उत्तर प्रदेश राज्य में यूपी पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा 17 एवं 18 फरवरी को आयोजित करवाई गई थी। लेकिन लगातार जब यह परीक्षा विवादों में घिर गई तो उसके बाद उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा को रद्द कर दिया।
इस एग्जाम को रद्द करने के बाद मुख्यमंत्री योगी ने कहा था कि आने वाले 6 महीने में इस एग्जाम को फिर से करवाया जाएगा। उसके बाद से ही परीक्षार्थियों के मन में लगातार यह सवाल है कि आखिर दोबारा एग्जाम कब होगा।
तो अगर आपने उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती की परीक्षा दी थी तो परीक्षा रद्द होने की वजह से आपको भी दोबारा से एग्जाम देना होगा। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल परीक्षा कब होगी। इसलिए आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ कर सारी डिटेल प्राप्त कर सकते हैं।
Contents
UP Police Constable Exam Date
यूपी कांस्टेबल की परीक्षा रद्द कर दी गई थी जिसके बाद से यूपी के सीएम आदित्यनाथ ने यह ऐलान किया था कि परीक्षा दोबारा करवाई जाएगी। इसके लिए उन्होंने घोषणा करते वक्त कहा था कि आने वाले 6 महीने के अंदर यूपी पुलिस कांस्टेबल एग्जाम करवाया जाएगा।
ऐसे में अब आधिकारिक तौर पर इस एग्जाम की डेट को लेकर कोई भी सूचना नहीं आई है। इसलिए परीक्षा कौन सी तिथि को होगी इसके बारे में जानकारी उपलब्ध नहीं है। तो इसलिए अभी परीक्षार्थियों को चाहिए कि वे ऑफिशल नोटिफिकेशन के जारी होने की प्रतीक्षा करें। दरअसल इस बारे में उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड शीघ्र ही अधिसूचना जारी करने वाला है।
यूपी पुलिस कांस्टेबल एग्जाम क्यों हुआ रद्द
उत्तर प्रदेश में पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा का आयोजन 17 और 18 फरवरी को हो गया था। जिसमें 60244 के लगभग पदों के लिए लाखों युवाओं ने परीक्षा दी थी। परंतु समस्या उस वक्त हुई जब यूपी पुलिस कांस्टेबल एग्जाम के पेपर लीक होने की बातें सामने आई। तो इसके बाद यूपी के मुख्यमंत्री ने परीक्षा को कैंसिल करके दोबारा से करवाने का ऐलान किया था। तो पेपर लीक होने से सभी परीक्षार्थियों पर असर पड़ा है और अगर यह बात सामने नहीं आती तो जो योग्य उम्मीदवार हैं वे पीछे रह जाते।
यूपी पुलिस कांस्टेबल एग्जाम के लिए चयन प्रक्रिया
हाल ही में यूपी पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा को रिजेक्ट करके यूपी सरकार ने इस परीक्षा का आयोजन दोबारा करवाए जाने की घोषणा की है। ऐसे में जो परीक्षार्थी इस परीक्षा का हिस्सा बनने वाले हैं तो उन्हें चाहिए कि वे परीक्षा की तैयारी अच्छे से करतें रहें। ऐसे में आपको चयन प्रक्रिया के बारे में भी अच्छे से पता होना चाहिए।
यहां जानकारी के लिए बता दें कि इस परीक्षा को 4 चरणों में करवाया जाता है। इसके अंतर्गत जो पहला चरण होता है उसमें लिखित परीक्षा होती है जिसमें उम्मीदवारों को बहुविकल्पीय प्रश्नों को हल करना होता है। इस परीक्षा के जरिए से परीक्षार्थी की मानसिक क्षमता और साथ में तर्क क्षमता को आंका जाता है।
उसके बाद फिर लिखित परीक्षा के सफल उम्मीदवारों को शारीरिक मानक परीक्षण यानी पीएसटी के लिए बुलाया जाता है। यहां पर उम्मीदवारों का ऊंचाई, वजन और छाती का माप लिया जाता है और यदि वे निर्धारित किए गए शारीरिक मानदंडों के अनुसार नहीं होता तो उन्हें फिर आगे के चरण में नहीं भेजा जाता।
इस प्रकार से उसके बाद फिर शारीरिक दक्षता परीक्षण के लिए चुने गए उम्मीदवारों को बुलाया जाता है। इसके अंतर्गत सभी परीक्षार्थियों को कुछ शारीरिक गतिविधियां करनी होती हैं। अब सबसे अंत में यानी चौथे चरण में दस्तावेज सत्यापन के लिए सिलेक्ट किए गए परीक्षार्थियों को बुलाया जाता है। दस्तावेजों में अभ्यर्थियों को अपने साथ अपने सारे शैक्षिक प्रमाण पत्र, पहचान पत्र और साथ में आयु प्रमाण पत्र का वेरिफिकेशन करवाना होता है।
यूपी पुलिस कांस्टेबल एग्जाम डेट चेक कैसे करें?
संभावना है कि यूपी पुलिस कांस्टेबल एग्जाम डेट जल्द ही जारी हो जाएगी। आधिकारिक तौर पर जब परीक्षा की तिथि घोषित कर दी जाएगी तो उसके बाद आप इसे देख सकते हैं :-
- सर्वप्रथम आप आधिकारिक वेबसाइट यानी उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड को ओपन कर लीजिए।
- इसके पश्चात आपको मुख्य पेज पर ही यूपी पुलिस कांस्टेबल न्यू एग्जाम डेट से संबंधित एक अधिसूचना का लिंक दिखाई देगा आप उस पर क्लिक कर दीजिए।
- अब आपके समक्ष यूपी पुलिस कांस्टेबल न्यू एग्जाम डेट की पूरी डिटेल खुलकर आ जाएगी।
- आप अब इस जारी डेट को आसानी के साथ चेक कर सकते हैं और यह जान सकते हैं कि आपका एग्जाम आने वाली कौन सी डेट को होने वाला है।
यूपी पुलिस कांस्टेबल एग्जाम डेट को लेकर इन दिनों काफी चर्चा चल रही है। दरअसल जब से परीक्षा रद्द हुई है उसके बाद से ही परीक्षार्थी न्यू डेट को लेकर जानकारी हासिल करना चाहते हैं। परंतु अभी तक इस परीक्षा से संबंधित कोई भी आधिकारिक नोटिस जारी नहीं किया गया है। वैसे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने ऐलान किया था कि 6 महीने के अंदर इस परीक्षा का आयोजन एक बार फिर से करवाया जाएगा। ऐसे में सभी परीक्षार्थियों को आधिकारिक सूचना के आने का इंतजार करना चाहिए।