU33-35
ANDHRA PRADESH33-39
TELANGANA33-42
PUDUCHERRY36-37
GUJARAT38-40
MAHARASHTRA48-50
GOA39

अभी आप अनुमानित कट ऑफ अंकों को देखकर एक अच्छी रणनीति बनाकर परीक्षा के लिए तैयारी कर सकते हैं। अनेक उम्मीदवार पिछले वर्षों के कट ऑफ अंकों को देखते है। इस परीक्षा का सफलतापूर्वक आयोजन करने के बाद में जब कट ऑफ अंकों को जारी किया जाएगा तो उन्हें जारी करने से पहले संबंधित विभाग के द्वारा कट ऑफ अंको को निर्धारित करने के लिए अनेक कारकों को देखा जाएगा।

एसएससी जीडी कट ऑफ मार्क्स

वर्ष 2024 के लिए कट ऑफ अंक सफलतापूर्वक परीक्षा के आयोजन के बाद में बहुत जल्द जारी किए जाएंगे। वहीं अगर हम वर्ष 2023 के कट ऑफ अंकों को देखे तो वह कुछ इस प्रकार है ओबीसी वर्ग 140.7, ईडब्ल्यूएस वर्ग 140.5, सामान्य वर्ग 142.3, एससी वर्ग 131.6, एसटी वर्ग के उम्मीदवारो के लिए 125.3 है। 2023 में जो कट ऑफ अंक उम्मीदवारों को देखने के लिए मिले थे वह आपको बता दिए गए हैं।

CategoryCut Off Marks
UR140-150
OBC137-147
EWS71-81
EWS135-145
SC130-140
ST120-130

2024 के कट ऑफ अंको से संबंधित जैसे ही कोई भी नवीनतम सूचना आएगी तुरंत आपको उससे संबंधित जानकारी बताई जाएगी। संभावना है कि अप्रैल के अंतिम तक परीक्षा का परिणाम जारी किया जाएगा और उसी समय उम्मीदवारों को कट ऑफ भी देखने को मिलेंगे। एक बार कट ऑफ जारी होने के बाद में आपके लिए इस वेबसाइट पर श्रेणीवार कट ऑफ अंक और स्टेट वाइज कट ऑफ अंक उपलब्ध करा दिए जाएंगे

एसएससी जीडी कट ऑफ मार्क्स महत्वपूर्ण

एसएससी जीडी की परीक्षा देने वाले सभी अभ्यर्थियों के लिए तथा एसएससी जीडी की अगली परीक्षा के लिए तैयारी करने वाले सभी अभ्यर्थियों के लिए और चल रही एसएससी जीडी की परीक्षा में शामिल होने वाले सभी अभ्यर्थियों के लिए एसएससी जीडी कट ऑफ अंक महत्वपूर्ण है। तो आगे जो हम आपको स्टेप से बताएंगे उन्हें फॉलो करके आप आसानी से एसएससी जीडी कट ऑफ अंकों को देख सकेंगे और डाउनलोड भी कर सकेंगे।

एसएससी जीडी भर्ती 2024 चयन प्रक्रिया

जैसा कि अभी लिखित परीक्षा आयोजित की जा रही है लिखित परीक्षा के बाद में फिजिकल एंफिऐंसी टेस्ट, फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट, और मेडिकल एग्जामिनेशन तथा डॉक्युमेंट वेरीफिकेशन आदि चरण और रहेंगे जिनमे परीक्षा में शामिल होने वाले सभी उम्मीदवारों को शामिल होना पड़ेगा।

लिखित परीक्षा के अतिरिक्त आपको इन बताए जाने वाले अन्य चरण को भी ध्यान में रखना है। वही जब मेरिट लिस्ट तैयार करके उम्मीदवारों के लिए मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी तो मेरिट लिस्ट को तैयार करने के लिए लिखित परीक्षा में हासिल अंको को देखा जाएगा। उम्मीदवारों के लिए मेरिट लिस्ट भी उपलब्ध कराई जाएगी तो मेरिट लिस्ट को भी आप आसानी से देख सकेंगे और अपना नाम चेक कर सकेंगे।

एसएससी जीडी कट ऑफ मार्क्स कैसे चेक करें?

  • एसएससी जीडी कट ऑफ मार्क्स डाउनलोड करने के लिए ऑफिशल वेबसाइट अपने डिवाइस में ओपन करें।
  • अब होम पेज पर रिजल्ट को लेकर उपलब्ध ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब रिजल्ट या कट ऑफ से संबंधित जो भी लिंक आपको दिखे उस पर क्लिक करें।
  • अब पूछी जाने वाली जानकारी दर्ज करें ध्यान रहे आपके द्वारा दर्ज की जाने वाली जानकारी सही होनी चाहिए।
  • सबसे अंतिम स्टेप्स में आपको डाउनलोड वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। अब कट ऑफ अंक आप देख सकेंगे और आपको पता चल जाएगा की कट ऑफ अंक कितने रहे हैं।
For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Join Telegram