Sukanya Samriddhi Yojana: सुकन्या समृद्धि योजना में हर महीने 250, 500 जमा करने पर मिलेंगे 74 लाख रूपए

देश की बालिकाओं के सुनहरे भविष्य के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने सुकन्या समृद्धि योजना को आरंभ किया है। ऐसे में जिनके घर में बालिका है उन्हें उसके भविष्य के लिए चिंता करने की जरूरत नहीं है। सरकार ने सुकन्या समृद्धि योजना की शुरुआत करके आपकी बिटिया के आने वाले कल को सुरक्षित कर दिया है।

ऐसे में आपको अपनी बेटी के उज्जवल और सुरक्षित भविष्य के लिए इस योजना का लाभ अवश्य लेना चाहिए। इस प्रकार से आपको उसकी ना तो शादी की चिंता रहेगी और ना ही उसकी शिक्षा की।

अगर आप सुकन्या समृद्धि योजना के लिए आवेदन देना चाहते हैं परंतु को इसके बारे में पूरी जानकारी नहीं है तो हमारे इस लेख को पढ़ें। आज हम आपको विस्तृत जानकारी देंगे कि सुकन्या समृद्धि योजना क्या है और आप इसके लिए कैसे आवेदन दे सकते हैं।

Sukanya Samriddhi Yojana

देश के पीएम के द्वारा शुरू की गई सुकन्या समृद्धि योजना एक बहुत कल्याणकारी योजना है जिसके अंतर्गत आपको अपनी बिटिया के नाम से बचत खाता खुलवाना होता है। बता दें कि इस खाते को आपको अपनी बिटिया की 10 साल की उम्र होने से पहले ओपन करवाना होता है।

आप किसी बैंक या फिर पोस्ट ऑफिस के जरिए से इस खाते को खोल सकते हैं। उसके बाद फिर आप इसमें हर साल अपनी सुविधा के अनुसार बचत राशि जमा कर सकते हैं। इस प्रकार से आप इस योजना के जरिए से अपनी बेटी का पालन पोषण उत्कृष्ट तरीके से कर सकते हैं बल्कि उसे उच्च शिक्षा दिलाने के अलावा उसकी शादी पर होने वाले खर्च को भी पूरा कर सकते हैं।

सुकन्या समृद्धि योजना के तहत जमा की जाने वाली राशि

जो अभिभावक सुकन्या समृद्धि योजना के तहत अपनी बिटिया का खाता शुरू करना चाहते हैं तो बता दें कि इसके लिए आपको बहुत ज्यादा पैसे जमा करने की आवश्यकता नहीं है। आप इस खाते में हर साल 250 रुपए की न्यूनतम राशि जमा कर सकते हैं। लेकिन अगर आप इससे ज्यादा राशि जमा करना चाहते हैं तो ऐसे में आप वह भी कर सकते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि 1.5 लाख रुपए इसकी अधिकतम जमा की जाने वाली राशि है।

सुकन्या समृद्धि योजना का मुख्य उद्देश्य

सुकन्या समृद्धि योजना को आरंभ करके सरकार देश की बालिकाओं के उज्जवल भविष्य की कामना करती है। इस योजना को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत शुरू किया गया है। सरकार का उद्देश्य बालिकाओं का भविष्य सुरक्षित करने के अलावा उन्हें उच्च शिक्षा दिलाना है।

दरअसल हमारे देश में आज भी ऐसे बहुत से गरीब परिवार हैं जिनके घर में जब बेटी जन्म लेती है तो वे चिंतित हो जाते हैं। ऐसे में उनके सामने सबसे बड़ी समस्या होती है कि वे कैसे अपनी बेटी को शिक्षा दिलाएंगे। इसके अलावा दूसरी सबसे बड़ी समस्या होती है कि शादी के खर्चों को माता-पिता कैसे उठाएंगे। तो इस योजना के जरिए से आपको इन सभी चिंताओं से पूरी तरह से मुक्ति मिल जाएगी।

सुकन्या समृद्धि योजना की मुख्य विशेषताएं

देशभर में शुरू की जाने वाली सुकन्या समृद्धि योजना की एक नहीं बहुत सारी विशेषताएं हैं। यह योजना देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने बालिकाओं के लिए आरंभ की है। इसके माध्यम से बेटी के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए बचत खाता खुलवाया जाता है।

इसके अंतर्गत हर साल 250 रुपए से लेकर डेढ़ लाख रुपए तक बालिका के खाते में जमा किए जा सकते हैं। यह निवेश कम से कम 15 वर्ष तक करना जरूरी होता है। जब बालिका 18 साल की हो जाती है तो ऐसे में माता-पिता उसकी पढ़ाई लिखाई के लिए 50% तक की राशि निकाल सकते हैं। इसके अलावा इनकम टैक्स एक्ट के तहत इस योजना के लिए टैक्स में छूट भी दी जाती है।

सुकन्या समृद्धि योजना हेतु पात्रता

यदि आप अपनी बालिका का सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खाता खुलवाना चाहते हैं तो इसके लिए पात्रता भी होनी चाहिए। बता दें कि इस खाते को खुलवाने के लिए माता-पिता और बालिका का भारत का स्थाई निवासी होना जरूरी है। एक परिवार की केवल दो बालिकाओं का ही सुकन्या समृद्धि खाता खुलवाया जा सकता है। खाता खुलवाते वक्त बेटी की आयु 10 साल से कम होनी आवश्यक है।

सुकन्या समृद्धि योजना के लिए आवेदन कैसे करें?

जो अभिभावक सुकन्या समृद्धि योजना के तहत अपनी बालिका का बचत खाता खोलना चाहते हैं तो इसके लिए वे इन चरणों का पालन करें –

  • सर्वप्रथम आप उस बैंक या फिर डाकघर चलें जाएं जहां पर आप अपनी बिटिया का खाता खुलवाना चाहते हैं।
  • यहां से आपको सुकन्या समृद्धि योजना का एप्लीकेशन फॉर्म लेकर उसे ठीक से भर देना है।
  • पूरा एप्लीकेशन फॉर्म भर लेने के पश्चात आपको इसके साथ सभी जरूरी दस्तावेजों को अटैच कर देना है।
  • अब आपको जिस बैंक में या डाकघर में बचत खाता खुलवाना है तो वहां जाकर इस आवेदन पत्र को जमा करके आ जाना है।
  • इस प्रकार से आप अपनी बेटी के लिए उसका खाता खुलवाकर उसके भविष्य को सुरक्षित कर सकते हैं।

सुकन्या समृद्धि योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा शुरू की गई योजना है। इसके माध्यम से आप अपनी बालिका के भविष्य को महसूस कर सकते हैं और इसके अलावा उसका अच्छे से पालन पोषण कर सकते हैं। यदि आपके घर में 10 साल से कम उम्र की बेटी है तो आप उसका सुकन्या समृद्धि खाता अवश्य खुलवा दें।

Leave a Comment

Join Telegram