UP Free Laptop Yojana 2024: 10वीं 12वीं पास को मिलेगा फ्री लैपटॉप, यहाँ देखें पात्रता और आवेदन प्रक्रिया

हमारे देश में शिक्षा के क्षेत्र को बढ़ाने के लिए हर दिन राज्य और केंद्र सरकार नई-नई योजनाएं ला रही हैं। ऐसी ही एक योजना है जिसके बारे में उत्तर प्रदेश की सरकार ने घोषणा की है। इस योजना का नाम है यूपी फ्री लैपटॉप योजना। बता दें कि इस योजना के अंतर्गत शिक्षा के क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए बिल्कुल मुफ्त में विद्यार्थियों को लैपटॉप वितरित किए जाएंगे।

यूपी फ्री लैपटॉप योजना के तहत राज्य के 10वीं और 12वीं पास छात्र और छात्राओं को उनकी पात्रता के आधार पर मुफ्त लैपटॉप दिए जाएंगे। जानकारी के लिए बता दें कि फ्री लैपटॉप योजना देश के विभिन्न राज्यों में लागू हो रही है। ऐसे में उत्तर प्रदेश राज्य में भी यूपी सरकार ने इसे शुरू करने के बारे में ऐलान किया है।

अगर आप उत्तर प्रदेश राज्य के मेधावी छात्र हैं तो आज के इस लेख में हम आपको यूपी फ्री लैपटॉप योजना से संबंधित सभी जानकारी प्रस्तुत करने वाले हैं। इसलिए आप सारी जानकारी पाने हेतु हमारे साथ बने रहें।

UP Free Laptop Yojana 2024

यूपी के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्र और छात्राओं को प्रोत्साहित करने के लिए फ्री लैपटॉप योजना को आरंभ करने की घोषणा की गई है। इस योजना की शुरूआत करने का मुख्य उद्देश्य उत्तर प्रदेश में शिक्षा के स्तर को बढ़ावा देना और बेहतर बनाना है।

बता दें कि इस योजना के अंतर्गत जो विद्यार्थी उत्तर प्रदेश में रहते हैं और 10वीं और 12वीं क्लास पास कर चुके हैं, तो उन्हें राज्य सरकार द्वारा फ्री में लैपटॉप उपलब्ध कराया जाएगा। इस प्रकार से जिन छात्रों के अंक 70% से ज्यादा होंगे केवल उन्हें ही इस योजना के लिए पात्र माना जाएगा।

यूपी फ्री लैपटॉप योजना का महत्वपूर्ण उद्देश्य

जानकारी के लिए बता दें कि इस योजना को शुरू करने के पीछे राज्य सरकार का उद्देश्य सभी होनहार और मेधावी छात्रों को प्रोत्साहित करना है। इससे उनका फिर पढ़ाई में और भी ज्यादा मन लगेगा और वे अपनी पढ़ाई पूरे फोकस के साथ कर सकेंगे। इसके साथ ही लैपटॉप के माध्यम से छात्र दूसरे महत्वपूर्ण कार्य भी कर पाएंगे जैसे कि पढ़ाई करना, नौकरी की तलाश करना और उच्च शिक्षा हासिल करना।

इस योजना के अंतर्गत मेधावी छात्रों को निःशुल्क रूप से लैपटॉप प्रदान किया जाएगा जिससे कि छात्रों को उच्च और बेहतर शिक्षा प्राप्त हो सके। तो देखा जाए आर्थिक रूप से गरीब परिवार के बच्चों के लिए राज्य सरकार की यह बहुत ज्यादा लाभदायक योजना है।

यूपी फ्री लैपटॉप योजना के लिए पात्रता

यूपी फ्री लैपटॉप योजना के अंतर्गत लाभ लेने के लिए अनिवार्य है कि छात्र में पात्रता हो। इसके लिए अनिवार्य है कि छात्र ने 10वीं और 12वीं कक्षा उत्तीर्ण कर ली हो। विधार्थी ने 70% से अधिक अंक प्राप्त किए होने चाहिएं। इसके अलावा जरूरी है कि छात्र यूपी का स्थाई निवासी होना चाहिए और उसका परिवार आर्थिक रूप से कमजोर होना चाहिए। जानकारी के लिए बता दें कि ऐसे छात्र जो पॉलिटेक्निक और आईटीआई के संस्थाओं से पढ़ाई कर रहें हैं वे भी फ्री में लैपटॉप प्राप्त करने के लिए पात्रता रखते हैं।

यूपी फ्री लैपटॉप योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज

उत्तर प्रदेश के जो छात्र यूपी फ्री लैपटॉप योजना के माध्यम से फ्री में लैपटॉप लेना चाहते हैं तो इसके लिए उनके पास कुछ दस्तावेज भी होने आवश्यक है। इसके अंतर्गत विद्यार्थी का आधार कार्ड, पहचान पत्र, पैन कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, एक पासपोर्ट साइज फोटो, पासबुक की एक फोटोकॉपी, एक चालू मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और कक्षा 10वीं और 12वीं की मार्कशीट उपलब्ध करानी होती है।

यूपी फ्री लैपटॉप योजना के लिए आवेदन कैसे करें?

उत्तर प्रदेश के जो मेधावी के छात्र यूपी फ्री लैपटॉप योजना के अंतर्गत अप्लाई करना चाहते हैं तो इसके लिए उन्हें नीचे बताई गई पूरी प्रक्रिया का पालन करना है :-

  • फ्री में लैपटॉप पाने के लिए सबसे पहले आपको इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन कर लेना है।
  • अब आपको वेबसाइट के होम पेज पर आने के बाद यूपी फ्री लैपटॉप योजना का लिंक ढूंढ कर उसके ऊपर क्लिक कर देना है।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने इस योजना से संबंधित एप्लीकेशन फॉर्म ओपन होकर आएगा जिसे आपको सावधानी पूर्वक सही से भरना है।
  • अब आपको अपने सभी जरूरी दस्तावेज भी अपलोड करने हैं।
  • आप एक बार अपना एप्लीकेशन फॉर्म देख लें कि आपने कोई गलती तो नहीं की है और अगर सब कुछ सही है तो फिर आपको सबमिट वाला बटन दबा देना है।
  • इस तरह से आप इस योजना के माध्यम से पढ़ाई करने के लिए बिल्कुल मुफ्त में लैपटॉप के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

यूपी की सरकार छात्रों को फ्री लैपटॉप योजना के माध्यम से लैपटॉप देकर उन्हें पढ़ाई के क्षेत्र में बढ़ावा देना चाहती है। ऐसे में देखा जाए तो छात्रों को जब लैपटॉप मिल जाएगा तो उन्हें इससे अपनी पढ़ाई करने में काफी ज्यादा मदद मिलेगी। साथ ही अगर छात्र कोई नया स्किल सीखना चाहते हैं तो उसे भी वे ऑनलाइन सीख सकते हैं।

3 thoughts on “UP Free Laptop Yojana 2024: 10वीं 12वीं पास को मिलेगा फ्री लैपटॉप, यहाँ देखें पात्रता और आवेदन प्रक्रिया”

Leave a Comment

Join Telegram